कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म – WB Krishak Bandhu Yojana Apply Online

कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म, WB Krishak Bandhu Yojana Apply Online, मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना रजिस्ट्रेशन , Mukhyamantri Krishak Bandhu Yoana Application Form, Krishak Bandhu Yojana Online Apply, Krishak Bandhu Yojana List, Krishak Bandhu Yoana Beneficiary List Check,WB Krishak Bandhu Status Check Online,

कृषक बंधू योजना :- बंगाल सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए दीपावली के शुभ अवसर पर बड़ा तौहफा पेश किया है कृषक बंधू योजना के अंतर्गत किसानों को पहले 5,000 रुपया की आर्थिक मद्दद दी जाती ठी उसकों बढाकर सरकार ने 10,000 रुपया कर दिया है आज से प्रदेश के हर किसान को 5,000 की बजाय 10,000 रूपये DBT के माध्यम से 10,000 रूपये भेजे जाएँगे जिससे किसानों की आर्थिक समस्या में सुधार होगा ममता सरकार ने Krishak Bandhu Yojana को दुबारा से प्रदेश में लोंच किया है इस योअना के तहत प्रदेश के छोटे और लघु किसानों को भी 4,000 रुपया की मदद देने का प्रस्ताव पास किया है इससे किसानों की खुशियों का आज ठिकाना नही है लेकिन इसके लिए किसानों को कृषक बंधू योजना की वेबसाइट से ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने होने इसके बारे में आज इस आर्टिकल में बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म - WB Krishak Bandhu Yojana Apply Online
कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म – WB Krishak Bandhu Yojana Apply Online

कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म

Krishak Bandhu Yojana Apply Online – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के किसानों के लिए दीपावली के इस पावन त्यौहार पर अब तक का सबसे बड़ा तौहफा पेश किया है जिसे जानकर किसानों की खुशियों का आज कोई ठिकाना नही होगा राज्य सरकार ने कहा है की west bangal के जितने भी किसानों ने कृषक बंधू योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म को भरा है उन सभी किसानों को आज से 5,000 की जगह 10,000 रुपया की राशी आर्थिक सहायता के रूप में दी एगी जिससे किसान अपनी खेती करने के नए आधुनिक तकनिकी यंत्र खरीदने एवं उत्तम किश्म के बिज की खरीद करने में मदद करेगा और जिन किसानों ने krishak bandhu yojana registration नही किया है आज वे किसान निचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म को भर सकतें है |

WB Krishak Bandhu Yojana Apply Online

आपको बता दें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है की कृषक बंधू योजना का लाभ प्रदेश के छोटे और लघु तथा बड़े सभी किसानों को दिया जाएगा लेकिन कुछ आवश्यक शर्तें भी लागु की है उसके अनुसार ही आपको Krishak Bandhu Yojana का लाभ दिया जाएगा आपको बता दें की इस योजना के अंतर्गत इन किसानों के पास 1 हेक्टेयर या उससे अधिक कृषि भूमि है उन किसानों को पहले सालाना 5,000 रुपया दिया जाता था उसे बढाकर आज से 10,000 रुपया वार्षिक कर दिया है और इन किसानों की भूमि 1 हेक्टेयर से कम है उन किसानों को आ से 4,000 रुपया दिए जाएँगे पहले छोटे किसानों को सालाना 2,000 रुपया ही दिए जाते थे इस बार प्रदेश के सभी किसानों की आर्थिक मदद राशी को दोगुना कर दिया है बाकि जिन किसानों ने Krishak Bandhu Yojana Registration नही करवाया है तो अभी भी आप इसके अंतर्गत ऑनलाइन apply कर सकतें है |

West Bengal Krishak Bandhu Yojana Beneficiary List

मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना की राज्य सरकार ने लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में प्रदेश के जिन लाभार्थी किसानों का नाम होगा उनको ही ममता सरकार की और से 10,000 रुपया की आर्थिक सहायता दी जाएगी और इस लिस्ट सूचि में आप नाम चेक ऑनलाइन मोबाइल से कर सकतें है आपको इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप Krishak Bandhu Yoana Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक कर जिलेवार लिस्ट को चेक कर सकतें है आपको बता दें मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना के तहत पहले राज्य सरकार किसानों को वर्षभर के 5,000 रुपया मदद के रूप में प्रदान करती ठी और इसी योजना के अंतर्गत किसानों को दुर्घटना बिमा के रूप में 1,00000 रुपया दिया जाता था लेकिन वर्ष 2022 की लेटेस्ट घोषणा के बाद अब किसान को सालाना 10,000 रुपया की मदद राशी और दुर्घटना बिमा के रूप में किसान परिवार को 2,00000 रुपया की सहायता राशी दी जाएगी लेकिन इसके लिए लाभार्थी किसान की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य होना अनिवार्य है |

W.B. Krishak Bandhu Yojana – Highlights

योजना का नाम पश्चिम बंगाल कृषक बंधू योजना आवेदन फॉर्म
योजना की शुरुआत अक्टूबर 2022
लाभार्थी प्रदेश के सभी किसान परिवार
उधेश्य राज्य के लघु और सीमांत किसान
शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
सहायता राशी 10,000 रुपया प्रति वर्ष
छोटे किसानों की राशी 4,000 रुपया
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
https://krishakbandhu.net/

मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना की पात्रता

  • आवेदक किसान पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • लाभार्थी किसान के पास स्वयं की कृषि भूमि होना जरुरी है |
  • 1 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को 4,000 रुपया मिलेंगे |
  • 1 हेक्टेयर या उससे अधिक कृषि भूमि वाले किसान को सालाना 10,000 रुपया की मदद राशी मिलेगी |
  • लाभार्थी किसान की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य होना अनिवार्य है |
  • आवेदक किसान कृषक बंधू योअना के अंतर्गत आवेदन किया हुआ होना चाहिए |

कृषक बंधू योजना के जरुरी दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

West Bengal Krishak Bandhu Yojana Benefits

  • कृषक बंधू योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसान वर्ग को दिया जाएगा |
  • इस योजना में आवेदक किसान को 2 चरणों में पैसे दिए जाएँगे |
  • west bengal krishak bandhu yojana के लिए राज्य सरकार ने 290 करोड़ रुपया का बजट किसानों को दिया है |
  • इस योजना के माध्यम से 9.78 लाख किसानों को आर्थिक सहायता राशी का लाभ दिया जाएगा |
  • 5,000 रुपया किसान को खरीफ फसल के समय और 5,000 रूपये की राशी रबी की फसल के समय उपलब्ध करवाए जाएँगे |
  • Krishak Bandhu Yojana का पैसा उन्ही किसानों को दिया जाएगा जो किसान Krishak Bnadhu Yojana में ऑनलाइन apply करता है |
  • राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत october 2022 से पहले सालाना 5,000 रुपया प्रदान करती ठी लेकिन इसे अब बढाकर 10,000 रुपया कर दिया है |
  • जो छोटे किसान है जिनके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि है उनको 4,000 रुपया वार्षिक सहायता राशी दी जाएगी |
  • आपको बता दें कृषक बंधू योजना में किसानों को आर्थिक मदद के साथ-साथ 2 लाख रुपया की दुर्घटना बिमा कवर भी दिया जाएगा |
  • जिन किसानों ने मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना में आवेदन किया है उनकी लिस्ट को आरी किया है उस लिस्ट में नाम होगा उन किसानों को 10,000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी |

कृषक बंधू योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

पश्चिम बंगाल के सभी किसान परिवार जिन्होंने कृषक बंधू योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करवाया है और वे अभी नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा चलिए शुरू करते है |

  • सबसे पहले आवेदक किसान को Krishak Bandhu Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको योजना से जुड़े कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको new register के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म पेज मिलेगा जिसमे आपको लाभार्थी किसान की डिटेल्स ऐसे किसान का नाम , पता , मोबाइल नंबर , आधार नंबर , बैंक डिटेल्स , जमीन समन्धि अन्कारी आदि को भरना होगा |
  • ये सब कार्य करने के पश्चात् आपको सभी पूछे गए दस्तावेजों को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा |
  • अब आपके डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन upload हो जाए उसके पश्चात् आपको निचे स्क्रॉल कर submit बटन पर क्लिक कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा |

कृषक बंधू योजना लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले आपको बता दें प्रदेश के सभी किसान इन्होने Mukhyamantri Krishak Bandhu Yojana के अंतर्गत जिन किसानों ने आवेदन फॉर्म भरा है उन्ही किसानों का नाम लिस्ट में दिया गया है वे ही किसान लिस्ट को देख सकतें है चलिए किस प्रकार कृषक बंधू योअना ली लिस्ट चेक कर सकतें है |

कृषक बंधू योजना लिस्ट कैसे देखें?
कृषक बंधू योजना लिस्ट कैसे देखें?
  • आप ऐसे ही वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिलेवार लिस्ट ओपन होगी |
कृषक बंधू योजना लिस्ट कैसे देखें?
  • इसमें से आपको अपना जिला को सेलेक्ट करना है |
  • इले को सेलेक्ट करने के पश्चात् आपके सामने उस जिले की सभी तहसीलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • इसमें से आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना है |
  • इसके पश्चात् आपको तहसील में से ग्राम पंचायत को चुनना होगा |
  • और आपके सामने आपके ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकतें है |

मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना से जुड़े प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . कृषक बंधू योजना क्या है?

उत्तर – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रदेश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने की सरकारी योअना है इसके तहत गरीब किसानों को वितीय सहायता राशी प्रदान की जाती है |

प्रश्न 2 . मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना में कितनी मदद राशी दी जाती है?

उत्तर – इस योजना के अंतर्गत पहले 5,000 रुपया सालाना दिए जाते थे लेकिन अभी सरकार ने इस योअना में बदलाव कर 10,000 रुपया की मदद राशी देने का पस्ताव किया है |

प्रश्न 3 . west bengal कृषक बंधू योजना कब शुरू की गई?

उत्तर – ममता सरकार ने इसकी शुरुआत वैसे अगस्त 2021 में की ठी लेकिन अभी इस योजना में नया बदलाव october 2022 में किया है इसके बाद से किसानों की मदद राशी को दोगुना कर दिया है |

प्रश्न 4 . कृषक बंधू योजना में छोटे किसानों को कितनी सहायता राशी मिलेगी?

उत्तर – राज्य सरकार ने जों छोटे किसान जिनकी कृषि भूमि 1 हेक्टेयर से कम है उनको 4,000 रुपया देने का निश्चय किया है |

प्रश्न 5 . कृषक बंधू योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर – आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://krishakbandhu.net/ पर जाना होगा वहीँ से आप इसका पंजीकरण करवा सकतें है |

प्रश्न 6 . मुख्यमंत्री कृषक बंधू योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

उत्तर – आपको लिस्ट चेक करने के लिए भी वेबसाइट लिंक https://krishakbandhu.net/ पर जाना होगा वहां से आप beneficiary list को चेक कर सकतें है |