Kisan Credit Card 2023 – किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए

Kisan Credit Card :- ( किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए ) भारत सरकार द्वारा देश के सभी किसानों की आर्थिक परेशानियों को कम करने एवं उनके हितार्थ के लिय ही केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है किसान भाइयों आज आप सभी जानते है की किसान को पैसों की कितनी जरूरत होती है किसान जब से अपने खेतों की बिजाई , जुताई , फसलों को कीटनाशकों से बचाव करने में एवं अन्य साड़ी कई परेशानियाँ होती है उनको दूर करने में किसान को पैसों की खास जरूरत होती है |

ऐसे में भारत सरकार ने Kisan Credit Card Yojana 2023 को शुरू किया है इस credit card के माध्यम से किसान अपनी कृषि भूमि पर बैंक द्वारा बिलकुल कम ब्याज दर पर केसीसी लोन ले सकता है | इसी वास्ते सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को लोंच किया है आज के इस आर्टिकल में आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए , किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे , कार्ड बनाने के आवश्यक दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड कहाँ पर बनाया जाएगा इन सभी तथ्यों पर विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए : Kisan Credit Card Apply Online , kcc benefits
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए : Kisan Credit Card Apply Online

how to apply for kisan credit card in 2023

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए : Kisan Credit Card Apply Online , kcc benefits, Kisan Credit Card Yojana 2023 , kisan credit card kaise banaye , kisan credit card ke fayde , kisan credit card apply , kisan credit card online apply , How to Apply For kcc , how to apply for kisan credit card in 2023, benefits of kisan credit card in 2023, किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे , Kisan Credit Card Apply Online Kaise Kare , किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा, ऑनलाइन केसीसी कार्ड कैसे बनाए,

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए

देश का कोई भी किसान इस Kisan Credit Card को बना सकतें है क्योकि केंद्र सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि करने के लिय ही इस कार्ड को लोंच किया है इसके माध्यम से किसान को KCC Loan मिल जाता है और दूसरी बात है की किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर किसान लोन लेता है तो उस किसान को मात्र 4 % ब्याज की दर पर लोन मिल जाएगा आज मोदी सरकार चाहती है की देश के सभी किसानों के पास कृषि करने के नए आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध हो और साथ में किसानों के खेतों में कृषि सिंचाई उपकरण मौजूद हो इसके लिय किसान को पैसों की आवश्यकता होती है बिना पैसों के माध्यम से इन सभी औजारों की पूर्ति करना संभव नही है ऐसे में किसान अपनी कृषि भूमि पर बैंक द्वारा kcc loan ले सकतें है |

( KCC ) किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए

भारतीय रिजर्व बैंक की और से देश के सभी राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू कर रखा है किसान किसी भी बैंक शाखा में जाकर इस Kisan Credit Card 2023 को बना सकतें है ध्यान रहें किसान भाइयों किसान क्रेडिट कार्ड भारत की उन बैंकों में बनाया जाता है जो बैंक केसीसी लोन प्रदान करती है उन सभी बैंक से आप कार्ड को बना सकतें है एकबार जब आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाएगा उसके बाद आपको आपकी कृषि भूमि के आधार पर बैंक द्वारा लोन मिलना शुरू हो जाएगा जिसके जरीय किसान अपनी खेतों की जो जरूरतमंद सामान है उसकी आपूर्ति कर पाएगा |

KCC Card Kaise Banaye

दूसरी बात है की जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सभी किश्तों का लाभ लेता है उन सभी को kcc loan लेने में बहुत ज्यादा आसानी है क्योकि किसान सम्मान निधि धारकों को केसीसी लोन लेने के लिय ऑफिसियल वेबसाइट से Kisan Credit Card Aavedan form को डाउनलोड करना है उसमे किसान की इनफार्मेशन भरनी होती है और बैंक में जमा करवा देना है और आपको लोन मिल जाएगा |

Kisan Credit Card Kaise Banaye ( बैंक के द्वारा )

किसान भाइयों आप इस किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक द्वारा भी बना सकतें है जिसके लिय आप सभी को निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका Kisan Credit Card डाक द्वारा आपके एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा |

  • सबसे पहले आपको बैंक सेलेक्ट करना होगा और उस बैंक में आपको bank account खुलवाना होगा |
  • खता खुलवाने के बाद आपको बैंक मेनेजर अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के बारे में इनफार्मेशन लेनी होगी |
  • क्योकि उसके पश्चात् आपको किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को लेना होगा |
  • इस फॉर्म में किसान लाभार्थी की डिटेल्स जैसे किसान का नाम , भूमि का आकार , एड्रेस , आधार नंबर , बैंक अकाउंट डिटेल्स और अन्य कई सारी डिटेल्स को भरना होता है |
  • इसके पश्चात् पूछे गए सभी दस्तावेजों की एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना होगा |
  • इस फॉर्म को आप बैंक अधिकारी को जमा करवा देना है |
  • इसके बाद आपके फॉर्म की बैंक अधिकारीयों द्वारा अगले 15 से 20 दिनों के अंदर जाँच की जाएगी |
  • फॉर्म में भरी गई जानकारी अगर बिलकुल सही होगी तो आपके Kisan Credit Card 2022को डाक विभाग द्वारा फॉर्म में भरे गए एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा |
  • इस किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर आप केसीसी लोन लेंगे तो आपको केवल 4 % ब्याज की दर ही देनी होगी और साथ में आप समय पर किश्तों का या फिर ब्याज की चुकता करेंगे तो मोदी सरकार 25 % से 35 % की ब्याज में सब्सिडी भी प्रदान करेगी |

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • किसानों को खेती करने के नए आधुनिक कृषि उपकरण की खरीद करने में आसानी होगी |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप सभी को 1,50,000 से 3,00000 रुपया तक का लोन बिलकुल कम ब्याज दर पर मिल जाएगा |
  • जिन किसानों ने Kisan Credit Card के मध्यम से केसीसी लोन लिया है उनको केवल 4 % ब्याज दर पर केसीसी को चुकाना होगा |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप सभी किसान भाइयों को बिना गारंटर के लोन मिल जाएगा और णा ही किसी प्रकार का अतिरक्त चार्ज देना पड़ेगा |
  • केंद्र सरकार किसान की भूमि के आधार पर जितना लोन मिलता है उससे 60 % लोन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ज्यादा मिल पता है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के जरीय अन्य लोन की प्राप्ति भी कर सकतें है जैसे पशुपालन लोन आप Kisan Credit Card से ले सकतें है |
  • आप dairy loan योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड से ले सकतें है |
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आप Kisan Credit Card से ले सकतें है |
  • इस प्रकार कई सारे फायदे किसान को मिल सकतें है |

कौनसे किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा

  • जिन किसानों के पास कृषि करने योग्य जमीन हो उनको Kisan Credit Card मिल सकता है |
  • लाभार्थी किसान की आयु सीमा कम से कम 18 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • किसान पहले से ही कर्जदार नही होना चाहिए |
  • खासकर जो किसान अपना जीवन यापन केवल खेती के माध्यम से करते है या निर्भर रहते है उनको सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान करेगी |
  • आवेदक किसान भारत देश का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • आवेदक किसान जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक में बैंक अकाउंट होना जरुरी है |

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई एड्रेस प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि के दस्तावेज
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Kisan Credit Card Apply Online Kaise Kare

भारत देश के सभी लाभार्थियों से निवेदन है की अगर आप Kisan Credit Card को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो |

  • सर्वप्रथम आप किसान भाइयों आप जिस बैंक शाखा से लोन लेना चाहते है उसी बैंक शाखा ब्रांच की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाए |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको योजना new register के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके पश्चात् आपके सामने फॉर्म पेज ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में लाभार्थी किसान की डिटेल्स को भें है |
  • और ऑनलाइन दस्तावेजों को अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपके फॉर्म को अगले 30 दिनों के लिय रिव्यू पर रखा जाएगा और उसके पश्चात् आपके घर पर पंहुचा दिया जाएगा |

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है तो उसके पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना जरुरी है तभी आप Kisan Credit Card को बनवा सकतें है |

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र कैसे भरें?

इस बहुमूल्य किसान क्रेडिट कार्ड के फॉर्म को आवेदन करने के लिय आपको बैंक में जाना होगा जहाँ पर आपने बैंक अकाउंट खुलवा रखा है वहां से ही आप किसान क्रेडिट कार्ड को बना सकतें है वहां पर आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा |