किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे : kisan credit card benefits in hindi

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे : kisan credit card benefits in hindi, kcc card benefits, benefits of kcc card, kisan credit catd ke fayde, kisan credit card ke labh, kcc card 2022, benefits kcc loan, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ ,

Kisan Credit Card Details :- आज भारत सरकार की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर मात्र 4 % ब्याज की दर से किसानों को 3 लाख रुपया तक का लोन दे रही है अब कोई भी किसान को Kisan Credit Card के माध्यम से kcc loan लेना है तो सबसे पहले आप किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाये उसके पश्चात् आपके नजदीक में जो भी बैंक शाखा है वहां से आप 3 लाख रुपया तक का लोन बिना किसी गारंटर के ले सकतें है और सबसे अच्छी बात है की अगर आप इस लोन को अगले 5 वर्ष के समय में सही समय पर क़िस्त और मूल राशि को जमा करवाते है तो फिर आपको भारत सरकार की और से आपको उस ब्याज दर में 2 % की विशेष छुट भी प्रदान करती है चलिय जानते है की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये , kisan credit card benefits , क्रेडिट कार्ड बनाने के जरुरी दस्तावेज और कहाँ पर आवेदन किया जाएगा इसकी जानकारी जानते है |

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे : kisan credit card benefits in hindi
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे : kisan credit card benefits in hindi

kisan credit card benefits

भारत सरकार देश के किसानों के हित के लिय अनेक सारी योजनाओं को शुरू कर रखा है उनमे से एक योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना है इस kisan credit card yojana के माध्यम से देश के जरूरतमंद किसानों को बिलकुल कम ब्याज की दर पर kcc लोन दिया जाता है ताकि किसान अपने खेतों की अच्छी तरह से देखभाल कर ज्यादा पैदावार ले सके आपको बता देते है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना को kcc yojana भी कहा जाता है इसका बेनेफिट्स देश के सभी राज्यों के किसान परिवार उठा सकतें है इसके लिय किसान के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना अनिवार्य है |

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन

किसान भाइयों आपको बता देतें है की kisan credit card को बनवाना बहुत ही आसान है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के किसान है तो इसका आवेदन ग्रामीण बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा वहीँ अगर आप शहरी क्षेत्र के किसान है तो फिर आपको शहरी बैंक शाखा में जाकर इसका आवेदन करना होगा वाही से ही आपको किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म मिलेगा उसे भरना होता है लेकिन इसके लिय आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इनके बिना नही बनेगा kisan credit card तो सबसे पहले आप इन दस्तावेजों को बनवाये |

केसीसी के जरिये ले सकतें है इतना लोन

kcc किसान धारकों को भारत सरकार की और से 300000 रुपया तक का लोन मिलता है जिसमे से 1,60,00 रुपया का लोन बिना गारंटर के मिल जाएगा वाही अगर आप 3,00000 लाख रुपया का लोन लेना चाहते है तो फिर आपको गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी आज केंद्र सरकार किसानों की आय में सुधार करने एवं किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण की खरीद करवाने के लिय देश में Kisan Credit Card को शुरू किया है इस कार्ड के माध्यम से ओ किसान केसीसी लोया लेगा उनको महज 4 % ब्याज की दर पर अगले 5 सालों के लिय लोया मिल जाएगा |

आपको बता दें की अगर आप केंद्र सरकार की इस kisan credit card yojana के अंतर्गत kcc loan लेते है और आप पहले 5 सालों के लिय बैंक के साथ सही समय पर ब्याज एवं मूल राशि का भुगतान करते है तो फिर केंद्र सरकार किसानों को 2 % की आर्थिक subsidy भी प्रदान करती है |

kcc loan से ये फायदा मिलता है

किसान क्रेडिट कार्ड के जरीय जो किसान धारक kcc loan लेता है उनको काफी ज्यादा फायदा होता है ये तो आप सभी किसान भाई जानते है की आमतौर पर अगर आप किसी प्रकार का लोन लेते है तो उसकी ब्याज दर 8 से 10 % होती है और किस्तों का समय भी किसान को बिलकुल कम मिलता है यानि आपको 10 % ब्याज की दर से हर मही किस्तों का भुगता करना पड़ता है लेकिन अगर आप Kisan Credit Card के जरीय kcc loan लेते है तो आपको 4 % ब्याज दर ही देनी पड़ती है और किसान का लेन-देन बैंक के साथ अच्छा रहेगा तो उस किसान को 2 % की ब्याज से फिर से छुट दी आती है सामान्य बैंक लोन लेने के लिय आपको गारंटर की आवश्यकता पड़ती है लेकिन kisan credit card loan के अंतर्गत आपको 1,60,000 रुपया तक किसी भी गारंटर की आवश्यकता नही पड़ती है |

केसीसी लोन लेने के लिय चाहिए ये डाक्यूमेंट्स

  • किसान के जमीन के कागजात
  • लाभार्थी का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • राशन कार्ड ( Ration Card )
  • बैंक खाता ( Bank Account )
  • पैन कार्ड ( pen Card )
  • पहचान पत्र ( Votar ID Card )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो ( Passport Size Photo )

कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिय आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिय आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है अब चलिए जानते है की आवेदन किस प्रकार होगा |

  • सर्वप्रथम आवेदक किसान को https://pmkisan.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा |
  • आप ऐसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने योजना वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर kisan credit card लोन योजना से समन्धित इनफार्मेशन बताई गई है उनको पढ़ें |
  • इसके बाद आपको new register के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने फॉर्म पेज खुल जाएगा |
  • इस आवेदन फॉर्म ए लाभार्थी आवेदक किसान की डिटेल्स को भरना होता है |
  • डिटेल्स भरने के पश्चात् आपको पूछे गए सभी दस्तावेजों को एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना है |
  • इसके बाद फॉर्म के ऊपर में लाभार्थी किसान की पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपकाना है |
  • अब आप इस फॉर्म को बैंक मेनेजर अधिकारी को जमा करवा देना है |
  • फॉर्म आवेदन करने के 30 दिन बाद आप बैंक शाखा में जाकार kisan credit card को ले सकतें है या फिर डाक विभाग से ऑनलाइन मंगवा सकतें है |