Kalia Yojana Odisha Avedan Form 2023 – किसानों को मिलेंगे 25,000 रुपया

Kalia Yojana Avedan Form :- ( कालिया योजना आवेदन फॉर्म ) जैसा की किसान भाइयों आप सभी जानते है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आय को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिय अपने स्तर पर काफी सारी नै योजनाओं का आगाज करती रहती है ऐसी योजना कालिया योजना 2023 है इस योजना का आगाज उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है इस योजना के अंतर्गत राज्य के जो किसान 40 वर्षों से लगातार खेती करते है उन किसान परिवारों को राज्य सरकार हर महीने 2000- 2000 रुपया की किश्ते सीधे बैंक खाते में ट्रान्सफर करेगी यानि अब आपको Kalia Yojana 2023 के माध्यम से आप सभी किसान भाइयों को सालाना 25,000 रू के लगभग की आर्थिक धन राशि मिलेगी |

प्रदेश के जो किसान कालिया योजना आवेदन फॉर्म को भरना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में आपको उड़ीसा कालिया योजना आवेदन फॉर्म , दस्तावेज , रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और योजना के क्या-क्या बेनेफिट्स है इन सभी जरुरी तथ्यों पर विचार करेंगे तो आप बने रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Kalia Yojana Odisha Avedan Form 2023 - किसानों को मिलेंगे 25,000 रुपया
Kalia Yojana Avedan Form

What is Kalia Yojana

कालिया योजना आवेदन फॉर्म 2023 , कालिया योजना उड़ीसा 2023, What is Kalia Yojana, Kalia Yojana Registration, Kalia Yojana Avedan Form, Kalia Yojana List, Kalia Yojana Application Form , Kalia Yojana Download Form, Kaliya Yojana benefits, Benefits of Kalia Yojana, कालिया योजना क्या है , कालिया योजना के फायदे,

कालिया योजना आवेदन फॉर्म 2023

उड़ीसा सरकार ने किसानों की छोटी-छोटी जरूरतें जैसे किसानों के खेतों की सिंचाई , उर्वरकता , कीटनाशक दवाई , अन्य प्रकार की जो भी कृषि करने की जरुर्त्मंदी सामान है उनकी आपूर्ति के लिय कालिया योजना उड़ीसा 2023 को लोंच किया है इस योजना में राज्य सरकार उस प्रत्येक किसान को सालाना 25,000 रुपया की नगद राशि वहन करेगी जो किसान 40 साल से लगातार खेती करते है इसके आलावा जिन किसानों के पास कृषि करने योग्य भूमि उपलब्ध नही है उन किसानों को पशुपालन के लिय सरकार सालाना 12,500 रुपया की नगद राशि वितरण करेगी और इसके आलावा जिन किसानों की आयु 55 साल से ज्यादा हो गई है |

उन किसानों को 10,000 रुपया की नगद राशि सरकार सालभर में वितरण करेगी यानि कुल मिलाकर राज्य सरकार का लक्ष्य है की प्रत्येक किसान की आय में वृद्धि करना एवं उनकी आय करने के नए आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता करवाना है आप इस उड़ीसा सरकारी योजना का लाभ उठा सकतें है लेकिन इसके लिय आप सभी किसान भाइयों को ऑफिसियल वेबसाइट से Kalia Yojana Registration Form को भरना होगा |

Kalia Yojana Registration Kaise Kare

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जो किसान भाई इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे csc portal या फिर जन सेवा केंद्र से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है लेकिन किसान भाइयों अगर आप पढ़े-लिखे है तो फिर आप घर बैठे मोबाइल फोन से भी इसका आवेदन फॉर्म भर सकतें है इसके लिय आप सभी किसान भाइयों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से किसान new register कर सकतें है आपको बता दें किसान भाइयों उड़ीसा कालिया योजना 2023 का आवेदन फॉर्म वाही किसान कर सकतें है जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है और वे केवल कृषि पर ही निर्भर रहते है उन किसानों के लिय राज्य सरकार ने कालिया योजना का लाभ दिया जाएगा |

किसानों को मिलेंगे 25,000 की सहायता राशि

जो किसान अपने परिवार का पालन – पोषण केवल कृषि के माध्यम से करते है यानि जो किसान लगातार पिछले 40 वर्षो से लगातार खेती करते है उन सभी किसानों को उड़ीसा सरकार हर महीने 2000-2000 रुपया की किश्ते हर महीने बैंक खाते में ट्रान्सफर करेगी यानि अब आपको खेती करने के लिय साल भर में 25,000 के आस-पास नगद राशि सरकार की और से दी जाएगी वाही अगर जिन किसानों के पास कृषि करने योग्य भूमि नही है उन किसानों को पशुपालन के लिय 12,500 रुपया दिए जाएँगे और जो किसान गरीब परिबार 55 साल की आयु से अधिक है और वे किसी आनुवाशिंकी बीमारी से झुझ रहें है उन किसानों को राज्य सरकार 10,000 रुपया की नगद राशि हर साल खाते में जारी करेगी |

https://kalia.odisha.gov.in/index1.html

कालिया योजना के फायदे | Benefits of Kalia Yojana

  • जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार से है उन सभी किसानों को कालिया योजना उड़ीसा का लाभ दिया जाएगा |
  • खासकर उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जो किसान लघु-सीमांत किसान जिनके पास कृषि केवल 2 हेक्टेयर से 5 हेक्टेयर की कृषि भिमी है |
  • राज्य सरकार जो किसान 40 वर्षों से लगातार खेती करते है उन सभी किसानों को प्रति महीने 2000-2000 रुपया की किश्ते किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी |
  • यानि अब किसान को सालाना 25,000 तक की नगद राशि किश्तों में सरकार की और से मिलेगी |
  • जो किसान भूमिहीन है यानि प्रयाप्त भूमि नही है उन किसानों को पशुपालन विभाग में कार्य करने के लिय सालाना 12,500 रुपया दिए जाएँगे |
  • राज्य के बूढ़े-बुजुर्ग किसान जिनकी आयु 55 साल से अधिक है और वे किसी खतरनाक बीमारी से झुझ रहें है उन किसानों को प्रदेश सरकार 10,000 रुपया सालाना मदद राशि वहन करेगी |
  • इसके आलावा राज्य सरकार उस किसान को 2,00000 रुपया की दुर्घटना बिमा पोलिसी भी प्रदान करेगी |
  • कालिया योजना 2023 के अंतर्गत जो किसान हर महीने 6 रुपया का शुल्क जमा करवाएगा उस किसान को 2,00000 रुपया का मृत्यु घटना पर सहायता राशि मिलेगी |

आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • भूमि के कागजात
  • बैंक अकोचुंत नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

कालिया योजना की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी किसान उड़ीसा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • किसान की आयु 18 साल से अधिक होना चाहिए |
  • सरकार राज्य के लघु-सीमांत किसानों को कालिया योजना का लाभ प्रदान करेगी |
  • किसान की भूमि 2 हेक्टेयर से अधिक नही होनी चाहिए |
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर कार्यरत नही होना चाहिए |

Kalia Yojana Aavedan Form Kaise Bhare

प्रदेश के आवेदक किसान इस कालिया योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आप निचे दिए गए सभी साधारण स्टेप्स को फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम आप कृषि विभाग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • आप जैसे ही वेबसाइट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने योजना का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • इस फॉर्म में आपको किसान की डिटेल्स को भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के पश्चात् आप सभी डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटेच करना है और फॉर्म को जिला कार्यलय ऑफिस में जमा करवा सकतें है |

दूसरा तरीका :-

  • आप कालिया योजना का फॉर्म आप मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकतें है |
  • इसके लिय आप अपने मोबाइल में ऑफिसियल वेबसाइट लिंक को ओपन करना है |
  • इसके बाद आप इसमें new register के option पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इस फॉर्म में किसान का नाम , एड्रेस , बैंक डिटेल्स आदि को भरना होगा |
  • इसके साथ-साथ पूछे गए दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करना होगा |
  • और निचे submit बटन पर क्लिक करना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |

कालिया योजना न्यू लिस्ट कैसे देखें

कालिया योजना आवेदन फॉर्म
कालिया योजना आवेदन फॉर्म

जिन किसानों को सरकार की और से 2000-2000 रुपया की किश्ते मिलती है उनकी लिस्ट भी राज्य सरकार ने जारी की है आप अपना नाम kalia yojana list 2023 में नाम देख सकतें है इस लिस्ट सूची में जिन किसानों का नाम होगा उन्ही किसानों को राज्य सरकार की और से कालिया योजना की सहायता राशि मिलेगी कालिया योजना लिस्ट सूची में नया नाम जुडवाने के लिय आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा उसके बाद अगले 30 दिनों में आपका नाम भी Kalia Yojana List Suchi 2023 में जुड़ जाएगा और योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा |

1 thought on “Kalia Yojana Odisha Avedan Form 2023 – किसानों को मिलेंगे 25,000 रुपया”

Comments are closed.