job card bank account link in hindi ( जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जोड़ें ) :- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना ( मनरेगा ) में काम करने वाले सभी श्रमिक मजदुर परिवारों का बैंक अकाउंट नरेगा जॉब कार्ड से लिंक होना बहुत ही जरुरी है आप सभी जानते है की गरीब मजदूरों के साथ किस प्रकार धोखेबाजी करते है लोगो के पैसे मजदूरों तक पहुंचते ही नही है बिचोलिय बीच में ही पैसों को खा जाते है इनसे बचने का एक ही उपाय है की आप अपने जॉब कार्ड से बैंक खाता जुडवाए ताकि आपने इतने दिन मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य किया है |

जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जोड़ें
उस कार्य का वेतन सीधा आपके बैंक खाते में पहुँच जाए और मोदी सरकार ने निश्चय किया है की देश के सभी जॉब कार्ड मजदुर जो मनरेगा योजना के तहत कार्य करते है उन सभी का बैंक अकाउंट जॉब कार्ड से लिंक हो ( job card bank account link ) अगर आपका बैंक खाता जॉब कार्ड से जुड़ा हुआ नही है तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आसानी से जुड़ जाएगा job card se bank account link बय्हुत ही साधारण प्रोसेस से जुड़ जाता है |
जॉब कार्ड बैंक खाते से लिंक कैसे करवाए, जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जुड़ेगा , job card se bank account link kaise karvaye, job card bank account link in hindi, nrega job card se bank accoount connect, जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जोड़ें, Job Card se Bank Khata Kaise Jode , bank account job card se link, bank khata job card se kaise judvaye, bank account job card se kaise link kare, Job Card Me Khata Kaise Jode, जॉब कार्ड में खाता नंबर कैसे जोड़े, Manrega Me Account Kaise Jode, नरेगा जॉब कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े, NREGA Bank Account Link, NREGA Job Card se Bank Account Kaise Jode, नरेगा जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे जोड़े, जॉब कार्ड में खाता संख्या कैसे जोड़े, जॉब कार्ड में खाता कैसे जुडवाए, Job Card Bank Account link, नरेगा का पैसा कोनसे खाते में आया कैसे चेक करे, जॉब कार्ड लिंक अकाउंट
Job Card se Bank Khata Kaise Jode
नरेगा जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट जुडवाने से पहले आपको जॉब कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नही करवाने के क्या-क्या नुकसान हो सकतें है इसकी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है इसके आलावा जॉब कार्ड से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी लिंक होने उतने ही जरुरी है जितना बैंक अकाउंट इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे तभी आपको ऑनलाइन सभी डाक्यूमेंट्स अटेच होने कितने जरुरी है इसकी सपूर्ण जानकारी आपको समझ में आएगी इस आर्टिकल में आपको केवल job card se bank account kaise jude इसकी जानकारी बताएँगे और साथ में जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट किस प्रकार और कहाँ जुड़ेगा इसकी सम्पूर्ण प्रोसेस के बारे में चर्चा करेंगे |
नरेगा जॉब कार्ड बैंक खाते से नहीं जुडवाने के नुकसान
- मनरेगा योजना के तहत आप जितने दिन कार्य करेंगे उसके पैसों की डिटेल्स आपके पास नहो होगी जिससे आपको पता नही होगा की कितना पैसा नरेगा विभाग से मिलते है |
- आपकी नरेगा पेमेंट्स की डिटेल्स का ब्यौरा आपको नही मिलेगा |
- जॉब कार्ड के पैसा सीधे dbt के माध्यम से बैंक खाते में नही आएँगे जिसकी वजह से पैसा एजेंट के पास से लेना पड़ सकता है |
- सरकारी दफ्तरों में नरेगा पेमेंट्स के लिय चक्कर लगाने पड़ जाते है |
- गरीब मजदूरों का पैसा कई बार मिलते ही नही है लोग धोखेबाजी से गरीबों के पैसा खा जाते है |
जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जोड़ें
- अपना बैंक खाता जॉब कार्ड से जुडवाने के लिय आपको सबसे पहले ग्राम या फिर पंचायत समिति से जॉब कार्ड फॉर्म लेना होगा |
- नरेगा जॉब कार्ड बैंक अकाउंट के लिए फॉर्म को आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकतें है दोनों की प्रक्रिया एक समानहै |
- इसके पश्चात् आपको इस फॉर्म में जॉब कार्ड मुखिया की डिटेल्स ऐसे नाम , पता, मोबाइल नंबर , एड्रेस आदि को सही से भरना होगा |
- फॉर्म भरने के पश्चात् आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना होगा |
- फॉर्म प्रक्रिया और द्स्तावे पूर्ण होने के बाद आपको इस फॉर्म को ग्राम पंचायत मुख्यालय में जमा करवा देना है और जमा पर्ची को लेना है |
- अगले 30 दिनों में आपके जॉब कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा अब आ के बाद जैसे ही नरेगा जॉब कार्ड के अरिय आप काम करेंगे तो उसके पैसे सीधे आपके बैंक खाते में केंद्र सरकार द्वारा जारी किये जाएँगे |
- जॉब कार्ड आधार कार्ड से लिंक भी होना जरुरी है इसके लिय आपको next आर्टिकल में बताएँगे किस प्रकार आप जॉब कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवा सकतें है |
जॉब कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े 2023 | Job Card Me Khata Kaise Jode
भारत सरकार देश के जितने भी गांव के लोग हैं जो बेरोजगार है उनके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मनरेगा योजना के तहत है वर्ष भर में कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है इस रोजगार के माध्यम से प्रत्येक मनरेगा जॉब कार्ड कर्मचारी को प्रतिदिन के हिसाब से ₹220 दिए जाते हैं यानी सालाना 20,000 से 30,000 रुपए की कमाई के लिए रोजगार दिया जाता है यह योजना वर्ष 2005 से महात्मा गांधी मनरेगा योजना के नाम से शुरू की गई है इस योजना का पैसा सीधा जॉब कार्ड धारी के बैंक खाते में जारी किया जाता है |
इस जॉब कार्ड के माध्यम से दो से तीन हफ्ता तक लगातार अपने ही क्षेत्र में सार्वजनिक कार्य के लिए काम करना पड़ता है और 15 दिनों के कार्य करने के बाद कुल पैसे को अगले 10 दिनों में उसके लाभार्थी के बैंक खाते में जारी किया जाता है इस पैसे को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जॉब कार्ड से बैंक खाता जुड़वा ना होता है आज के इस आर्टिकल में आपको जॉब कार्ड में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े इसके बारे में पूरी जानकारी बताई जा रही है तो आप इन तरीकों को देखकर अपना बैंक खाता जॉब कार्ड में जुड़वा सकते हैं |
नरेगा जॉब कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े | Job Card Se Bank Account Kaise Jode
दोस्तों आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री जी के द्वारा सभी राज्यों में महात्मा गांधी मनरेगा योजना को चलाया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जॉब कार्ड धारी को सालाना 100 दिन का रोजगार कम से कम दिया जाता है इस जॉब कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिदिन के हिसाब से ₹220 की राशि दी जाती है यानी वर्षभर की बात करें तो करीबन 20000 से ₹30000 की राशि दी जाती है और इस राशि से छोटी-छोटी जरूरतें ग्रामीण लोगों की आसानी से पूर्ण हो जाती है लेकिन इस पैसे को आप ऑनलाइन अपने बैंक खाते में देख सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों को निकलवा भी सकते हैं |
इसके लिए आपको अपना जॉब कार्ड बैंक खाते से जुड़वाना होता है नरेगा जॉब कार्ड से बैंक खाता कैसे जोड़े इसके लिए आपको नजदीकी ई मित्र या फिर सीएससी पोर्टल की दुकान पर जाना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया है उनको लेकर आप वहां से नरेगा जॉब कार्ड से बैंक खाता आसानी से जुड़वा सकते हैं
जॉब कार्ड से बैंक खाता जुड़वाने का मुख्य उद्देश्य क्या है
केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य है प्रत्येक लाभार्थी को योजना का पूरा बेनिफिट दिया जाए और नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाना है इससे जो भ्रष्टाचार और करप्शन की वजह से सीधे साधारण लोगों के पैसे बिचौलिए खा जाते हैं उनसे बचाव होगा और नरेगा जॉब कार्ड का पैसा सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेगा क्योंकि आज देश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है गरीब एवं अनपढ़ लोगों से फर्जी तरीके से पैसे निकाले जा रहे हैं और कुछ कमीशन के तौर पर इन गरीब लोगों से लूटे जाते हैं |
Nrega Job Card me Khata Kaise Jode
ऐसी स्थिति में जॉब कार्ड से बैंक खाता जुड़वाने से आपका पैसा सीधा आपके बैंक खाते में जारी किया जाएगा और पैसा आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक बीसी शाखा या नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से निकलवा भी सकते हैं आप सभी जानते हैं मोदी सरकार भारत देश को कैशलेस इंडिया बनाने जा रहा है अब किसी भी व्यक्ति को जेब में पैसे रखने की आवश्यकता नहीं होगी सभी का पैसा ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट के द्वारा पूर्ण किया जाएगा अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं इसके लिए नरेगा जॉब कार्ड से बैंक खाता ऑनलाइन जुड़वा या जा रहा है |
नरेगा जॉब कार्ड में खाता जुडवाने की सम्पूर्ण जानकारी
सरकारी योजना का नाम | नरेगा जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें |
शुभारम्भ किया | प्रधान मंत्री जी द्वारा |
कब शुरू की गई | वर्ष 2005 |
उधेश्य | नरेगा कर्मचारियों का जॉब कार्ड बैंक अकाउंट से जुडवाना |
लाभार्थी | सभी नरेगा जॉब कार्ड मजदुर |
योजना का बेनिफिट | जॉब कार्ड का सम्पूर्ण पैसा सीधा लाभार्थी तक पहुचाना |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
जॉब कार्ड अपडेट | मार्च 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार द्वारा प्रसारित |
नरेगा जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होने के मुख्य फायदे
- जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होने के पश्चात आप नरेगा के पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं |
- बैंक अकाउंट जॉब कार्ड से लिंक होगा तो आप अपने पैसों को जरूरत के हिसाब से आसानी से बैंक द्वारा निकलवा सकते हैं |
- प्रधानमंत्री नरेगा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिदिन के हिसाब से ₹220 दिए जाते हैं वह पैसे संपूर्ण आपके बैंक खाते में आएंगे |
- जो लोग गरीब अनपढ़ लोगों से कमीशन के तौर पर पैसे नरेगा की ओर से नरेगा की ओर से दिए जाते हैं उन पर फर्जी तरीके से किए गए कार्य बंद किए जाएंगे |
- नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत जितने पैसे आपको सरकार द्वारा वितरण किए जाते हैं उतने संपूर्ण पैसे आपके बैंक खाते में आएंगे पैसे कम होने के चांस बिल्कुल नहीं होंगे कोई भी प्रकार का बीच में करप्शन नहीं होगा |
- नरेगा जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होने से आप ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अपने पैसों का लेनदेन कर सकते हैं |
- नरेगा की ओर से दी जाने वाली 100 दिन की रोजगार प्रक्रिया के माध्यम से जो पैसे आपको दिए जाते हैं उन पैसों को लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस या दफ्तर जाने की आवश्यकता सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी |
जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट जुडवाने हेतु पीडीऍफ़ फॉर्म
बैंक खाता जॉब कार्ड से जुडवाने के जरुरी दस्तावेज | nrega job card se khata kaise link kare
- जॉब कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट जॉब कार्ड से लिंक कैसे करवाए
नरेगा जॉब कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बैंक खाते से लिंक करवा सकतें है अब आपको सेलेक्ट करना है की आप ऑनलाइन जॉब कार्ड को बैंक खाते से लिंक करेंगे या ऑफलाइन हम आपको दोनों तरीकों को आर्टिकल में बताने वाले है |
नरेगा जॉब कार्ड जिल्लेवार लिस्ट सूचि 2023
जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे लिंक करें :-
- ऑनलाइन जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक करवाने के लिय आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx पर जाना होगा वहां से आपको जॉब कार्ड लिंक फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
- इस फॉर्म में लाभार्थी जॉब कार्ड के मुखिया की डिटेल्स को भरना होगा |
- पूरी अन्कारी भरने के कागजात को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा |
- अब आपको पोर्टल की वेबसाइट पर submit कर देना है आपका बैंक खाता जॉब कार्ड से लिंक हो जाएगा |

नरेगा जॉब कार्ड को बैंक खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें :-

- job कार्ड को ऑफलाइन लिंक करवाने के लिय आपको ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से जॉब कार्ड फॉर्म को लेना होगा |
- इस फॉर्म में जॉब कार्ड के मुख्य सदस्य की जानकारी को भरना होगा |
- जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को पीछे चिपकाना होगा और साथ में पासपोर्ट साइज़ फोटो को |
- यह सब होने के बाद फॉर्म को विकास अधिकारी को जमा करवा देना है और आपका कार्य पूर्ण हो जाएगा |
नरेगा जॉब कार्ड राज्यवार लिस्ट कैसे देखें

(FAQ)Narega Job Card Me Bank Khata Online Kaise Jode
प्रश्न 1. नरेगा जॉब कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?
उत्तर – आप यह कार्य श्रम विभाग मंत्रालय की ऑफिस में जाकर यह कार्य पूरा कर सकतें है |
प्रश्न 2. जॉब कार्ड में बैंक के अकाउंट नंबर कैसे चेक करें?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड में बैंक खाता जुदा है या नही इसकों चेक करने के लिए आपको नरेगा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर check status के विकल्प पर क्लिक करना होता है आप उसमे जोड़ कार्ड नंबर को इंटर कर पूरी स्टेटस प्रक्रिया को देख सकतें है |
प्रश्न 3. जॉब कार्ड में कितना पैसा आया?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड मजदुर को भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से 220 रुपया के हिसाब से दिए जाते है |
प्रश्न 4. मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे देखें?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड मजदुर स्वयं की हाजरी को ऑनलाइन nrega.nic.in की वेबसाइट पर देख सकतें है |
प्रश्न 5. नरेगा का पैसा खाते में कब आएगा?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड का पैसा मजदुर जब 15 दिन की हाजरी पूर्ण करता है उसके 15 दिन बाद बैंक खाते में पैसा जारी हो जाता है |
प्रश्न 6. नरेगा का पेमेंट कौन करता है?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड मजदुर का पेमेंट श्रम विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है |
प्रश्न 7. नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर – नरेगा मेट की सैलरी 309 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दी जाती |
प्रश्न 8. मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है?
उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड के जरीय मजदुर को प्रतिदिन 6 घंटे काम करना पड़ता है |
प्रश्न 9. जॉब कार्ड अकाउंट चेक Rajasthan?
उत्तर – अधिकारिक वेबसाइट के जरीय आप नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन चेक कर सकतें है |