नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें – Nrega Job Card Registration Kaise Kare

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें ( Nrega Job Card Registration ) :- देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ग्रामीण परिवार के मजदूरों को सालाना 100 दिन का रोजगार देने के लिय केंद्र सरकार ने पुरे भारत में पंचायती राज अधिनियम के तहत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना ( मनरेगा ) को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवारों के भूमिहीन और बेरोजगार किसान परिवारों को हर साल 100 दिन का रोजगार दिया जाता है इसके लिय प्रत्येक लाभार्थी के पास nrega job card होना अनिवार्य है |

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें : Nrega Job Card Registration Kaise Kare
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें : Nrega Job Card Registration Kaise Kare

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें

अभी जिन लाभार्थियों ने जॉब कार्ड नही बनवाया है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और Narega Job Card Registration आप बहुत ही आसानी से कर सकतें है क्योकि आज भी बहुत से गरीब परिवारों के सवाल है की आखिर जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें इसकी सही जानकारी से वंचित है तो आज आप सही जगह पहुंचे है आपको इस आर्टिकल में Nrega Job Card Aavedan Form करने की सम्पूर्ण जानकारी step by step बताई जाएगी |

Nrega Job Card Registration Kaise Kare

आज हमारे देश के बहुत से ग्रामीण परिवारों को नरेगा जॉब कार्ड के बारे में जानकारी नही है और ना ही जॉब कार्ड के फायदों के बारे में उनको इस बात का बिलकुल ध्यान नही है की नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे किया जाता है आपको बता दें की जॉब कार्ड के जरीय आप साल भर में 100 दिन का रोजगार यानि 3 महीने से अधिक का रोजगार आपको केंद्र सरकार की और से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिय राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा ग्राम विकास अधिकारीयों द्वारा किया जाता है |

इसमें काम करने वाले सभी मजदुर जॉब कार्ड के माध्यम से ही किया जाता है और इसमें काम करने वाले job card मजदूरों को प्रति दिन के हिसाब से 220 रुपया से 250 रुपया का वेतन किया जाता है यानि आपको सालाना 25,000-30,000 रुपया केंद्र सरकार द्वारा दिए जाते है जिसके जरीय गरीबों की आर्थिक परेशानियों में कुछ राहत मिले नरेगा जॉब कार्ड आवेदन करने की प्रोसेस को आगे आपको बताया जाएगा लेकिन इससे पहले आपको नरेगा जॉब कार्ड के फायदों के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है |

नरेगा जॉब कार्ड के फायदे क्या-क्या है

1 . 100 दिन का रोजगार :- नरेगा जॉब कार्ड धारकों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सालाना 100 दिन का रोजगार अपने क्षेत्र में दिया जाता है ताकि गरीब मजदूरों को आर्थिक धन राशि की कुछ मदद मिल सकें |

2 . चिकित्सा सुविधा :- जॉब कार्ड मजदूरों को काम करते समय किसी प्रकार की चोट , पीड़ा , पेट दर्द , चलने में परेशानी या किसी प्रकार के चक्कर आने शुरू हो जाते है तो आपको वहीँ पर मेडिकल नार्मल ट्रीटमेंट भी दिया जाता है |

3 . राशन सामग्री :- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कमजोर एवं गरीब परिवारों को राज्य सरकार किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के संकट में सरकार की और से जॉब कार्ड मजदूरों को गेंहू , चावल , दाल , केरोसिन और चीनी की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है |

4 . ग्रामीण आवास सुविधा :- आर्थिक रूप से कमोर एवं बीपीएल परिवारों को केंद्र सरकार जॉब कार्ड धारकों को आकंड़ों के आधार पर कच्चे घर की स्थति में उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,30,000 रुपया पक्के घर बनाने के लिय दिए जाते है |

जॉब कार्ड कौन-कौन बनवा सकतें है

  • ग्रामीण परिवार के मजदुर
  • असंगठित क्षेत्र के मजदुर
  • भूमिहीन किसान
  • ठेला चलाने वाले
  • मोची
  • रेबारी
  • सड़क के किनारे बसे हुए गरीब परिवार
  • सड़क निर्माण कामगार मजदुर
  • कमजोर वर्ग के गरीब परिवार
  • बीपीएल राशन कार्ड परिवार
  • बेरोजगार किसान
  • सब्जी बेचने वाले

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें

जॉब कार्ड का आवेदन करने के इच्छुक अभियार्थी निचे दिए गए सभी साधारण स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो और आपका जॉब कार्ड जल्दी से बनकर घर पंहुच जाएँ |

Nrega Job Card Aavedan Kaise Kare

  • नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन करने के लिय आपको सबसे पहले निचे बताये गए सभी दस्तावेजों को तैयार करना होगा |
  • उसके पश्चात् आपको ग्राम विकास अधिकारी या जन सेवा केंद्र से job card Aavedan Form को लेना होगा |
  • इस फॉर्म में आवेदक की डिटेल्स ऐसे नाम , पता , मोबाइल नंबर , आधार नंबर , राशन कार्ड संख्या , एड्रेस आदि को सही तरीके से भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के पश्चात् फॉर्म के साथ आवेदक के जरुरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड , आधार कार्ड , पहचान पत्र , एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र आदि की एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना है |
  • जॉब कार्ड फॉर्म के मुख्य पेज पर आपको लाभार्थी की पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपकाना है |
  • job card form भरे के पश्चात् आपको ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत / सरपंच आदि के द्वारा स्टेम्प और मोहर को फॉर्म पर वेरीफाई करवाना होगा |
  • यह सब कार्य होने के पश्चात् लाभार्थी के साइन और बाएँ हाथ के अंगूठे को फॉर्म पर लगवाना होगा |
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को ग्राम विकास अधिकारी ऑफिस में जमा करवा देना है |
  • अब अगले 30 दिनों के भीतर आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी और फॉर्म भरने की प्रक्रिया सही होगी तो आपको अगले 30 दिनों के बाद जॉब कार्ड को जारी कर दिया जाएगा |
  • इस प्रकार आप ऑफलाइन जॉब कार्ड का आवेदन कर सकतें है |

narega job card application form

जॉब कार्ड का आवेदन फॉर्म भरने के लिया आपको निचे दिए गए फॉर्म को भरना होगा इस फॉर्म को आप डाउनलोड कर सकतें है |

narega job card बनाने के जरुरी दस्तावेज कौन-कौनसे है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

नया जॉब कार्ड कितने दिन में बन जाता है

देश में किसी प्रकार की आचार सहिंता णा हो तो जॉब कार्ड बनाने की प्रोसेस लगभग 20-30 दिनों की होती है लेकिन कई बार चुनाव या अन्य कारण से आचार संहिता को लागु करना पड़ता है जिसकी वजह से ऑफिसियल वेबसाइट को बंद करना पड़ता है जिसकी वजह से जॉब कार्ड बनने में लगभग 3 से 6 महीने का समय भी लग जाता है |

जॉब कार्ड कैसे बनाया जाता है

नरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनाया जाता है और दोनों प्रोसेस के लिए एकसमान दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है फर्क इतना है की ऑनलाइन जॉब कार्ड बनाने के लिय आपको सरकारी द्सफ्त्रों में चक्कर लगाने नही पड़ते है वही ऑफलाइन आवेदन करने के लिय आपको कई स्थानों पर जाकर साइन और मौहर लगानी पड़ती है वैसे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को जॉब कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहिए आजकल सरकार ने जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जन सेवा केंद्र और csc पोर्टल पर दे दिया है आप वहीँ से आवेदन करवाए |

:- उम्मीद करते है फ्रेंड्स जॉब कार्ड आवेदन करने की प्रोसेस को हमने आपको बताया है यह प्रक्रिया आपको बिलकुल अच्छी तरह से समझ में आ गई है इसके आलावा कोई भी आपके सवाल है तो आप comment box में पूछ सकतें है |

जॉब कार्ड बनाने से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

उत्तर – मोबाइल से जॉब कार्ड बनाने के लिय आपको ऑफिसियल वेबसाइट लिंक  nrega.nic.in पर क्लिक करना होगा आगे की प्रोसेस आप पोस्ट में देख सकतें है |

प्रश्न 2 . ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें?

उत्तर – आप अपने जॉब कार्ड को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी में जाकर देख सकतें है इसके लिय कार्यलय ऑफिस में आना होगा वहां से आप लिस्ट को चेक कर सकतें है |

प्रश्न 3 . मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

उत्तर – जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिय भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा |

वहां से आपको राज्य सेलेक्ट करना होगा उसके पश्चात् जिला , तहसील , ब्लोक , ग्राम पंचायत आदि को सेलेक्ट कर लिस्ट में नाम चेक कर सकतें है |

प्रश्न 4 . जॉब कार्ड बनाने से क्या क्या फायदे होते है?

उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड बनाने के फायदे अनेक है लेकिन कुछ मुख्य बेनेफिट्स है उनके बारे में जानते है |

  • सालाना 100 दिन का सरकारी रोजगार मिलता है |
  • हर साल 25,000-30,000 रुपया की मदद राशि |
  • आवास योजना के तहत पक्के घर |
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12,000 रुपया टॉयलेट बाथरूम के लिए |
  • बिजली पानी की सुविधा मुफ्त में |
  • बीपीएल परिवार की श्रेणी में शामिल होए के लिय जॉब कार्ड फायदेमंद है |
  • राशन सामग्री लेने में जॉब कार्ड मददगार है |