झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म – Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply Online

वृधावस्था पेंशन स्कीम झारखण्ड, Mukhyamantri Rajya Vridhavastha Pension Yojana Online Apply Form, वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड, Jharkhand Vridha Pension Scheme, झारखण्ड वृद्धा पेंशन स्कीम अप्लाई फॉर्म, Jharkhand Vridha Pension Scheme Apply Form, झारखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी लिस्ट, झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म, Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply Online,

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म – Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply Online :- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रदेश के बूढ़े असहाय गरीब नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं उनकी जरूरतों को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े वर्ग के वे बूढ़े नागरिक जिनकी आयु सीमा 60 साल से अधिक है उनको pension के रूप में प्रति माह 1000 रुपया की राशी देने का ऐलान किया है इसके लिय राज्य सरकार ने 885 करोड़ रुपया का बजट निर्धारित किया है जिसका लाभ झारखण्ड राज्य के करीबन 7.50 लाख नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उनकी जरूरतें पूरी हो सके इस योजना से प्रदेश के इन दिन दुखी गरीब परिवारों को जीने का सहारा मिल सकता है

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

प्रदेश सरकार ने हेमन्त सोरेन की मोजुदगी में 3 फरवरी 2021 को एक बैठक बुलाई जिसमे कहा गया है की राज्य के लगभग 3.44 लाख बूढ़े नागरिको को इस योजना के अंतर्गत अभी इसी वर्ष 2021 में लाभ प्रदान किया जाएगा जिसमे प्रदेश की महिलाऐं और पुरुष दोनों को भागीदार समझा जाएगा चलिय फ्रेंड्स आज हम जानते है की झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना क्या है , उधेश्य , पात्रता , लाभ और इसकी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से और आपने अभी तक इस योजना के अंतर्गत online आवेदन नही किया है टाप इस आर्टिकल को पढने के बाद जरुर इसका आवेदन कर सकते है |

Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply Online

प्रदेश सरकार ने राज्य के तमाम बूढ़े नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय इस झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना के जरीय झारखण्ड राज्य के सभी ग्रामीण तथा शहरी परिवार के नागरिको को लाभ प्रदान किया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उन सभी लाभार्थ परिवारों को प्रति माह 1000 रुपया की मदद राहत प्रदान करने का निश्चय किया है इस Jharkhand Vridha Pesion Yojana 2022 के अंतर्गत प्रदेश के वे नागरिक योग्य समझे जाएँगे जिनकी आयु 60 साल से अधिक है तथा परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपया से कम है उन सभी बूढ़े नागरिक जो महिला एवं पुरुष उन सभी को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उनकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा झारखण्ड सरकार राज्य के दिन दुखी असहाय नागरिको के लिय 885 करोड़ रुपया का बजता पारित किया है |

जिसका लाभ प्रदेश के लगभग 3.65 लाख से अधिक नागरिको को पेशन स्कीम के तहत जोड़ना है यह घोषणा राज्य सरकार ने 3 फरवरी 2022 को मंत्रिमंडल की बैठक में की थी आज झारखण्ड राज्य के बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिनका जीवन यापन होना बड़ा मुश्किल होता है उनको राज्य सरकार की इस आर्थिक मदद की खास जरूरत है उसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है |

वृधावस्था पेंशन स्कीम झारखण्ड का उधेश्य क्या है

झारखण्ड सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य में जितने भी बूढ़े नागरिक जिनकी आयु 60 साल से अधिक है उन सभी गरीब असहाय महिलाओं एवं पुरुषों को आर्थिक मदद प्रदान करना है ऐसे बूढ़े नागरिक झारखण्ड राज्य में करीबन 7.50 लाख है इन सभी की आर्थिक स्थतियों में सुधार करना है प्रदेश सरकार ने महिला कल्याण विकास मंत्रालय को 885 करोड़ रुपया का बजता पारित किया है जिसका लाभ प्रदेश के इन बूढ़े वृद्ध नागरिको की सहायता करना है जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों को पूर्ण कर सके प्रदेश सरकार चाहती है की राज्य का कोई भी पिछड़ा वर्ग नागरिक जो अत्यंत गरीब है जिसके कारण उनका पालन पोषण भी ठीक तरह से नही होता है ऐसी स्थति को ठीक करने के उधेश्य से राज्य में jharkhand vridha pension yojana को शुरू किया है |

Jharkhand Vridha Pension Scheme Apply Form

प्रदेश सरकार ने 3 फरवरी 2021 के दिन अपने मंत्रियो के बिच एक बैठक बुलाई थी जिसमे कहा गया की राज्य के वे तमाम नागरिक जिनकी आयु 60 साल से अधिक है और घर में रोजगार का कार्य करने वाला कोई नही है उनको प्रति माह 1000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए इसके लिय राज्य के अधिकारियो द्वारा जब सभी आंकड़े तैयार किए तो राज्य में सभी गरीब बूढ़े नागरिको की संख्या लगभग 7.50 लाख थी जिसमे से राज्य सरकार ने 3.65 लाख नागरिको का आवेदन online अभी किया जाएगा और बाकी के सदस्य आगे इसकी online portal के जरीय करवा सकते है |

झारखण्ड राज्य वृधावस्था पेंशन योजना का लाभ कितने नागरिको को दिया जाएगा

राज्य सरकार नए अनुमानित आंकड़ो की बात करे तो राज्य में करीब कुल 7.50 लाख ऐसे बूढ़े नागरिक महिला एवं पुरुष है जिनकी आर्थिक स्थति बहुत ही ख़राब है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है लेकिन फिर जब राज्य सरकार ने महिला बाल विकास प्राधिकरण की मंत्रिमंडल की बैठक जब 3 फरवरी 2021 को की थी उसमे प्रदेश सरकार ने राज्य के 3.65 लाख नागरिको को वृधावस्था पेंशन के तहत जोड़ने का ऐलान किया था और जो बाकि बच्चे हुए है उनका online आवेदन अभी इस साल सितम्बर 2021 से शुरू कर दिया है |

आप महिला कल्याण विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसका आवेदन कर सकते है प्रदेश सरकार ने राज्य के इन असहाय गरीब नागरिको को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के लिय 885 करोड़ रुय बजट निर्धारित किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के इन दिन्दुखी नागरिको को देने का फैसला किया है |

Jharkhand Vridhavstha Pension Yojana – Highlight

योजना का नाम क्या है झारखण्ड वृधावस्था पेंशन योजना
योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के सभी बूढ़े नागरिक
उधेश्य राज्य के तमाम बूढ़े नागरिक जिनकी आयु 60 साल से अधिक है उनको पेंशन का लाभ पहुँचाना है
कब शुरू की गई 3 फरवरी 2022
योजना बजट राशी 885 करोड़ रुपया
पेंशन राशी 1000 रुपया
कितने नागरिको को लाभार्थ किया जाएगा 7.50 लाख नागरिको को
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट link https://jharsewa.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड वृधावस्था पेंशन योजना के लाभ व् विशेषताएँ

  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस वृद्धा पेंशन योजना का लाभ झारखण्ड राज्य के सभी मूलनिवासियो को दिया जाएगा
  • इस वृधावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य के बूढ़े नागरिक को दिया जाएगा जिसमे महिला और पुरुष दोनों लाभ उठा सकते है
  • जिन बुजुर्ग नागरिको की आयु 60 साल से अधिक है वे ही इसका online पंजीकरण करवा सकते है
  • प्रदेश सरकार ई इन गरीब व् असहाय नागरिको को आर्थिक सहायता के रोप में 1000 रुपया का वृद्धा पेंशन देने की घोषणा की है
  • झारखण्ड वृधावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिय लाभार्थी नागरिक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • प्रदेश सरकार ने राज्य के इन दिन्दुखी नागरिको को सहायता प्रदान करने के लिय 885 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है
  • वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड का लाभ प्रदेश के करीबन 7.50 लाख से अधिक नागरिको को दिया जाएगा
  • अगर प्रदेश का योग्य नागरिक इस योजना के अंतर्गत online आवेदन करने की सोच रहे है तो वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है
  • प्रदेश सरकार राज्य के बिधे नागरिको को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण परदान करने के उधेश्य से इस योजना को शुरू किया है

jharkhand vridhavstha pension scheme की eligibility

  • लाभार्थी नागरिक झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना बहुत ही आवश्यक है
  • बुजुर्ग की आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए
  • वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिय आपको समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर online portal के जरीय रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
  • लाभार्थी बूढ़े नागरिक के परिवार की सालाना आय बिलकुल कम होनी चाहिए
  • बूढ़े नागरिक के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है तथा साथ में आधार कार्ड से link होना चाहिए
  • परिवार गर्तीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला होना आवश्यक है

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड में मुख्य दस्तावेज ( Documents )

  • वृद्ध नागरिक का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड bpl और apl दोनों
  • बैंक अकाउंट number
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

मुख्यमंत्री वृधावस्था पेंशन योजना झारखण्ड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप इस jharkhand vridha pension yojana के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहते है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को follow करे या फिर आप ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर csc सेण्टर में जाए वहां से आप इसका आवेदन करवाए ताकि फॉर्म को apply करने में कोई गलती ना हो लेकिन अगर आप online स्वयं करना चाहते है तो आप निचे बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार apply करे |

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का home page खुल जाएगा |
  • इस page पर आपको स्कीम की डिटेल्स और कुछ जरुरी निर्देश बताए गए है उनको पढना बहुत जरुरी है |
  • उसके बाद आपको लॉग इन के option पर click करना होता है |
वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
  • जिसमे आपको user id और password को fillup करना होता है और ok कर देना है |
  • उसके बाद फिर आपकी स्क्रीन पर एक और नया page open ओ जाएगा |
  • इस page में आपको applicant for the new apply का option दिखाई देगा उस पर click करना है |

jharkhand old age pension scheme Apply online

Jharkhand Vridha Pesion Yojana 2021
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने एक और new page open हो जाएगा |
  • इस page में आपको फॉर्म page मिलेगा जिसमे आपको लाभार्थी बुजुर्ग की डिटेल जैसे नाम , पता , मोबाइल number , आधार number , बैंक डिटेल्स और address को भरना होता है |
  • जब जानकारी कम्प्लीट हो जाए तो उसके बाद आपको documents verify करने का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • उसके बाद आपको submit button पर click करना होता है और आपका वृद्धा पेंशन स्कीम के तहत पूर्ण हो जाएगा |

वृधावस्था पेंशन स्कीम झारखण्ड, Mukhyamantri Rajya Vridhavastha Pension Yojana Online Apply Form, वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड, Jharkhand Vridha Pension Scheme, झारखण्ड वृद्धा पेंशन स्कीम अप्लाई फॉर्म , Jharkhand Vridha Pension Scheme Apply Form, झारखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी लिस्ट, jharkhand old age pension scheme,