Jharkhand Shramik Rojgar Yojana 2023 – झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना आवेदन फॉर्म

Jharkhand Shramik Rojgar Yojana 2023 ( झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना आवेदन फॉर्म ) :- Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Aavedan Form ) – राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सौरेन ने प्रदेश के अकुशल कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने के उधेश्य से इस झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना 2023 को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक शहरी श्रमिक परिवार को जॉब कार्ड के जरीय 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिय शुरू किया है इसके लिय झारखण्ड सरकार ने 2000 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के हर बेरोजगार अकुशल कामगार मजदुर को दिया जाए |

और जिन श्रमिक मजदूरो को जॉब कार्ड के जरीय 100 दिन का नरेगा रोजगार नही मिले और रोजगार की तलाश में उन्होंने 15 दिनों से अधिक का समय लग गया है और फिर भी रोजगार नही मिला है उन परिवारों को राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5,000 रुपया की आर्थिक सहायता देने का प्रबंध किया है |

Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Avedan
श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023

Jharkhand Shramik Rojgar Yojana 2023

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023, Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana Apply Form, झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन,Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Avedan , Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana Application Form, मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023, Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Aavedan Form Jharkhand Shramik Rojgar Yojana 2023, झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना आवेदन फॉर्म ,

Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Avedan

जिससे उनके परिवार की आर्थिक जरूरते पूरी हो सके क्योकि आज इस कोविड 19 के चक्कर में लोगों का रोजगार कम हो गया है लोग घर्तों से बाहर रोजगार के लिय नही जा सकते है इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार नी यह कदम उठाया है अगर आप भी इस मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिय राज्य सरकार ने online श्रम विभाग portal को शुरू कर दिया है आप इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते है चलिय आज हम आपको इसका online aavedan और कौन कौन से documents की आवश्यकता होगी इन सभी सवालों पर विस्तार से चर्चा करते है इसलिय आप भी लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े |

Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Registration

आज देश में इस कोविड 19 की वजह से इन कुशल कामगारों को बहुत बड़ी दिक्तों का सामना करना पद रहा है और झारखण्ड जैसे राज्य में अकुशल कामगारों की संख्या काफी ज्यादा है लोग अपने परिवार की जरुरतो एवं मुलभुत आवश्यकताओ की आपूर्ति के लिय दुसरे प्रदेशो में रोजगार की तलाश में जाते है लेकिन इस कोरोना मह्मारी के चलते सभी आज घरो में बेरोजगार बेठे है इन सभी की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण श्रमिक कामगारों के साथ साथ शहरी क्षेत्र के भी जितने मजदुर है उनको भी इस योजना के माध्यम से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने के उधेश्य से शुरू की है |

झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना आवेदन फॉर्म

और यह रोजगार अपने ही शहरी क्षेत्र के निकायों में देने का फैसला किया है ताकि इन मजदूरो को बाहर नही जाना पड़े इसमें जिन लाभार्थी श्रमिक मजदूरो को रोजगार की प्राप्ति अगले 15 दिनों के भीतर नही मिलेगी उनको राज्य सरकार बेरोजगारी बहता देने का ऐलान किया है इस बेरोजगारी भत्ते में प्रदेश सरकार श्रम कल्याण विभाग की और से 5,000 रुपया की मदद राशी वितरण करने का फैसला किया है |

झारखण्ड सरकार ने प्रदेश के इन मजदूरो की आर्थिक दशा को सुधारने के लिय 2000 करोड़ रुपया का बजट निर्धारित किया है जिसकी शुरुआत 25 सितम्बर 2021 से की है इसके बाद जो लाभार्थी श्रमिक कामगार शहरी क्षेत्रो में निवास करते है वो अपना new जॉब कार्ड बना सकते है और online portal के जरीय अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

Kisan Fasal Rahat Yojana 2023
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना लिस्ट
झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए
झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट सूचि
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखण्ड लिस्ट सूचि 

झारखण्ड श्रमिक जॉब कार्ड योजना update

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 के 15 अगस्त के दिन घोषणा की है की राज्य के जितने भी श्रमिक कामगार है जो आज बेरोजगार है उन सभी को new जॉब कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से इन अकुशल कामगारों को 100 दिन का रोजगार 12 महीने में उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिय राज्य सरकार श्रम कल्याण विभाग की online portal सुविधा को शुरू कर दिया है राज्य के जो इच्छुक श्रमिक मजदुर इसका online आवेदन करना चाहते है तो जल्दी से इसका आवेदन कर सकते है झारखण्ड सरकार ने अब तक करीब 35,000 से ज्यादा new जॉब कार्ड बनाए है |

Shramik Rojgar Yojana Jharkhand Online Panjiyan

जिसके माध्यम से इन जॉब कार्ड मजदूरो को 12 महीने में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा जिस्स्से उनके परिवार की मुलभुत आवश्यकताओं में कुछ सरलता होगी इससे झारखण्ड राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार नए इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2020 को की थी लेकिन इसके अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिय फिर से इस योजना को सुचारू रूप से शुरू किया है झारखण्ड राज्य के हर शहर में रोजगार के कार्य दिवस शुरू किय जाएँगे इसके लिय राज्य सरकार ने अभी तक करीब 2.42 लाख से अधिक कार्य दिवस की मंजूरी प्रदान की है जिसमे राज्य के सभी ग्रामीण तथा शहरी अकुशल कामगार मजदूरो को लाभ प्रदान किया जाएगा |

Jharkhand Shramik Berojgar Bhatta Yojana

इस झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से प्रदेश के उन अकुशल कामगारों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते उनकी आर्थिक स्थति बड़ी नाजुक हो गई है घर में आय का कोई अन्य विकल्प नही है उन परिवारों की दयनीय स्थति को देखते हुए राज्य सरकार नए श्रमिक जोड़ कार्ड योजना को शुरू किया है अभी तक राज्य में करीबन 35,000 से अधिक new जॉब कार्ड इन कुशल कामगारों को वितरण किय है इन सभी लोगों को 12 महीने के अंदर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा और जिन मजदूरो श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता अगले 15 दिनों के भीतर नही मिलेगा उनको राज्य सरकार सीधा बेरोजगारी भत्ता के रूप में सहायता प्रदान करेगी |

इसके लिय राज्य सरकार ने 2,000 करोड़ रुपया का बजट आंवटित किया है जिसका लाभ प्रदेश के हर श्रमिक मजदुर को 12 महीने में एकबार 5,000 रुपया की सहायता राशी बेरोजगारी भत्ते के रूप में बिना किसी कार्य किए वितरण किए जाएँगे और अगर 12 महीने में रोजगार की उपलब्धता फिर भी नही मिले तो उसकी सहायता राशी में 50 % का और इजाफा कर दिया जाएगा इससे झारखण्ड के कुशल कामगारों की आर्थिक दशा इ सुधार होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी ज्यादा ख़राब नही होगी |

श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023 – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैझारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के सभी अकुशल कामगार
उधेश्यराज्य के बेरोजगार श्रमिक मजदूरो को रोजगार की उपलब्धता करवाना
कितने दिन का रोजगार दिया जाएगा100 दिन का रोजगार
योजना कब शुरू की गई15 अगस्त 2022 को
योजना को फिर से कब लोंच किया है25 सितम्बर 2023
किस प्रकार की योजना हैराज्य स्तरीय योजना
वितीय बजट2,000 करोड़ रुपया
कितने जॉब कार्ड उपलब्ध हुए है35,000 से अधिक
आयु सीमा18 से 60 साल के बिच
आवेदन प्रक्रियाonline
ऑफिसियल वेबसाइट linkhttps://msy.jharkhand.gov.in/

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का मुख्य उधेश्य

झारखण्ड राज्य के जितने भी बेरोजगार शहरी एवं ग्रामीण श्रमिक परिवार है जो इस कोविड -19 महामारी की वजह से आज बेरोजगार बेठे है उन सभी को अपने क्शीत्र में रोजगार के लिय 100 दिन का कार्य दिवस रोजगार उपलब्ध करवाना है जिससे परिवार की मुलभुत आवश्यकताओ की आपूर्ति हो सके इससे झारखण्ड राज्य की आर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार होगा और राज्य के इन अकुशल कामगारों को रोजगार की उपलब्धता होगी इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय झारखण्ड सरकार ने इस मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना को शुरू किया है |

झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी शहरी श्रमिक को रोजगार उपलब्ध करवाना है लेकिन जिस किसी श्रमिक कामगार को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध नही हो उसे 15 दिनों के बाद बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा यह भत्ता 12 महीने के अंदर एक बार ही 5,000 की रकम के रूप में वितरण किया जाएगा लेकिन अगर 100 दिन का रोजगार लाभार्थी श्रमिक को अगली बार भी नही मिला तो फिर उसकी बेरोजगारी भत्ता की राशी 5,000 की बजे 10,000 रुपया वितरण की जाएगी यही उधेश्य को पूर्ण करने एवं राज्य के इन गरीब श्रमिक मजदूरो की आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Apply Form

प्रदेश के जो मजदुर आज बेरोजगारी की दर – दर ठोकरें खा रहे है उनके पास रोजगार नही है और वे इस मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का लाभ उठाने के इच्छुक है तो उनको झारखण्ड श्रम कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर online portal की सुविधा को शुरू किया है आप इसके भागीदार बनना चाहते है तो आपका इसका online आवेदन करवाए राज्य सरकार इन गरीब शहरी श्रमिक मजदूरो को जॉब कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाएगी जिससे नरेगा की तरह राज्य के अंदर ही अपने ही क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता मिलेगी |

इससे आपके परिवार की जीवन जरिरतो में कुछ सरलता होगी इसलिय आप इसका online आवेदन करवाए राज्य सरकार ने इस योजना की online registration की प्रक्रिया को अभी 25 सितम्बर 2021 से राज्य में लोंच की है आप इसका जरुर लाभ उठाएं |

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के लाभ

  • श्रमिक रोजगार योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक श्रमिक कामगार को दिया जाएगा |
  • इस योजना के अंदर राज्य के करीब 35,000 से ज्यादा श्रमिक मजदूरो को अभी तक जॉब कार्ड की सुविधा प्रदान की है |
  • इस shramik rozgar yojana के माध्यम से इन श्रमिक मजदूरो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा |
  • जिन लाभार्थी श्रमिको को आने वाले 15 दिनों के भीतर रोजगार नही मिलेगा तो उनको राज्य श्रम कल्याण विभाग की और से 5,000 रुपया का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा |
  • जो लाभार्थी इस मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का लाभ उठाना चाहते है ऊण्ख़ी९ आयु 18 से 60 साल के बिच होनी चाहिए
  • परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |
  • mukhymantri shramik rozgar yojana Jharkhand का लाभ प्रदेश के उन परिवारों को दिया जाएगा जो अकुशल कामगार के रूप में श्रमिक मजदूरी का कार्य करते है |

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के documents और पात्रता

  • अभियार्थी श्रमिक मजदुर झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • लाभार्थी कामगार श्रमिक की आयु 18 साल से 60 साल के बिच होनी चाहिए
  • श्रमिक का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • address प्रूफ documents
  • बैंक अकाउंट number
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राज्य के जो इच्छुक श्रमिक कामगार मजदुर जो अकुशल क्षेत्रो में कार्य करते है और वे बेरोजगार है तो आप इसका जरुर लाभ उठाए इसके लिय आपको निचे बताए गए कुछ साधारण स्टेप्स है उनको follow करें |

  • सबसे पहले श्रमिक मजदुर को श्रम कल्याण विभाग की msy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा |
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana
  • आप जैसे ही उस वेबसाइट पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का home page open हो जाएगा |
  • इस वेबसाइट पर आपको ऊपर कुछ योजना के home page , कांटेक्ट number , आवेदन दिशा निर्देश आदि के आरे में बताया है |
  • आपको आवेदन करे वाले option पर click करना है |
  • आप जैसे ही उस new register वाले विकल्प पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया page open होगा जो की फॉर्म page होगा |

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana
  • इस फॉर्म page पर आपको लाभार्थी श्रमिक का नाम , पता ,address , आधार number , बैंक details आदि को भरना होता है |
  • यह जानकारी जब आप पूर्ण करने के बाद आपको निचे की और documents verify करने का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • इसमें आपको पूछे गए सभी दस्तावेज को upload करना होता है |
  • इसके बाद submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023, Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana Apply Form , झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन, Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Online Avedan, Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana Application Form , मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड 2023, Jharkhand Shramik Rozgar Yojana Aavedan Form, jharkhand shramik rojgar yojana panjiyan form , shramik rojagar yojana jharkhand list suchi 2023,