झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए – Jharkhand Marriage Certificate Download

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए ( jharkhand marriage certificate ) :- प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के जितने भी परिवारों की शादी विवाह की रश्म पूर्ण कर चुके है उनको झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही आवश्यक है इसके लिय सरकार ने online portal को शुरू किया है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन कर मात्र आप 50 रुपया के भुगतान से अपना विवाह सर्टिफिकेट बना सकते है आज आप सभी को पता है की Marriage Certificate कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके बिना ना तो आपका राशन कार्ड बनाया जा सकता है और ना ही आपकी बेटियों के लिय जो भी सरकारी योजना जैसे सुकन्या समृधि योजना , कन्या उत्थान योजना जैसी योजनाओं का लाभ नही मिल सकता है |

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए | jharkhand marriage certificat
झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए | jharkhand marriage certificate

Jharkhand Marriage Certificate Registration

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए | jharkhand marriage certificate download | झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए | Jharkhand Marriage Certificate Kaise Banaye | झारखण्ड विवाह पंजीकरण पोर्टल | झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे | Benefits of Marriage Certificate in Hindi | marriage certificate panjiyan form | jharkhand marriage certificate online registration |

इसलिय आप jharkhand marriage certificate को ऑनलाइन अवश्य बनवाये लेकिन अभी बहुत से दोस्तों के दिमाग में सवाल चल रहा है की Jharkhand Marriage Certificate Kaise Banaye तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको झारखण्ड विवाह सर्टिफिकेट बनाने की सम्पूर्ण प्रोसेस बताने वाले है जिसके लिय आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी आपको केवल 50 रुपया में मैरिज सर्टिफिकेट मिलेगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

Jharkhand Marriage Certificate Kaise Banaye

हेमन्त सोरेन की सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को विवाह सर्टिफिकेट बनवाने के लिय इस बार ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसमे प्रदेश के सभी नागरिक शादी के 1 साल होने से पहले अपना विवाह सर्टिफिकेट बना सकते है इसके लिय कोई ज्यादा लम्बी प्रक्रिया भी नही है केवल 5 से 7 दिनों के अंदर आपका jharkhand marriage certificate बनकर तैयार हो जाएगा और इस विवाह सर्टिफिकेट बनाने के लिय आपको केवल 50 रुपया का आवेदन शुल्क देना होगा अब आपको विवाह सर्टिफिकेट बनाने के लिय सरकारी कार्यालयों में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे बहुत ही साधारण प्रक्रिया से आप अपना झारखण्ड विवाह सर्टिफिकेट बना सकेंगे बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से देखें इसमें आपको बताया जाएगा की झारखण्ड मैरिज प्रमाण पत्र के लिय कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी और कैसे झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र बनाया जाएगा |

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का मुख्य उधेश्य

राज्य सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के जितने भी नागरिक जिन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए क़ानूनी नियमों के अनुसार शादी की है उन सभी लोगो को झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाना है यह Vivah certificate आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाएगा जिसके लिय आपको केवल 50 रुपया का शुल्क में मिलेगा और सबसे बड़ी खास बात है की झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र का ऑनलाइन पंजीयन आप झारखण्ड से सभी जाति धर्म के नागरिकों का बनाया जाएगा | इसी कार्य को पूर्ण करने के लिय सरकार ने झारखण्ड विवाह पंजीकरण पोर्टल 2022 को शुरू किया है |

Jharkhand Marriage Certificate Portal -Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैझारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए
शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा
लाभार्थीझारखण्ड के सभी जाति धर्म के नागरिक
आयु सीमा21 साल से अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्क50 रुपया
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jharsewa.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे

  • इस विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से आपको सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है |
  • शादी सुधा महिलाओं को लड़के के घर पर 50 % का हिस्सेदार होने का फायदा मिलता है |
  • जिन परिवारों के पास झारखण्ड विवाह certificate मोजूद है उनको राशन कार्ड बनाने का फायदा मिलता है |
  • प्रत्येक विवाह certificate परिवार की बेटियों को सरकार सुकन्या समृधि योजना के तहत आवेदन करने का मौका प्रदान किया जाता है |
  • झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट केवल 50 रुपया के भुगतान पर बनाया जाता है |
  • जिन परिवारों के पास जॉब कार्ड उपलब्ध नही है उनको विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से जॉब कार्ड बनाने की प्राथमिकता दी जाति है |
  • jharkhand vivah praman patra 2022 के जरीय आप अन्य जरुरी दस्तावेज का आवेदन कर सकते है |

Jharkhand Marriage Certificate की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी नागरिक झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदक लड़के की आयु 21 साल होना जरुरी है |
  • महिला की आयु 18 वर्ष के अधिक होनी चाहिए |
  • लड़का और लड़की दिमागी तौर पर सही होने आवश्यक है |

झारखण्ड विवाह सर्टिफिकेट बनाने के आवश्यक दस्तावेज

  • लड़के का आधार कार्ड
  • लड़की का आधार कार्ड
  • दोनों की संयुक्त फोटो
  • लड़के की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लड़की की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पोसी के आधार कार्ड
  • पडोसी की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लड़का और लड़की के परिवार वालो के आधार कार्ड
  • दोनों के माता-पिता की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लड़के और लड़की दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
  • दोनों का जाति प्रमाण पत्र
  • दोनों का मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

jharkhand marriage certificate ऑनलाइन कैसे बनवाये

अभी प्रदेश के जो नागरिक झारखण्ड विवाह certificate के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है उनको ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार करना होगा जब आपके सभी दस्तावेज पूर्ण हो जाए उसके पश्चात् आपको सभी कागजात की एक-एक प्रतिलिपि को लेकर csc पोर्टल की दुकान प् जाना है वहां से आवेदन करवाए ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती ना हो दोस्तों वैसे विवाह प्रमाण पत्र को आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी बना सकते है लेकिन जिन दस्तावेजों को upload करना होगा उस समय मोबाइल में सही साइज़ की फोटो को upload करने इ काफी परेशानी होगी इसलिय आप csc पोर्टल से या फिर कोई भी साइबर केफे की दूकान से आवेदन करें तो ही सबसे अच्छा विकल्प है |

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

उतर – लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है |

प्रश्न 2 . मैरिज सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है?

उत्तर – शादी के 21 दिनों बाद और अगले 90 दिनों के भीतर आपका विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना जाता है |

प्रश्न 3 . झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन शुल्क कितना है ?

उत्तर – अगर आप शादी के 90 दिनों के भीतर MARRIAGE CERTIFICATE बनाना चाहते है तो आपको 30 रुपया से 50 रुपया का स्थाई शुल्क देना होगा वहीँ अगर आप इस महत्वपूर्ण द्सतावेज को अंतराल से बनाते है तो फिर आपको 250 रुपया का शुल्क भी देना पद सकता है वैसे यह शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है |

प्रश्न 4 . झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट बनने में कितना समय लगता है?

उत्तर – मैरिज सर्टिफिकेट बनाने में लगभग 25 से 35 दिनों का समय लगता है |

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए, jharkhand marriage certificate download, झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए, Jharkhand Marriage Certificate Kaise Banaye, झारखण्ड विवाह पंजीकरण पोर्टल, झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे , Benefits of Marriage Certificate in Hindi, झारखण्ड विवाह सर्टिफिकेट बनाने के आवश्यक दस्तावेज , jharkhand marriage certificate ऑनलाइन कैसे बनवाये, marriage certificate panjiyan form , jharkhand marriage certificate online registration,

उम्मीद करते है दोस्तों की बताई गई जानकारी आपको बिलकुल अच्छी तरह से समझ में आई है नहीं समझ में आया है या फिर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे |