आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें, पूरी जानकारी यहाँ देखें

जन आधार कार्ड से कौनसे नंबर जुड़े है ( आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें ) :- जैसा की आप सभी जानते है की गहलोत सरकार प्रदेश की 1.35 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गाँधी फ्री मोबाइल योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी जिसमे सरकार जन आधार कार्ड की मुखिया को फ्री स्मार्टफोन देने की शुरुआत की है लेकिन इस जन आधार कार्ड से जो आपके मोबाइल नंबर लिंक है उन पर OTP भेजा जाता है उसके बाद ही आपको ईंद्र गाँधी फ्री स्मार्टफोन दिया जाता है |

आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें, पूरी जानकारी यहाँ देखें

लेकिन ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से है उनको ये पता नही है हमारे जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है इस बारे में पता ही नही है तोफिर आपके पास OTP कैसे आएगा तो आपको बिलकुल घबराने की आवश्यकता नही है क्योकि आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की आपके जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है आपके register मोबाइल नंबर वर्तमान में चालू है या नही , जन आधार कार्ड से नए नंबर कैसे जुड़ा सकतें है इन सभी बातों को इस आर्टिकल में क्लियर करेंगे इसलिए आप लेख को ध्यान से पढ़ें |

Jan Aadhar me Kounse Mobile Number Jude Hai Kaise Check Kare

Jan Aadhar me Kounse Mobile Number Jude Hai Kaise Check Kare, Jan Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare?, How to Change/Update Mobile Number in Jan Aadhar, जन आधार में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?,  ईमित्र के माध्यम से जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करे, SMS के माध्यम से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे, SSO Portal के माध्यम से जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करे, Update Mobile Number in Jan Aadhar Card 2023, जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े या अपडेट करें सिर्फ 2 मिनट में, आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें, क्या मोबाइल फ़ोन से जन आधार कार्ड निकाल सकते हैं?, How to know which mobile number is linked in Jan Aadhaar card?,

मोबाइल पर कैसे पता करें आपके जन आधार से कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है

आपको अगर अपने जन आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को जानना है तो ये कार्य आप अपने मोबाइल पर घर बैठे भी कर सकतें है निचे आपको साधारण से स्टेप्स मिलेगें जिनके सहारे आप जान सकतें है की आपके जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है कौनसे मोबाइल नंबर पर फ्री स्मार्टफोन योजना के जरीय मेसेज आएगा तो चलिए आप निचे स्टेप्स को देखें |

How to know which mobile number is linked in Jan Aadhaar card?

1 . Step :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ”play store” को ओपन करना है |

2 . Step :- इसमें आपको ऊपर ”search” बार दिखाई देगा जिसमे आपको ”JAN AADHAR ” टाइप करना है |

Jan Aadhar me Kounse Mobile Number Jude Hai Kaise Check Kare

3 . Step :- इसमें आपको कई सारे विकल्प और जन आधार के फर्जी app मिलेंगे लेकिन आपको इस प्रकार के लोगो वाला ”APPLICATION ” को इंस्टाल करना है |

4 . Step :- जब आपके मोबाइल में ” जन आधार वाला app download हो जाए उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है |

5 . Step :- ओपन करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा |

6 . Step :- इसमें आपको चार विकल्प मिलेंगे है जिसमे से आपको 3 नंबर का विकल्प ” Know Your Jan Aadhar Status” वाले आप्शन पर क्लिक करना है |

Jan Aadhar me Kounse Mobile Number Jude Hai Kaise Check Kare

7 . Step :- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 2 विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको पहले वाले आप्शन में आपको जन अधर आईडी नंबर को इंटर करना है और निचे वाले में आपको आधार नंबर आईडी को इंटर करने के विकल्प है |

Jan Aadhar me Kounse Mobile Number Jude Hai Kaise Check Kare( लगातार जारी रखें )

8 . Step :- इन दोनों विकल्पों में से आप किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपके पास जन आधार नंबर है तो जन आधार इंटर करने या फिर आधार कार्ड है तो आप आधार नंबर इंटर करें |

जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें

9 . Step :- इसके बाद नंबर इंटर करने के बाद निचे आपको ” Get Family Member List” के विकल्प पर क्लिक करना है |

10 . Step :- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर जन आधार कार्ड के जितने भी सदस्य है उनकी लिस्ट मिल जाएगी और प्रत्येक सदस्य के नाम के आगे उनसे जुड़े हुए मोबाइल नंबर मिल जाएँगे |

11 . Step :- इस प्रकार आप अपने जन आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को चेक कर सकतें है |

जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें

मोबाइल में जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े

(राजस्थान)जन आधार कार्ड चेक करें मोबाइल से बस 5 मिनट में

जन आधार कार्ड Download करें अपने मोबाइल से

जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें

दोस्तों आप अपने जन आधार कार्ड से लिंक जो मोबाइल नंबर है उसको चेक वैसे तो आप मोबाइल पर घर बैठे भिकार सकतें है इसकी ऑनलाइन प्रोसेस आपको ऊपर बताई गई है लेकिन अगर आप जन सेवा केंद्र और ई-मित्र की दूकान से चेक करवाते है तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको ” rajasthan sso ” पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • इसमें आपको ” JAN AADHAR ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर LOGIN करना होगा |
  • इसके लिए user id और PASSWORD की जरूरत होगी |
  • इसके बाद आपको जन आधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसमें आपको जन आधार नंबर को इंटर करना होगा |
  • आपके register मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको इंटर करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर ” जन आधार स्टेट्स ” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • आपकी स्क्रीन पर जन आधार कार्ड के सभी सदस्यों की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • इस लिस्ट में सदस्यों के नाम के आगे जो भी register मोबाइल नंबर है उनकी लिस्ट मिल जाएगी |
  • इस प्रकार आप जन आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को चेक कर सकतें है |

( FAQs ) आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें

1 . ऑनलाइन कैसे चेक करें आपके जन आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है?

जन आधार से जुड़े मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको sso पोर्टल पर जाना होगा वहां से आप आसानी से अपने register मोबाइल नंबर को चेक कर सकतें है |

2 . जन आधार में नए मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

अपने जन आधार में नए मोबाइल नंबर जुडवाने के लिए आपको जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा जिसमे आपको new mobile update के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसमे आपको मोबाइल नंबर और जन आधार नंबर को इंटर करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे इंटर करना है और अगले 72 घंटे में मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा |

3 . जन आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने की वेबसाइट कौनसी है?

आपको अगर जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने की ऑफिसियल वेबसाइट https://janapp.rajasthan.gov.in/ है यहाँ से आप चेक कर सकतें है |

4 . क्या जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए ओटीपी सत्यापन करवाना होगा?

जी हाँ , आपको जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए OTP द्वारा सत्यापन करवाना पड़ता है तभी आपके मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड में वेरीफाई होंगे |

5 . जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने जन आधार कार्ड से जुड़े हुए पहले वाले मोबाइल नंबर चेंज करवा सकतें है इसके लिए आपके नए वाले मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसके द्वारा फिर से नया सत्यापन किया जाएगा |

6 . जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

आप अगर जन आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को चेक करना है तो आपको ऑनलाइन sso पोर्टल और अपने मोबाइल के प्ले स्टोर वाले एप्लीकेशन को download करके दोनों से इस कार्य को पूरा कर सकतें है ऊपर आपको दोनों प्रक्रिया के बारे में बताया है उनको ध्यान से देखकर कर सकतें है |

2 thoughts on “आपके जन आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है कैसे पता करें, पूरी जानकारी यहाँ देखें”

Leave a comment