Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023 – जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें

जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें , जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, घर बैठे जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें, मोबाइल से जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें, Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode, जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े, Jan Aadhar Card Add Name, जन आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़ें, जन आधार कार्ड में नाम कैसे जुड़वाएं, Jan Aadhar Card Update Kaise Kare, जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े, Jan Aadhar Card Add New Member, जन आधार कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़े, ऑनलाइन जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े, SSO id se Jan Aadhar Card Me name kaise jode, जन आधार कार्ड में ई मित्र से नाम कैसे जोड़े, Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023,जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें,

Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023 - जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें
Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023 – जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें

राजस्थान प्रदेश में गहलोत सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए जन आधार कार्ड योजना शुरू की है इस योजना से आप राजस्थान प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकतें है लेकिन आज भी परिवार के बहुत से ऐसे सदस्य है जिनका नाम Jan Aadhar Card में जुड़ा हुआ नही है और नाम नही होने की वजह से उनके परिवार के सभी लोगो को योजना का लाभ नही मिलता है लेकिन आज का यह आर्टिकल पढने के बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल से jan aadhar card me nam jod सकतें है इसके लिए आपको ना तो किसी ई-मित्र की दूकान जाने की आवश्यकता है और na ही आपको किसी प्रकार का भुगतान देने की जरूरत बिलकुल फ्री में आप जन अधर कार्ड में नया नाम जोड़ सकतें है इस लेख को आप लास्ट तक ध्यान से देखें |

Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023

राजस्थान प्रदेश के नागरिकों के लिए वर्ष 2016 से पहले भामाशाह कार्ड योजना से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन जब राज्य में गहलोत सरकार बनी तो इस भामाशाह कार्ड योजना की जगह Jan Aadhar Card Yojana को शुरू किया अब प्रदेश के सभी जरूरतमंद नागरिकों को जन आधार कार्ड योजना में जोड़ा है इसके लिए आपको अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नही थी क्योकि प्रदेश में जिन लाभार्थियों का भामाशाह कार्ड बना हुआ था उन सभी को जन आधार कार्ड में परिवर्तन कर दिया था |

बाकि जिन लाभार्थियों का भामाशाह कार्ड बना हुआ नही था उनको जन आधार कार्ड में आवेदन करवाने की आवश्यकता है लेकिन जिन परिवारों का जन आधार कार्ड पहले बना हुआ है और वे अब कोई नए घर के सदस्य का नाम जन आधार कार्ड में जुडवाना चाहते ही तो यह प्रक्रिया आप मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कर सकतें है क्योकि जन आधार कार्ड में नया नाम जुडवाने के लिए ई-मित्र जाना पड़ता है जहाँ पर आपको 100 रुपया एक नाम जुडवाने के लिए शुल्क देना पड़ता है |

लेकिन हम जो आपको तरीका बताएँगे उसमे आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना नही पड़ेगा और ना ही आपको ई-मित्र जाने की आवश्यकता यह कार्य आप घर बैठे मोबाइल से कर सकतें है इससे पहले आप जरुरी दस्तावेज को जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है |

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2023 | How to New Name Add Jan Aadhar Card in 2023

जन आधार कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया ज्यादा कठिन नही है यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल से कर सकतें है लेकिन जिन लाभार्थियों का जन आधार कार्ड बना हुआ नही है उनको सबसे पहले जन आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट से नया जन आधार कार्ड बनवाना होगा लेकिन जिन लाभार्थियों का जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड के माध्यम से ट्रान्सफर हुआ है वे सभी आवेदक jan aadhar card me naam jod सकतें है इसकी प्रोसेस आप मोबाइल से कर सकते है |

इसके लिए आपको सबसे पहले SSO ID को बनाना होगा उसके बाद जिन लाभार्थी का नाम जुडवाना है उसका आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज़ फोटो और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है तभी आपका नया नाम जन आधार कार्ड में जुड़ेगा मार्च 2023 से पहले जन आधार कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रोसेस सरकार ने ई-मित्र की दूकान और csc पोर्टल पर मौजूद थी लेकिन अभी राज्य सरकार ने इसकी आवेदन प्रोसेस को जितने भी स्मार्टफोन है उन सभी पर सेवा को शुरू कर दिया है |

Rajasthan Jan Aadhar Card me Nam Kaise Jode | जन आधार कार्ड में नाम कैसे जुड़ेगा

राजस्थान प्रदेश के सभी गरीब नागरिक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपया से कम है उनको सरकार ने जन आधार कार्ड दस्तावेज देने का फैसला किया है इस कार्ड में परिवर से माता-पिता, बच्चे, बुजुर्ग आदि सभी का नाम जोड़ा गया है इस कार्ड में जितने सदस्य मौजूद होंगे उन सभी को राजस्थान सरकार द्वारा मुफ्त गेहूं, चावल, चीनी, अन्य राशन सामग्री एवं पक्के घर की सुविधा आदि जन आधार कार्ड के जरीय ही दी जाति है |

जन आधार कार्ड के जरीय सरकार के पास सभी जिलिन के परिवारों के आंकड़े मौजूद होते है इस कार्ड में परिवर की समग्र डिटेल्स होती है जिसके जरीय राज्य सरकार द्वारा पेंशन, एवं आर्थिक – सामाजिक योजनाओं का सञ्चालन गरीब परिवारों तक किया जाता है आज सरकारी स्कूल में बच्चों को राजस्थान सरकार की और से स्कालरशिप वितरण की जाती है यह सब जन अधर कार्ड के माध्यम से ही संभव है |

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की प्रोसेस हिंदी में

दोस्तों आपको बता दें की अगर आपका जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड की जगह अपने आप राज्य सरकार द्वारा बनाया गया है तो आप इसमें बाकी घर के सदस्यों का नाम ऑनलाइन जुडवा सकते है क्योकि राज्य सरकार ने जन आधार कार्ड में उन्हों सदस्यों के नाम जोड़ें है जिनका नाम भामाशाह कार्ड में मौजूद थे अब अगर परिवार के और भी सदस्यों का नाम जुडवाना है तो आपको इसके लिए मोबाइल में Rajasthan SSO ID को बनवाना होगा उसी के जरीय जन आधार कार्ड में नया सदस्य का नाम जोड़ सकतें है |

इतना तो आप सभी जानते है की जन आधार कार्ड में मुखिया सदस्य परिवार की महिलाओं को बनाया है उसी अधर पर ही बाकि सदस्यों के नाम जोड़े जाते है वर्तमान में राजस्थान प्रदेश में करीबन 16 लाख परिवारों के पास जन आधार कार्ड मौजूद है और करीबन 6,00000 से अधिक परिवार ऐसे है जिनके पास Rajasthan Jan Aadhar Card उपलब्ध नही है उनसे हमारी रिक्वेस्ट है की जल्द से जल्द आप जन आधार कार्ड को ऑनलाइन ई-मित्र से बना ले क्योकि अभी राज्य सरकार जन आधार कार्ड परिवार के लिए कई सारी योजनाओं को शुरू करने वाली है |

जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें | Jan Aadhar Card Correction in 2023

आपको बता दें की जन आधार कार्ड में आपको किसी प्रकार का संशोधन करवाना है तो अभी वर्तमान में प्रदेश सरकार ने जन आधार कार्ड पोर्टल को शुरू किया है जिसमे आप जन आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का करेक्शन करवा सकतें है वर्तमान में jan aadhar card correction की प्रोसेस को ई मित्र की दूकान और csc पोर्टल दोनों पर उपलब्ध है वहां से इस कार्य को पूरा कर सकतें है जैसे जन आधार कार्ड में माता-पिता के नाम में करेक्शन करवाना है, पिता की आयु में परिवर्तन करवाना, बच्चे के नाम को सुधारना, जन आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाना आदि कार्य आप वर्तमान में करवा सकतें है यह कार्य वैसे तो आप घर बैठे मोबाइल में भी कर सकतें है इसके लिए लाभार्थी की राजस्थान sso id होना अनिवार्य है तभी इस जन आधार कार्ड के डैशबोर्ड को ओपन कर सकतें है |

जन आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :-

  1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाएं।
  2. ‘मेरा आधार’ विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर और पिनकोड/पासवर्ड भरें।
  3. ‘विवरण संशोधित करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अपना नया संशोधित जन आधार विवरण भरें।
  5. अपनी जानकारी को सही ढंग से जांचें और सत्यापित करें।
  6. अपने दस्तावेजों की आवश्यकता होने पर, उन्हें स्कैन करें और अपलोड करें।
  7. अपने संशोधित विवरणों को सत्यापित करें और आधार संशोधन अनुरोध को सबमिट करें।
  8. एक आधार संशोधन अनुरोध प्रिंट करें और संभावित दस्तावेजों की जांच करें।

जब तक आधार संशोधन अनुरोध सफलतापूर्वक प्रसंस्कृत नहीं होता है, तब तक जन आधार कार्ड की स्थिति पुरानी रहती है। संशोधन को अनुमोदित करने के बाद आपका जन आधार कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाएगा |

जन आधार कार्ड में नया जोड़ने की सक्षिप्त डिटेल्स | Jan Aadhar Card Nam Kaise Jode

पोस्ट का नाम जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
उधेश्य प्रदेश के सभी परिवारों का जन आधार कार्ड बनवाना
लाभार्थी जिन आवेदकों का नाम जन आधार कार्ड में नही है वे सभी लाभार्थी
जन आधार कार्ड प्रोसेस ऑनलाइन / ऑफलाइन
शुरुआत मार्च 2023 में
अधिकारिक पोर्टल Jan Aadhar Card Nam Kaise Jode
जन आधार कार्ड करेक्शन अपडेट 1 april 2023
जन आधार कार्ड करेक्शन कैसे होगा घर बैठे मोबाइल से , राजस्थान ई-मित्र से
योजना टाइप्स राजस्थान सरकार द्वारा प्रसारित
जन आधार कार्ड की शुरुआत 1 jun 2016 को
जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0141-4030695
जन आधार कार्ड PDF Form Online Website Portal
जन आधार कार्ड अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

जन आधार में नया नाम कैसे जुडवाए | How to Name Add Jan Aadhar Card

राजस्थान का कोई भी लाभार्थी जिसके पास जन आधार कार्ड है और वे इस जन आधार में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते है जैसे जन आधार में नया नाम जुडवाना, किसी सदस्य के नाम में मिस्टेक है उसको सुधारना, आधार कार्ड में संख्या गलत दर्ज होना , नए मोबाइल नंबर को जुडवाना, माता की आयु में बदलाव करना, जन आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज करवाना आदि प्रकार के बदलाव करना है तो आप इन सभी कार्यों को घर बैठे मोबाइल से कर सकतें है |

क्योकि राज्य सरकार ने Jan Aadhar Card APP, Jan adhar Portal को शुरू किया है जिसके माध्यम से आप इन सभी प्रकार की करेक्शन प्रक्रिया को पूरा कर सकतें है लेकिन जिन लाभार्थियों को जन आधार कार्ड संशोधन में किसी प्रकार की परेशानी है तो आप यह सभी कार्य जन सेवा केंद्र और ई-मित्र की दूकान से भी करवा सकतें है घर बैठे करना चाहते है तो आपको Rajasthan SSO पोर्टल से इस कार्य को करना होगा |

राजस्थान में अब जिलों की संख्या 50 हो गई है जानीय कौन-कौनसे नए जिलों को जोड़ा है
जन आधार कार्ड चेक करें मोबाइल से बस 5 मिनट में 
RAJASTHAN VIKLANG PENSION YOJANA FORM 2023 
राजस्थान ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन
राजस्थान विधवा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
MUKHYAMANTRI DIGITAL SEVA YOJANA 2023
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन फॉर्म
राजस्थान कृषक साथी सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर

जन आधार कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़ें | Jan Aadhar me naam kaise jode

जिन लाभार्थियों को जन आधार में बच्चोंका नाम जुडवाना है तो यह कार्य आप ऑनलाइन दो तरीके से कर सकतें है (1) इ-मित्र व् csc पोर्टल द्वारा (2) घर बैठे मोबाइल से sso id द्वारा आज के इस आर्टिकल में आपको दोनों तरीके बताए जाएँगे जिससे आपको जो विकल्प अच्छा लगे उसे अपनाकर कार्य को पूरा कर सकतें है |

(1) ई-मित्र व् csc पोर्टल द्वारा :- जिन प्रदेश वासियों का भामाशाह कार्ड के द्वारा ही जन आधार कार्ड को बनाया गया है वे अगर अब अपने बच्चों का नया नाम जन आधार कार्ड में ऑनलाइन जुडवाना चाहते है तो आपको राजस्थान ई-मित्र की दूकान पर से जुडवाना होगा इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे – बच्चे का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र , माता-पिता के आधार कार्ड , राशन कार्ड, पहचन पत्र जैसे दस्तावेज ई-मित्र पर साथ ले जाना होगा और आपका आवेदन फॉर्म भर दिया जाएगा अगले 15-20 दिनों में आपके जन आधार कार्ड में बच्चे का नाम जुड़कर डाक द्वारा घर पर पंहुचा दिय जाएगा |

(2) घर बैठे SSO ID द्वारा :- अगर कोई लाभार्थी जन धर कार्ड में बच्चे का या फिर कोई भी सदस्य का नाम जुडवाना हैया फिर किसी के गलत नाम को सही करवाना है तो इसके लिए आपको Rajasthan SSO ID पोर्टल को लॉग इन करना होगा इसमें आपको जन आधार कार्ड का विकल्प मिलेगा उससे आप ओपन करना होगा इसमें आपको Jan Aadhar Card Editing के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसमें आपको बच्चे का नाम जुड़ना, किसी प्रकार का बदलाव करना आदि कार्य को कर सकतें है |

मोबाइल से जन आधार में नाम कैसे जोड़ें | Mobile se Jan Aadhar Me Nam Kaise Jode

आपको बता दे की आप जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की प्रोसेस को अपने मोबाइल से भी जोड़ सकतें है इसके लिए जो आवेदक इच्छुक है तो आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और यह कार्य बिलकुल फ्रीम इ कर सकतें है |

  • सबसे पहले आवेदक को मोबाइल में Rajasthan SSO ID को बनाए |
  • sso id बनाने के पश्चात् आपको वेबसाइट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा |
  • इसके पश्चात् राजस्थान sso पोर्टल ओपन करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर jan aadhar विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने जन आधार से समन्धित कई सारे विकल्प मिलेंगे |
  • इसमें आपको JAN AADHAR EDITING के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसमें आपको आधार कार्ड नंबर और केप्चा कोड इंटर करना है |
  • आपकी स्क्रीन पर जन आधार कार्ड आपका खुल जाएगा |
  • इसमें सभी सदस्यों के नाम मिलेंगे जिसमे new Name ऐड के विकल्प पर क्लिक करें|
  • आपकी स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होगा जिसमे आवेदक नए सदस्य की डिटेल्स जैसे आधार नंबर आदि डिटेल्स को भेना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको दस्तावेज वेरीफाई करना होगा |
  • सभी कार्य पूर्ण कने के पश्चात् submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपका जन आधार कार्ड नया 15-20 दिनोंमे डाक द्वारा घर एड्रेस पर पंहुच जाएगा |

जन आधार कार्ड में नाम जुडवाने की आवश्यक शर्तें व् निर्देश | Jan Aadhar Card Me Name Jodne ki Eligibility

Jan Aadhar Card में नाम जोड़ने से पहले आपको कुछ जरुरी पात्रता एवं आवश्यक शर्तों के बारे में जानना बहुत आवश्यक है जो निम्न प्रकार है :-

  • जन आधार में जिस आवेदक का नाम जुडवाना है उसका जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना जरुरी है |
  • आपको राजस्थान sso पोर्टल खोलन के लिए ससी id होना अनिवार्य है |
  • जन आधार कार्ड सभी आवेदक परिवार का बनाया जाएगा जिसके परिवार की वार्षिक 2,50,000 रुपया से कम है |
  • जिस सदस्य के पास भामाशाह कार्ड था उसका जन आधार कार्ड स्वयं सरकार द्वारा जारी किया गया था उसमे आपका नही बना है तो आप ई-मित्र से बना सकतें है |
  • बच्चे का नाम जन्म जन आधार कार्ड में जुडवाना है तो इसका आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
  • आवेदक लाभार्थी राजस्थान प्रदेश का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर कार्यरत नही होना चाहिए |

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के जरुरी दस्तावेज | Jan Aadhar Card Me nam jodne ke Documents

राजस्थान प्रदेश के सभी आवेदक को जन आधार कार्ड में नया नाम जोड़ना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में निचे बताया है जिन सभी की एक-एक प्रतिलिपि को आप लेकर जन सेवा केंद्र / ई-मित्र पर जाना होगा तभी आपका नया नाम जन आधार कार्ड में जुड़ेगा –

  • आवेदक की आधार कार्ड कोपी
  • पुराना जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की फोटो कोपी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • पहचान पत्र या पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज प्रत्येक लाभार्थी के पास होना निवारी है इसके अलावा आप ई-मित्र पर जाकर पुच भी सकतें है |

जन आधार कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज | Jan Aadhar me naam kaise add kare

जो आवेदक अपने जन आधार कार्ड में बच्चों का नाम जोद्वाना चाहते है उनको सबसे पहले निचे बताये गए द्स्तेजों को तैयार करना होगा उसके बाद आपको ई-मित्र पर जाना है ये दस्तावेज आप पहले से बनाकर ले जाए ताकि दुबारा बार-बार चक्कर नही लगाना पड़ें –

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक की शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट
  • बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र

जन आधार में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें | Jan Aadhar Card Me Online Name Kaise Jode

प्रदेश के सभी लाभार्थियों से अनुरोध है की अगर आप जन आधार कार्ड में नया नाम जुडवाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से कार्य करने की प्रोसेस को हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे अब आपको सेलेक्ट करना है पहले हम ऑनलाइन जन आधार में नाम जोड़ने की प्रोसेस को बताने वाले है इच्छुक अभियार्थी निचे के सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको राजस्थान https://sso.rajasthan.gov.in/signin ( sso id ) बनवानी होगी |
  • आपके मोबाइल में sso id को लॉग इन करना होगा |
  • इसके अलावा आप ई-मित्र से भी बना सकतें है जिसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के पोर्टल पर डैशबोर्ड ओपन होगा इसमें आपको Citizen Add Member के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको jan aadhar editing, jan aadhar document upload, jan aadhar biomatric, आदि विकल्प होंगे उसमे से आपको jan aadhar editing के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर फॉर्म पेज खुलेगा |
  • इस फॉर्म पेज में नए आवेदक की डिटेल्स जैसे नाम , एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, माता का नाम, पिता का नाम, आदि भरना होगा |
  • जानकारी भरने के पश्चात् फॉर्म को ok कर देना है |
  • अब आपको डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद submit बटन पर क्लिक कर देना है आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |

जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें

जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े | Jan Aadhar me Bank Account Kaise Jode

राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की ऑनलाइन डाटा एकत्रित करने के लिए राजस्थान जन आधार कार्ड को शुरू किया है इस जन आधार कार्ड के जरीय राज्य सरकार नागरिकों को ऑनलाइन सीधा लाभ योजनाओं का पहुचाया जाता है आज अगर आपका जन आधार कार्ड बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप जल्दी से ऑनलाइन जन आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाए यह प्रक्रिया आप दो तरीके से कर सकतें है –

(1) मोबाइल से जन आधार में बैंक खाता लिंक करें :- अगर आप घर बैठे मोबाइल से जन आधार में बैंक अकाउंट लिंक करवाना है तो आपको rajasthan SSO ID Portal से बैंक अकाउंट लिंक कर सकतें है इसके अलावा आपको राजस्थान ई-मित्र से भी ऑनलाइन बैंक खाता लिंक करवा सकतें है |

(2) ई-मित्र से जन आधार में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें :- जो आवेदक बैंक अकाउंट जन आधार में लिंक करवाना चाहते है तो आपको जन सेवा केंद्र की दूकान पर जाना होगा वहां पर आपको बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, जन आधार कार्ड नंबर , आधार कार्ड नंबर आदि को लेकर जाना होगा और आपका जन आधार बैंक खाता से लिंक हो जाएगा |

( FAQ ) जन आधार कार्ड से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1. जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़ें?

उत्तर – जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको राजस्थान ससी id या फिर ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन जुडवाना होगा सभी दस्तावेज को लेकर आपको इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करवाना होगा |

प्रश्न 2. जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

उत्तर – मोबाइल नंबर अगर जन आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है तो आपको https://sso.rajasthan.gov.in/ इस पोर्टल से ऑनलाइन मोबाइल से जोड़ सकतें है इस पोर्टल पर NEW MOBILE NUMBER ADD के विकल्प से जोड़ सकतें है |

प्रश्न 3. जन आधार में बच्चे का नाम कैसे जोड़ें?

उत्तर – अगर बच्चे का नाम जन आधार कार्ड में जुडवाना है तो आपको क्मोबिले में https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा यहाँ से आपको बच्चे का नाम Citizen के विकल्प से पूरा कर सकतें है |

प्रश्न 4. जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के जरुरी दस्तावेज कौन-कौन से है?

उत्तर – जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए – आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि दस्तावेज होने अनिवार्य है |

प्रश्न 5. जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने में कितना समय लगता है?

उत्तर – राजस्थान सरकार अगले 15-20 दिनों में आपका नाम जन आधार कार्ड में जोड़ दिया जाएगा |

प्रश्न 6. अपने जन आधार में बच्चों का नाम कैसे जोड़ें?

उत्तर – अगर आप बच्चों का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है तो आपको ऑनलाइन sso पोर्टल पर जाकर जोड़ना होता है जिसकी ऑनलाइन प्रोसेस अभी वर्तमान में ई-मित्र और csc पोर्टल वालों को सरकार द्वारा जारी की गई है इसलिए आप वहां से अपने बच्चों का नाम जन आधार कार्ड में ऑनलाइन जुडवा सकतें है |

प्रश्न 7. जन आधार कार्ड में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?

उत्तर – सभी जन आधार कार्ड धारक नया नाम जन आधार में जुडवाना चहाते है तो नया नाम अगले 10 से 15 दिनों में ऑनलाइन जुड़ जाता है और फिर आप sso पोर्टल पर नया नाम जुड़ने का स्टेट्स भी ऑनलाइन चेक कर सकतें है |