स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – How to Pan Card Download

Pan card download kaise kare , download e pan card by pan number, स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें , How to Pan Card Download, nsdl pan card download online, pan card download kaise kare,pan card download,pan card,download pan card,download e pan card,nsdl pan card download online,nsdl pan card download kaise kare,uti pan card download,online pan card download,download pan card online,pan number se pan card kaise nikale,download pan card by pan number,

फ्रेंड्स अब आप पैन कार्ड को आधार कार्ड की तरह जब चाहे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकतें है इसे आप अपने स्मार्टफोन में पीडीऍफ़ के फोर्मेट में रख सकतें है पैन कार्ड को डाउनलोड आप तीन तरीके से download कर सकतें है आपको इस आर्टिकल में How to Pan Card Download करने की तीनों प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका पैन कार्ड कौनसी कम्पनी द्वारा जारी किया है आपने अगर pan card को NSDL द्वारा आवेदन किया है तो फिर पैन कार्ड को download करने के लिय NSDL पोर्टल पर जाकर ही Pan Card Download करना होगा |

स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - How to Pan Card Download
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – How to Pan Card Download

वहीँ अगर आपने पैन कार्ड को UIDIAपोर्टल से बनवाया है तो फिर आपको उसी पोर्टल से आवेदन करना होगा तीसरा अगर आप भारत सर्कार द्वारा जारी ऑफिसियल पोर्टल से पैन कार्ड को बनाया है तो फिर उस पोर्टल पर जाकर ही New Pan Card को डाउनलोड करना होगा चलिए आप इस आर्टिकल को आगे ध्यान से पढ़ें ताकि दुबारा कोई भी प्रकार की समस्या ना हो |

How to Pan Card Download

आज देश में किसी भी उपभोक्ता का पैन कार्ड बनाया जाता है तो उसके लिय csc पोर्टल NSDL & UTI पोर्टल से बनाया जाता है वैसे पैन को बनाना इतना मुस्किल कार्य नही है इसे आप अपने स्मार्टफोन से बना सकतें हगे लेकिन हमें इस आर्टिकल में पैन कार्ड को केवल पीडीऍफ़ के फोर्मेट में download करना है तो इसके लिय आपको यह निश्चित करना है की आपका पैन कार्ड कौनसे पोर्टल से बनाया गया है इसकी जाँच के लिए आपके pan card के पीछे उस कम्पनी का एड्रेस होता है उसे देख सकतें है उसके बाद उसी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा

देश का कोई भी उपभोक्ता अगर NSDL द्वारा पैन कार्ड बनाया है और वे अब इस पैन कार्ड को मोबाइल के माध्यम से download करना चाहते है तो आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें इन स्टेप के जरीय पैन कार्ड को PDF के फोर्मेट में download कर सकतें है चलिए शुरू करते है |

  • सबसे पहले आपको NSDL पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा |
  • आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - How to Pan Card Download
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – How to Pan Card Download
  • इस डैशबोर्ड पर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको pan card download के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको pan card number , aadhar card number , date of birth को डालना होगा और निचे i with agree के टिक को सही करना है और निचे दिए गए केप्चा को इंटर कर सबमिट कर देना है |
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - How to Pan Card Download
How to Pan Card Download
  • आपकी स्क्रीन पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इससे पहले आपके मोबाइल पर पैन कार्ड की डिटेल्स ओपन हो जाएगी इसके बाद निचे से आपको यह सेलेक्ट करना होगा की आपको OTP ( one time password ) मोबाइल नंबर पर चाहिए या ईमेल पर जिस पर otp लेना है उसे सेलेक्ट करें और निचे कंसेंट देना है और लास्ट में generate otp पर क्लिक कर देना है |
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - How to Pan Card Download
How to Pan Card Download
  • आपके मोबाइल पर otp आएगा उसे आपको इंटर करना है और ok कर देना है |
  • इसके पश्चात आपके सामने pan card download करने के दो तरीके मिलेंगे इसमें से आपको सेलेक्ट करना है की पैन कार्ड पीडीऍफ़ में चाहिए या फिर xml फोर्मेट में उसमे से सेलेक्ट कर और कर देना है |
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - How to Pan Card Download
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – How to Pan Card Download
  • उसके बाद आपके मोबाइल पैन कार्ड download हो जाएगा |

पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा

फ्रेंड्स आपको बता दें की जिस प्रकार NSDL पोर्टल से पैन कार्ड को download किया है उसी प्रक्रिया के आधार पर ही इस UTI Portal से पैन कार्ड download किया जाएगा चलिए आपको step by step बता देतें है |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UTI Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको download का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने निचे दिया गया फॉर्म पेज खुल जाएगा |
पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा
पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा
  • इस फॉर्म पेज में आपको pan card number , date of birth , cepcha code आदि को भरना है और निचे सबमिट कर देना है |
  • उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर पैन कार्ड डिटेल्स ओपन हो जाएगी |
पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा
पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा
  • उसके पश्चात् आपको निचे ok करें तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जाएगा उसे आप इंटर करें |
पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो ऐसे डाउनलोड होगा
पैन कार्ड download कैसे करें
  • अब आपको download पीडीऍफ़ और xml दोनों फोर्मेट में पैन कार्ड download के विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको सेलेक्ट करना है |
  • इस प्रकार आप uti पोर्टल से पैन कार्ड download कर सकतें है |