वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें – How To Link Aadhar Card to Votar ID Card

How To Link Aadhar Card to Votar ID Card, वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें,How To Link Aadhar Card to Votar ID Card Online,how to link aadhaar card with voter id,voter card aadhar card link kaise kare 2022,voter id se aadhar card link kaise kare,voter id and aadhar card link,how to link voter id card to aadhar card,voter card ke sath aadhar card kaise link kare,voter id aadhar card link,aadhar card voter id card link,link voter id with aadhaar card,voter id card ko aadhar card se link kaise kare,voter card se aadhar kaise link kare,aadhar card,link voter id to aadhaar card,

जैसा की आप सभी जानते है की देश में हर साल तरह-तरह के चुनाव होते रहते है जिसमे फर्जी वोट ( मतदान ) की संख्या भी काफी ज्यादा होती है इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भारत सरकार ने इस बार वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ( How To Link Aadhar Card to Votar ID Card ) करने का निश्चय किया है ताकि देश में फर्जी तरीके से जो लोग मतदान करते है उन पर रोक लगाईं जा सकें जैसे ही देश में आधार कार्ड से पहचान पत्र को लिंक किया जाएगा इसके माध्यम से बहुत से votar card निरस्त होगें जिससे देश में भ्रष्ठाचार की संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी |

आज के इस आर्टिकल में आपको मोबाइल फोन से घर बैठे पहचान पत्र से आधार कार्ड को कैसे लिंक करें , आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के जरूरी दस्तावेज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे आप हमारे साथ जुड़ें रहें लास्ट तक |

वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें - How To Link Aadhar Card to Votar ID Card
वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें – How To Link Aadhar Card to Votar ID Card

वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड ( पहचान पत्र ) से लिंक करने से पहले आपको अन्य जानकारी प्रदान करते है की पहचान पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से ना केवल मतदान दिया जाता है बल्कि यह डाक्यूमेंट्स एक पहचान भी होता है जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड का आवेदन , सरकारी योजना का पंजीयन ,सभी प्रकार की ऑनलाइन वेकेंसी का आवेदन भी कर सकतें है इसके अलावा आप बिजली का कनेक्शन तथा अन्य प्रकार की कोई भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में अहम् योगदान रखता है इसलिए केंद्र सरकार ने इस बार इस जरुरी द्स्तावेज को Link Aadhar Card to Votar ID Card करने का निश्चय किया है |

पैन कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कैसे करें
स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की प्रोसेस

आपको बता दें की आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक लिंक करने की प्रोसेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकतें है दोनों प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में निचे बताई गई है आप इस प्रक्रिया को ध्यान से देखें और उसके बाद apply करें चलिए पहले हम ऑनलाइन प्रोसेस को जानते है –

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक ऐसे करें –

  • आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ के लिंक पर क्लिक करना है |
  • आपकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके लिए आपको user id और password की आवश्यकता होगी |
  • लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन के साइड बार में आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे votar card download,correction,एवं अन्य प्रकार के कई विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको Form 6B-Information of Aadhaar Number by Existing Electors के विकल्प पर क्लिक करना है |

online Votar Card Link To Aadhar Card

  • आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा |
  • इसमें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करने की पीडीऍफ़ फॉर्म मिलेगा उसमे आपको ऑनलाइन सेलेक्ट करना है |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर फॉर्म पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस फॉर्म पेज में आपकी सामान्य जानकारी fillup मिलेगी लेकिन कुछ आप्शन रिक्त मिलेंगे जिसमे आपको पूर्ति करना है |
  • जैसे मोबाइल नंबर और निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको आधार कार्ड नंबर भी इंटर करने का विकल्प मिलेगा उसे fillup करना है और निचे place और केप्चा को भरना है और निचे preview के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी दिखाई जाएगी जिसमे आपको किसी प्रकार का करेक्शन करना है तो back के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा आप submit के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका आवेदन पूर्ण तरीके से votar card से आधार लिंक हो चूका है |

आप वीडियों को देखकर प्रक्रिया पूर्ण करें

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से ऑफलाइन लिंक कैसे करें –

ऑफलाइन आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए आप को नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर तहसील कार्यालय की ऑफिस में जाना होगा वहां से आपको फॉर्म लेना होगा इस फॉर्म में लाभार्थी की डिटेल्स को भरना होगा जानकारी भरने के पश्चात् आपको फॉर्म BLO अधिकारी या फिर तहसील कार्यलय ऑफिस में जमा करवा देना है आपका आधार वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा |