पैन कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें – How To Download Pan Card on Mobile Phone

mobile se pan card kaise download kare, how to download pan card on your mobile phone, pan card download online, download pan card online, smartphone download pan card online, पैन कार्ड खो गया है तो 5 मिनट में कैसे डाउनलोड करें, download ePan Card,

फ्रेंड्स अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है और अब आप एक नया पैन कार्ड बनाने की सोच रहें है तो आपको नया पैन कार्ड बनाने की आवश्यकता नही है क्योकि आप अपने पुराने पैन कार्ड को ही दुबारा से online Pan Card Download कर सकतें है इसके लिय आपको इस बात की जानकारी होना जरुरी है की आपका पैन कार्ड NSDL से बनाया गया है या फिर UTIITSL द्वारा इस बात की पुष्टि होना जरुरी है अगर आपको पैन कार्ड की कम्पनी के बारे में पता है तो फिर आप निचे बताये गए साधारण स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Pan Card को New Download कर सकतें है चलिए जानते है उन सभी स्टेप्स के बारे में किस प्रकार मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड किया जाता है |

पैन कार्ड खो गया तो ऐसे डाउनलोड करें - How To Download Pan Card on Mobile Phone
पैन कार्ड खो गया तो ऐसे डाउनलोड करें – How To Download Pan Card on Mobile Phone

Download Pan Card On Your Mobile Phone

आपको बता दें पैन कार्ड एक जरूरतमंद डॉक्यूमेंट हो गया है इसके बिना आज सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में मुख्य जरूरत पड़ती है आज पैन कार्ड की आवश्यकता सरकारी नौकरी या फिर नया बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है कई बार ऐसा भी होता है की आप किसी नौकरी या बैंक में जाते है वहां पर आपसे पैन कार्ड की मांग भी करते है लेकिन आप जल्द बाजी में पैन कार्ड को घर पर भूल जाते है जिसकी वजह से आपको दुबारा भी चक्कर लगाने पद जाते है इसके लिए आप पैन कार्ड की पीडीऍफ़ बनाकर भी आप मोबाइल में रख सकतें है |

क्योकि आज भारत के प्रत्येक 18 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक के पास पैन कार्ड होता है खासकर जो नागरिक पढ़े-लिखे होते है क्योकिं ज्यादातर लोग बैंक से पैसों का लेन-देन करते है इसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है अब चलिए जानते है स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |

UTIITSL और NSDL कम्पनी से बनते है पैन कार्ड

ये तो आप सभी जानते है की भारत में जब भी किसी 18 साल से अधिक आयु के नागरिक का पैन कार्ड बनाया जाता है तो पैन कार्ड का आवेदन या तो UTIITSL द्वारा बनाया जाता है या फिर NSDL द्वारा बनाया जाता है ये दो कम्पनियां भारत में पैन कार्ड जारी करती है अब आपको इस बारे में ध्यान होना जरुरी है की आपका पैन कार्ड कौनसी कम्पनी द्वारा बनाया गया है अगर आपको इस बारे में जानकारी नही है और कैसे चेक करें आपका पैन कार्ड किस कम्पनी द्वारा बनाया गया है तो इसे चेक करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया से देख सकतें है चलिए बतातें है पैन कार्ड कैसे चेक करें |

पैन कार्ड किस कम्पनी द्वारा बना हुआ है कैसे चेक करें

आपका पैन कार्ड किस कम्पनी द्वारा बनाया गे है इसे कैसे चेक करें इसके लिए आप 2 तरीके से चेक कर सकते है दोनों तरीके आपके पैन कार्ड को चेक करने में आपकी मदद करेंगे चलिए जानते है –

1 . पैन कार्ड चेक करने के लिए आप पैन कार्ड के पीछे की साइड को देखें वहां पर आपको उस कम्पनी का नाम मिलेगा इससे आप पैन कार्ड की कम्पनी को जान सकतें है |

2 . दुसरे तरीके में जब आपने पैन कार्ड बनाया था उस समय आपके register मोबाइल नंबर पर कम्पनी द्वारा मेसेज भेजा था उसे देख सकतें है या फिर जहाँ से आपने आवेदन किया था उस साइबर केफे की दुकान से आपको पैन कार्ड स्लीप मिली ठी उसे देखकर पैन कार्ड कम्पनी को चेक कर सकतें है |

मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आपको इस आर्टिकल में Pan Card download करने के दोनों तरीके बताये जाएँगे अब आपको निश्चित करना है की आपका पैन कार्ड NSDL का है या फिर UTIITSLहम आपको दोनों कम्पनियों द्वारा download होने की प्रोसेस को यहाँ बताएँगे चलिए एक-एक कर दोनों प्रोसेस को देखते है |

UTIITSLसे बनाये गए पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

UTIITSLसे बने हुए पैन को download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें बहुत ही सिंपल प्रोसेस है |

UTIITSLसे बनाये गए पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
UTIITSLसे बनाये गए पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • सबसे पहले लाभार्थी को UTIITSL द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको पैन कार्ड download के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके पश्चात् आपको 10 अंकों के पैन कार्ड नंबर और Date of Birth को इंटर करना होगा |
  • इसके बाद आप निचे ok बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने आपकी पैन कार्ड डिटेल्स ओपन हो जाएगी |
  • इसके पश्चात् आपको अपने मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा और साथ में निचे दिया गया केप्चा को इंटर करना होगा और ok कर देना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा उसे आप दर्ज करें और ok करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड ओपन हो जाएगा जिसके निचे pan card download का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • अगर आपका पैन कार्ड 6 महीने से पुराना है तो फिर आपको 8-10 रुपया का शुल्क ऑनलाइन देना होगा वहीँ अगर नया पैन कार्ड है तो इसके लिए आपको कुछ नही देना है |
  • पेमेंट देने के पश्चात् आप download के आप्शन पर क्लिक करें और आपका पैन कार्ड आपके मोबाइल में पीडीऍफ़ के रूप में download हो जाएगा |

NSDL से बने हुए पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

वैसे आपको बता दें की NSDL OR UTIITSL से पैन कार्ड download करने में कोई अंतर नही है दोनों की समान प्रक्रिया है लेकिन चलिए हम आपको NSDL से बनाये गए पैन कार्ड किस प्रकार download करते है इसकी प्रोसेस को जानते है –

NSDL से बने हुए पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
NSDL से बने हुए पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
  • आवेदक को सबसे पहले NSDL विभाग द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने NSDL विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको pan card download का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • आप जैसे ही download पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको 10 अंकों के पैन कार्ड नंबर , जन्म तारीख और केप्चा को इंटर करना होगा |
  • अब आपके register मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा |
  • उस OTP को आप यहाँ पेज पर इंटर करना होगा और निचे ok कर देना है |
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपके पैन कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी जिसे आप देख सकतें है |
  • इसके बाद आपको Download Pan Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपको पैन कार्ड पोलिसी को फॉलो करना होगा जिसमे अगर आपका पैन कार्ड 6 महीने से पुराना है तो फिर आपको 8.26 रुपया का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और पैन कार्ड नया है तो फिर आपको कोई भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा |
  • इसके पश्चात् आप download के विकल्प पर क्लिक करें और आपका पैन कार्ड NSDL से download हो जाएगा |