PM Kisan Yojana Balance Check ( how to check pm kisan yojana balance ) – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थी किसान pm kisan yojana का पैसा ऑनलाइन मोबाइल से ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकतें है मोदी सरकार ने 13 वीं क़िस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में 31 मई 2023 मंगलवार के दिन जारी कर दिया है आप अपने खाते में पैसों को ऑनलाइन चेक बैलेंस को देख सकतें है अभी वर्तमान में केंद्र सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर लिस्ट को जारी किया है |
इस लिस्ट में जिन लाभार्थियों का नाम मौजूद है उनके बैंक अकाउंट में 2000 रुपया की 13 वीं क़िस्त का पैसा ट्रान्सफर कर दिया है लिस्ट में नाम नही है तो फिर आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना होगा उस कार्य को पूरा करने के बाद ही आपका 13 वीं क़िस्त का पैसा बैंक खाते में आएगा चलिय जानते है |

किसान योजना बैलेंस चेक , pm kisan balance check online, how to check kisan yojana balance, check pm kisan yojana balance, पीएम किसान योजना चेक बैलेंस, PM Kisan Yojana Balance Check Kaise Kare, pm kisan samman nidhi online balance , पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट्स चेक , pm kisan yojana payments check ,
पीएम किसान योजना चेक बैलेंस
pm kisan samman nidhi yojana check balance देखने के लिय आप सभी किसान भाइयों को आधार कार्ड , रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर की आवश्यकता होगी अगर आपके पास मोजूद होंगे तो आप आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट पेज pmkisan.gov.in पर जाकर पैसों को चेक कर सकतें है 13 वीं क़िस्त से पहले अन्य किस्तों के पैसों को चेक करने के लिय लाभार्थी के पास आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ती थी तब जाकर आप PM Kisan Check Balance को देख पाते थे लेकिन अब आपके मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर से check balance को देख सकतें है क्योकि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल नए update पेश करती है ताकि योजना से समन्धित किसी प्रकार का क्रप्शन ना हो अब चलिय पीएम किसान योजना बैलेंस चेक किस प्रकार करते है उसकी प्रोसेस को जानते है |
- PM Kisan Samman Nidhi E-KYC Last Date – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment
- पीएम किसान स्टेट्स चेक ऑनलाइन
- My scheme portal online: myscheme.gov.in- Government’s new portal launched
- How to stop Atal Pension Yojana
- LPG Gas Cylinder Price 2022
- Ujjwala Yojana Online Registration 2022
PM Kisan Yojana Balance Check Kaise Kare
step by step prosess – इस आर्टिकल में आपको निचे पीएम किसान चेक बैलेंस की प्रोसेस को बताया है आप भी लिस्ट को चेक कर सकतें है आपको सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- लाभार्थी अपने browser में टाइप करें pmkisan.gov.in और ok बटन प्रेस करें |
- जैसे ही ok करेंगे तो आपके सामने पीएम किसान योजना वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |

- होम पेज पर आपको योजना से जुड़े कई प्रकार के option मिलेंगे जिसमे new रजिस्ट्रेशन, status check , beneficiary list , आदि के विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको कोई भी कार्य पूर्ण करना है विकल्प के मध्यम से देख सकतें है |

- आपको अभी केवल check balance देखना है तो आप सबसे पहले होम पेज पर फार्मर कॉर्नर (Farmers Corner) के विकल्प पर क्लिक करें |
- इस option पर आपको beneficiary list , beneficiary status , download pm kisan app, आदि के विकल्प मिलेंगे इसमें से आपको beneficiary status के option पर क्लिक करना है |

- आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर फिर से नया पेज खुल जाएगा |
- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और मोबाइल नंबर दोनों में से एक option को select करना है |
- इसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन नंबर को इंटर करना है और साथ में केप्चा और निचे get data के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
- आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी आवेदक की डिटेल्स पूरी मिल जाएगी जैसे आपको 10 वीं क़िस्त का पैसा कब मिला था और कितना मिला है 11 वीं क़िस्त कब आई है इसकी सम्पूर्ण जानकारी लिस्ट के रूप में मिल जाएगी |
Download PM Kisan Yojana Mobile App
जो किसान पीएम किसान योजना के अंतर्गत जो भी update या बेनेफिसरी लिस्ट को देखना चाहते है तो उसकी जानकारी आप पीएम किसान योजना मोबाइल अप्प को डाउनलोड कर सकतें है दोव्लोअद की प्रोसेस भी काफी सिंपल है आप एकबार निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- अपने मोबाइल में crome browser में टाइप करें https://pmkisan.gov.in और ok बटन को प्रेस करें |
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम खुल जएगा होम पेज पर आपको निचे स्क्रोल करना है तो आपको farmers corner का विकल्प दिखाई देगा |
- इस विकल्प में आपको beneficiary list, new registration , mobile app आदि के option मिलेंगे जिसमे से आपको pm kisan yojana mobile app के विकल्प पर क्लिक करना है |

- मोबाइल में किसान योजना अप्प डाउनलोड करने के पश्चात् योजना से जुडी सभी update को आप समय पर जान पाएँगे |
how to check kisan yojana balance
दोस्तों अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 2000 रुपया की राशी को ऑनलाइन चेक करना चाह्ते है तो उसके लिए pm kisan yojana portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा से आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर जाकर ऑनलाइन पीएम किसान योजना बैलेंस को चेक कर सकतें है |