हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए – Hariyana Labour Card Online Kaise Banaye

हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए ( Hariyana Labour Card Online Kaise Banaye ) :- हरियाणा सरकार ने राज्य के श्रमिक मजदुर जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते है उनको हरियाणा लेबर कार्ड के तहत जोड़ने के लिय dipartment of labour card online portal को शुरू किया है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी श्रमिक मजदुर जिनके पास लेबर कार्ड उपलब्ध नही है उनको लेबर कार्ड देने की घोषणा की है |

अब हरियाणा राज्य के सभी गरीब परिवार ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से labour card बना सकते है अभी आप सोच रहें है की हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए तो आज के इस आर्टिकल में आपको हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए , hariyana labour card ke fayde , हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए
हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए

Haryana Labour Card Apply Form

Hariyana Labour Card Online Panjiyan 2023 | हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए | हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Hariyana Labour Card Kaise Banaye | labour card haryana in hindi | हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | haryana labour card status check | हरियाणा लेबर कार्ड के बारे में जानकारी हिंदी में | Haryana Labour Department Scheme | हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनाये | Haryana Labour Card Apply Form |

Hariyana Labour Card Kaise Banaye

प्रदेश सरकार ने मजदूरों को आर्थिक राहत पंहुचाने के लिय हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन की शुरुआत की है जिसमे हरियाणा राज्य के जो किसान परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है और वे अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी का कार्य करके ही करते है उनके लिय हरियाणा श्रम विभाग पोर्टल से अपना न्यू लेबर कार्ड बना सकते है यह लेबर कार्ड प्रदेश के जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करते है तथा जिनकी आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच है वे अभी इस hariyana labour card के तहत ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है |

हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनवाये तो दोस्तों labour card बनाने के लिय आपको labour dipartment की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप आसानी से अपना हरियाणा labour card का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का अप्लाई कर सकते है |

लेबर कार्ड बेनिफिट इन हरियाणा

  • labour card के माध्यम से आप राशन कार्ड से मिलने वाली सभी राशन सामग्री की प्राप्ति कर सकते है |
  • hariyana labour card के जरीय परिवार को अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की आयु वाले मजदूरों को हर महीने 3,000 रुपया की पेंशन ले सकते है |
  • हरियाणा श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड/मजदुर कार्ड के माध्यम से आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे विकलांग , विधवा , वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते है |
  • लेबर कार्ड परिवार के बच्चों को स्कूल छात्रवृति भी दी जाती है |
  • मनरेगा योजना के तहत लेबर कार्ड / जॉब कार्ड मजदूरों को सालाना 100 दिन का रोजगार दिया जाता है |
  • लेबर कार्ड परिवार को हरियाणा सरकार की और से कृषि उपकरण भी सब्सिडी के रूप में दिए जाते है |

श्रमिक कार्ड हरियाणा ऑनलाइन 2023

अभी वर्तमान में जिन लाभार्थियों ने hariyana labour card के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करवाया है वे अभी हरियाणा labour कार्ड/श्रमिक कार्ड लिस्ट सूचि 2023 के तहत अपना नाम ऑनलाइन श्रम विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है जिसमे जिन किसी मजदूरों का नाम अंकित है उनको हरियाणा लेबर कार्ड को ऑनलाइन प्रिंट के रूप में निकलवा सकते है सरकार हर साल प्रदेश के जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड बनाकर तैयार हो जाता है उनकी हरियाणा labour card list में नाम जोड़ देती है जिससे श्रमिक मजदूरों को नाम देखने में आसानी हो जाती है |

हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनवाये

वैसे हरियाणा लेबर कार्ड को प्रदेश के सभी नागरिक इस वक्त अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है क्योकि हर साल सरकार इन गरीब मजदूरों के लिय सरकारी पोर्टल को शुरू करती है जिसका लाभ हर साल प्रदेश के लाखों मजदुर अपना ऑनलाइन आवेदन हरियाणा लेबर कार्ड के तहत फॉर्म का अप्लाई करते है अभी इस 2023 के वर्ष के कोई भी श्रमिक मजदुर हरियाणा लेबर कार्ड में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें तो आपको सबसे पहले शाम विभाग portal से ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा |

अगर आप स्वयम इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते तो दोस्तों आप नजदीकी csc portal की दूकान से हरियाणा लेबर कार्ड के तहत ऑनलाइन पंजीयन करवाए उसके बाद 10 दिनों में हरियाणा labour card बनाकर तैयार हो जाएगा |

हरियाणा लेबर कार्ड के फायदे | Benefits of Hariyana Labour Card in Hindi

  • आयुष्मान भारत योजना :- प्रदेश के जिन मजदूरों के पास hariyana labour card बना हुआ है वे आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपया तक का इलाज किसी भी बीमारी का फ्री में करवा सकते है |
  • अटल पेंशन योजना :- भारत सरकार ने देश के सभी गरीब मजदूरों के लिय अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है जिसमे किसी भी लेबर कार्ड मजदुर अपना ऑनलाइन आवेदन कर 3,000 रुपया की पेंशन राशी का लाभ उठा सकता है जिनकी आयु 60 साल से अधिक है |
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना :- अभी देश में केंद्र सरकार द्वारा इन गरीब परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत फ्री में labour कार्ड के जरीय गैस कनेक्शन दिए जा रहे है उसका लाभ हरियाणा लेबर कार्ड के माध्यम से दिया जाता है |
  • स्कालरशिप योजना :- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से लेबर card मजदूरों के बच्चों को स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है |
  • राशन सामग्री योजना :- जिन लाभार्थियों के पास राशन कार्ड की उपलब्धता नही है और लेबर कार्ड मोजूद है तो उनको सरकार फ्री राशन सामग्री भी labour card के माध्यम से उपलब्ध करवाती है |

हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने की आवश्यक पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • लाभार्थी की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच होनी चाहिए |
  • श्रमिक मजदुर किसी भी ठेकेदार या बिलिडिंग लाइन में साल भर में 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण होना जरुरी है |
  • श्रमिक मजदुर के परिवा की सालाना आय 1,50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |

हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिय आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 90 दिन कार्यदिवस का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Hariyana Labour card online panjiyan 2023

इस हरियाणा लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले श्रमिक मजदूरों को सबसे पहले ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स को तैयार करना होगा उसके बाद श्रम विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वहीँ अगर आपको आवेदन करने में तकलीफ होती है या जानकारी फॉर्म को अप्लाई करने की जानकारी नही है तो फिर आप सभी कागजात को लेकर csc portal की दूकान से hariyana labour card online apply कर सकते है आवेदन के 10 दिनों में आपका labour card बन जाएगा |

हरियाणा श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए

आज देश के जिन श्रमिक मजदूरों के पास labour card मोजूद है उनको इस कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक सहायता दी जा रही है जैसे श्रमिक मजदूरों को श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना के तहत हर महीने 500 रुपया सीधा बैंक खातों में सरकार द्वारा दिए जाते है , सभी प्रकार की खतरनाक बिमारियों का इलाज फ्री में करवा सकते है , राशन कार्ड के जरीय जो भी आर्थिक मदद मिलती है वो आपको हरियाणा लेबर कार्ड के माध्यम से मिल सकती है अभी देश के अंदर बहुत से श्रमिक मजदुर ऐसे है जिनके पास आज भी लेबर कार्ड मोजूद नही है उसके लिय हर राज्य की सरकार ने श्रम विभाग portal को शुरू कर रखा है तस्की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लेबर कार्ड बनाया जाए |

Hariyana Labour Card Online Apply 2023 – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैहरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए
शुरुआतमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2023
लाभार्थीराज्य के सभी श्रमिक मजदुर जिनके पास labour card मोजूद नही है
उधेश्यप्रदेश के सभी मजदूरों की आर्थिक सहायता करना
आयु सीमा18 साल से 60 साल के बिच
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

हरियाणा श्रमिक मजदुर कार्ड कैसे बनाएं

राज्य के कुछ श्रमिक मजदुर को इस बात की जानकारी नही है की लेबर कार्ड और श्रमिक कार्ड में क्या अंतर है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड / मजदुर कार्ड यह तीनो दस्तावेज एक ही है इन तीनों के नाम अलग अलग राज्यों की भाषाओं के आधार पर कहा जाता है यानि कुछ राज्यों में लेबर कार्ड को श्रमिक कार्ड कहा जाता है और कुछ राज्यों में श्रमिक कार्ड को मजदुर कार्ड कहा जाता है आपने अगर labour card बना लिया है तो आपको श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड बनाने की आवश्यकता नही है |

हरियाणा लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा 2023 में

अभी वर्तमान में जिन लाभार्थियों ने hariyana labour card का ऑनलाइन पंजीयन करवाया है और इन्होने श्रमिक मजदुर की प्राप्ति की है तो कुछ परिवार कहतें है की हरियाणा लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा तो आपको बता दें की सरकार इन मजदूरों को हर साल 31 मार्च के लगभग कई सारी योजनाओं का बजट पेश करती है इसलिय आप 31 मार्च तक इंतजार कीजिय उसके बाद आपके बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाएगा |

हरियाणा लेबर कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर

अभी श्रमिक मजदूरों की समस्या के लिय सरकार ने हरियाणा labour card हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है जिसमे श्रमिक मजदूरों को किसी प्रकार के आवेदन करने या फिर दस्तावेज से समन्धित कोई भी समस्या होती है तो आप इन नंबर की सहायता से पूरी जानकारी ले सकते है यह सेवा सरकार की और से मजदूरों के लिय फ्री में उपलब्ध करवाई है |

Hariyana Labour Card Online Panjiyan 2023 , हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए , हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , Hariyana Labour Card Kaise Banaye , labour card haryana in hindi, हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विधि, haryana labour card status check, Haryana Labour Department Scheme, हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनाये, हरियाणा में लेबर कार्ड कैसे बनाए, Hariyana Labour Card Online Kaise Banaye,