Gvar Ki Kharpatwar Nashak Dawai – गवार की फसल में खरपतवार दूर करने की असरदार दवा, मोथा, घास, कंटीला और घुन्दरा जड़ से ख़त्म

गवार की खरपतवार नाशक दवाई, Gvar Ki Kharptvar Nashak Dawai, गवार में खरपतवार मरने की दवाई, ग्वार में खरपतवार नाशक दवाई , खरपतवार की दवाई का छिडकाव कब करना चाहिए, Kharpatwar Nashak Dawa Ka Naam, गवार की खड़ी फसल में खरपतवार की दवाई, गवार की फसल में खरपतवार दूर करने की असरदार दवा, गवार फसल में मोथा घास की दवाई, गवार में पतली पत्ती वाले घर की दवाई, गवार में चोडी पत्ती वाले घर की दवाई,

Gvar Ki Kharptvar Nashak Dawai ( ग्वार में खरपतवार नाशक दवाई ) :- किसान भाइयों अगर आप ग्वार की फसल में खरपतवार से परेशान हैं तो आपको आज के इस आर्टिकल में दो ऐसी खरपतवार नाशक दवाइयों के बारे में बताया जाएगा जिन का छिड़काव करने के बाद आपको गवार की खड़ी फसल में खरपतवार से बिल्कुल राहत मिलेगी और आपके ग्वार की फसल पर इन दवाइयों के माध्यम से छिड़काव करने पर किसी भी प्रकार का नेगेटिव प्रभाव या फिर फसलों का नुकसान एक भी परसेंट नहीं होगा |

Gvar Ki Kharptvar Nashak Dawai - गवार की फसल में खरपतवार दूर करने की असरदार दवा, मोथा, घास, कंटीला और घुन्दरा जड़ से ख़त्म

आज आप सभी जानते हैं राजस्थान और मध्यप्रदेश में ग्वार की खेती किसान काफी ज्यादा संख्या में करते हैं और हर बार किसान ग्वार की फसल में जो खरपतवार होती है उससे काफी परेशान हो जाते हैं और ग्वार की पैदावार भी इन खरपतवार की वजह से कम होती है |

Kharpatwar Nashak Dawa Ka Naam

लेकिन आज जो हाइब्रिड दवाइयों के बारे में हम आज इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे उनका छिड़काव अगर आप सही समय पर बनाए गए नियमों के अनुसार करते हैं तो फिर आपके ग्वार की फसल में अन्य प्रकार के खरपतवार जैसे मोथा, घास, घोडामोथ , कुता बक्रों, घोंद्रा, कागलेर आदि प्रकार के पतली पत्ती वाले जितने भी खरपतवार है वह सभी नष्ट हो जाएंगे और अगले 5 दिनों में आपके ग्वार की फसल में जितने भी खरपतवार जो पतली पतली पत्ती वाले हैं वह सभी नष्ट हो जाएंगे लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हम आपको दवाइयों के साथ-साथ छिड़काव करने की विधि को भी विस्तार से बताएंगे |

इस आर्टिकल में ग्वार और सोयाबीन की फसल में होने वाले चौड़ी और संकरी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए टॉप खरपतवार नाशक दवाई के बारे में बताया गया है । इसकी प्रयोग विधि, सही मात्रा ( डोज ) कीमत, रिजल्ट के बारे में एकदम सटीक जानकारी दी गई है |

गवार की फसल में खरपतवार दूर करने की असरदार दवा

 Gvar Ki Kharpatwar Nashak Dawai :- ज्यादातर गवार की खेती राजस्थान के गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जैसलमेर, और बाड़मेर के इलाकों में ग्वार की खेती सबसे ज्यादा की जाती है वही बात करें मध्य प्रदेश राज्य की एमपी राज्य में इंदौर, शिप्रा, सिरौली, मंदसौर आदि जिलों में ग्वार की खेती भी की जाती है ग्वार की खेती का समय जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरुआत होती है और वैसे बरसात पर निर्भर करता है |

अगर आप इस ग्वार की फसल 20 जून के लगभग भी करते हैं जो भी गवार की अच्छी पैदावार हो सकती है लेकिन ग्वार की फसल को खरपतवार और अन्य कीटनाशक जितने भी हैं उनकी वजह से फसलों का नुकसान होता है |

लेकिन आज इस आर्टिकल में गवार की खरपतवार को दूर करने के कितने असरदार दवाई के बारे में हम बताएंगे जिनका छिड़काव करने के बाद गवार में जितने भी पतली पत्ती और चौड़ी पत्ती वाले घास मोथा और अन्य जितने भी चौड़ी पत्ती के खरपतवार है वह सभी नष्ट हो जाएंगे लेकिन छिड़काव करने की सही प्रक्रिया नीचे बताई गई है उसी के अनुसार ही अपनी फसल में छिड़काव करें |

moong ki best spray in 2023 – मूंग की ज्यादा पैदावार में लाभकारी स्प्रे कौनसी है
Gvar ki Best Spray in 2023 : ग्वार में कौन सी स्प्रे करें?

(1) . RITZ SUPER ( रिट्स सुपर ) FENOXAPROP-P-ETHYL 9.3%EC (Herbicide ) :-

पतली पत्ती वाले खरपतवार की दवाई :-

 अगर आपके गवार की फसल में पतली पत्ती वाले खरपतवार जैसे दूब, घास, मोथा, घोडामोथ, सेवण घास, आधी प्रकार की पतली पत्ती वाली घास या खरपतवार है इसके लिए आप RITZ SUPER ( रिट्स सुपर ) साल्ट का छिड़काव कर सकते हैं यह दवाई इतनी असरदार है कि अगले 3 दिनों में आपके ग्वार की फसल में इन प्रकार की खरपतवार है तो बिल्कुल जड़ से नष्ट कर देगी इसके लिए आपको प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करना पड़ता है बरसात होने के बाद ही जमीन में नमी होने पर ही आप इस FENOXAPROP-P-ETHYL 9.3%EC (Herbicide ) रसायन का छिड़काव करें अगर आपके क्षेत्र में प्रसाद पिछले 5 से 6 दिनों से नहीं हुई है तो फिर आप इस खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव ना करें गीली जमीन पर ही खरपतवार नाशक दवाई का इस्तेमाल करें |

Gvar Ki Kharpatwar Nashak Dawai

छिडकाव करने की विधि :-

 रिट्स सुपर दवाई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी किसान को 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर यानि 8 बीघा जमीन में 1 लीटर RITZ SUPER ( रिट्स सुपर ) FENOXAPROP-P-ETHYL 9.3%EC (Herbicide ) दवाई का इस्तेमाल करें यह घोल 400 लीटर पानी में होना जरूरी है और आप धीरे-धीरे हवाई या जो भी कंप्रेसर मशीन है उन के माध्यम से छिड़काव करें ध्यान रहे हैं हाथों में ग्लब्स और आंखों पर चश्मे का होना जरूरी है क्योंकि यह दवाई त्वचा में ज्वलनशील कर सकती है इसलिए सभी किसान भाइयों से अनुरोध है सावधानियों को आप जरूर बर्ताव करें |

(2) . Odyssey (ओडिसी) – ( AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG ) :-

अगर आपके ग्वार की फसल में जोड़ी पत्ती वाले खरपतवार ज्यादा है तो फिर आप इस रसायन का इस्तेमाल अपनी गवार की फसल में जरूर करें ऐसे रसायन के माध्यम से जितने भी खरपतवार चौड़ी पत्ती वाले हैं ग्वार के अलावा अन्य किसी प्रकार की जोड़ी पत्ती वाले जितने भी खरपतवार होंगे उन सभी को नष्ट करने में किसान को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं यह सारे आपके बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है लेकिन इस दवाई में केवल कंपनी का नाम अलग हो सकता है लेकिन जो हमने इसमें साल्ट बताया है वह साल्ट ( AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG ) आपको उन दवाइयों पर मिलान करना है |

ताकि किसान ओरिजिनल जितना भी साल्ट दवाई में बताया है उससे आपको छिड़काव करने में सहायता मिल सके ऐसे दवाई का छिड़काव आपको तब करना है जब आप के ग्वार में ताजा ही बरसात हुई है या नहीं जमीन में गिल्ली होना जरूरी है नमी होना जरूरी है तब आप ही ( AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG ) का छिड़काव कर सकते हैं ग्वार की खेती कर रखी है और खरपतवार को आप को दूर करना है |

इसके लिए आपको आप की फसल 15 से 20 दिनों की होना जरूरी है उस समय अगर आप छिड़काव करेंगे तो दवाई के माध्यम से अगले 4 से 5 दिनों में कितनी चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार है आपकी ग्वार की फसल में नष्ट हो जाएंगे और ग्वार की फसल का रंग भी अलग मिलेगा गवार के पौधे में बढ़ोतरी भी ज्यादा होगी क्योंकि इस रसायन में इतने अच्छे मिल पाएगी है दवाइयां में पाई जाती है जिसकी वजह से गवार की एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण के रूप में जाना जाता है |

Gvar Ki Kharpatwar Nashak Dawai

छिडकाव करने की विधि : –

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के छिड़काव के लिए आपको 1 लीटर दवाई में कम से कम 400 लीटर से 500 लीटर पानी का रसायन गोल बनाना होगा इस गोल के माध्यम से प्रति 2 हेक्टेयर कृषि जमीन पर आप गवार की खरपतवार के लिए किसान छिड़काव कर सकता है छिड़काव की विधि जिसमें किसान कंप्रेसर मशीन या हाथ से चलने वाली स्प्रे मशीन का इस्तेमाल करके धीरे-धीरे महीन बूंदों में इसका छिड़काव कर सकते हैं ध्यान रहे छिड़काव करते समय किसान अपने शारीरिक त्वचा पर किसी भी प्रकार की असावधानियां ना बरते हैं यानी हाथों में ग्ल्बप्स और आंखों पर चश्मे का होना बहुत जरूरी है सुरक्षा की दृष्टि से जितने भी छिड़काव करने वाले या कीटनाशक दवाइयां हैं उनमें सावधानियां हर किसान को रखना जरूरी है |

( FAQs ) गवार की फसल में खरपतवार दूर करने की दवाई

1 . गवार की फसल में चोडी पत्ती वाले खरपतवार की दवाई कौनसी है?

उत्तर – सभी किसान गवार की फसल में चोडी पत्ती वाले खरपतवार के लिए Odyssey (ओडिसी) – ( AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG ) का इस्तेमाल कर सकतें इस दवाई के छिडकाव से अगले 5 दिनों में खरपतवार नष्ट हो जाएगा |

2 . गवार में खरपतवार का छिडकाव कब करना चाहिए ?

उत्तर – गवार की बुआई का समय 20 दिनों का हो जाता है और खेत में ताजा बरसात हुई है तो आपको खरपतवार नाशक दवा का छिडकाव करना सबसे बढ़िया होता है |

3 . Odyssey (ओडिसी) – ( AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG ) की प्राइस बाजार में कितनी होती है ?

उत्तर – बाजार में आपको 500 ग्राम दवाई के लगभग 14,00 रुपया देना होता है 500 ग्राम दवाई से आप 1 हेक्टेयर की भूमि के खरपतवार को बिलकुल जड़ से ख़त्म कर सकतें है |

4 . गवार फसल से खरपतवार निकालने के लिए कौन सी दवा का उपयोग किया जाता है?

उत्तर – (1) चोडी पत्ती के लिए – AMAZETHAPYR 35%+AMAZAMOX 35% WG (2) पतली पत्ती के लिए – FENOXAPROP-P-ETHYL 9.3%EC

5 . घास मारने की दवा कौन सी है?

उत्तर – RITZ SUPER ( रिट्स सुपर ) FENOXAPROP-P-ETHYL 9.3%EC (Herbicide ) सबसे बेस्ट दवाई है जिसके माध्यम से पतली पत्ती वाले जितने भी प्रकार के घास है उनको नष्ट किया जा सकता है |