ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 – e-Shram Card Online Registration

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – केंद्र सरकार ने देश के सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदुर पारिवारो के लिय ई श्रम पोर्टल को शुरू किया है इस ई श्रम के माध्यम से देश के करीब 38.3 करोड़ परिवारों को ई श्रम portal के जरीय जोड़ना है जिससे इन असंगठित क्षेत्र के मजदूरो को केंद्र सरकार द्वारा अनेको योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा आज हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्हें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ नही पहुँच पाता है इसी मुख्य परेशानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने e shram portal को शुरू किया है |

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
e-Shram Card Online Registration

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण, e shram card portal apply online, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, E-Shram Portal Online Registration, ई-श्रम पोर्टल लॉगिन, E- Shram Card Online Portal, ई-श्रम पोर्टल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, E Shram Portal Apply Online, e Shramik Card Registration, ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023, e-Shram Card Online Registration, इ-श्रम कार्ड कैसे बनाये , ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023, e-Shram Card Online Registration,

e-Shram Card Online Registration

जिसके माध्यम से इन श्रमिक मजदुर परिवारों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उधेश्य से योजना को आरम्भ किया है इस ई श्रम पोर्टल के जरीय इन असंगठित मजदुर परिवारों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाए शुरू की जाएगी उन सभी की जानकारी एक list के रूप में एकत्रित मिलेगी जिससे आपको योजना के सभी अवसर मिलेंगे |

अब देश का कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदुर परिवार E- Shram Portal 2023 के अंतर्गत online registration कवना चाहते है तो आप इस आर्टिकल पर जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक इसमें हम आपको ई श्रम पोर्टल के लाभ , उधेश्य , पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आप E-Shram Crad की उपलब्धता कर सके |

E- Shram Card Online Apply

भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने देश के असंगठित क्षेत्र के मजदुर वर्ग के परिवार जो अपना जीवन की मुलभुत आवश्यकताओं की आपूर्ति केवल श्रमिक मजदुर के रूप में कार्य करके ही पूर्ति करते है उनके लिय रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव जी ने इन मजदुर परिवारों के लिय इस ई श्रम कार्ड पोर्टल को शुरू किया है यह e shram portal देश का सबसे बड़ा मजदुर के हित की रखा के लिय बनाया है जिसमे देश के इन श्रमिक मजदुर परिवार के कल्याण एवं सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर उनकी हर प्रकार से वितीय आर्थिक सहायता के लिय हमेशा तत्पर रहता है |

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023

इस ई श्रम portal के लिय केंद्र सरकार देश के लगभग 38.3 करोड़ असंगठित मजदूरो को इ श्रम कार्ड के तहत जोड़ने का फैसला किया है इसके अंतर्गत देश के वे मजदुर होंगे जिनकी आयु 16 साल से 59 साल के बिच की आयु के है यह online portal देश के तमाम किशन मजदूरों की डेटाबेस एकत्रित रखेगा जिससे हर मजदुर परिवार को एकसमान योजना के अवसर वितरण करेगा फ्रेंड्स अगर आप भी देश के सबसे हितकारी इ श्रम कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आप निचे बताए गए steps को follow करके online registration करवा सकते है लेकिन निचे जाने से पहले आप E – Shram Crad की कुछ सामान्य शर्ते जानना बहुत जरुरी है |

ई श्रम कार्ड पोर्टल का मुख्य उधेश्य क्या है

केंद्र सरकार का इस online portal के शुरू करने के पीछे उधेश्य है की देश के सभी असंगठित कामगार मजदूरों की डेटाबेस को तैयार कर एकत्रित करना एवं उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से जोड़ना है जिससे केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जो भी श्रम कल्याण विभाग द्वारा योजनाए शुरू की जाएगी उनका लाभ सीधे मजदुर तक पहुँचाना है जिससे सभी योजनाओं के अवसर मिले इससे देश की अर्थव्यवस्था एवं श्रमिक मजदूरो के हित के लिय श्रम विभाग द्वारा लाभ प्रदान करना है इस इ श्रम कार्ड के तहत देश के उन्ही किसान मजदूरों को जोड़ा जाएगा जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बिच है और वे राज्य के किसी एक श्रम विभाग में स्थाई रूप से कार्य करते है उनको केंद्र सरकार की और से 12 अंको की संख्या का ई श्रम कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा |

जो सम्पूर्ण भारत में आधार कार्ड की तरह वेलिड होगा पहले one ration card की सेवा शुरू की थी जो पुरे भारत में आप कहीं से भी अपने खाद्य सुरक्षा विभाग से मिलने वाला अनाज की प्राप्ति कर सकते थे उसी प्रकार यह E- Shram Card मानी होगा जिसे आपको आधार कार्ड से link किया जाएगा यह आपको तभी मिलेगा जब आप इसका online registration करते है |

E-Shram Card में कौन पंजीकरण कर सकते है

केंद्र सरकार नए ई श्रम पोर्टल के लिय कुछ आवश्यक शर्ते एवं नियम बनाए है जिनके अनुसार जो योग्य श्रमिक मजदुर होगा उसी का ई श्रम कार्ड बनाया जाएगा जो मुख्य जरुरी शर्ते है वो निम्न प्रकार से है |

  • जो असंगठित क्षेत्र में मजदुर का कार्य करते है और वे किसी भी क्षेत्र में कार्य करते है उनके बारे में काफी अनुभव है
  • जो मजदुर श्रमिक की तरह कार्य करते है और इनकी आयु केंद्र सरकार ने 16 साल से 59 साल के बिच रखी है वो ही इसके भागीदार होंगे
  • देश का कोई भी श्रमिक कामगार युवा किसी भी प्रकार से इनकम टेक्स का भुगतान करने वाला नही होना चाहिए अन्यथा आप ई श्रम कार्ड का लाभ नही ले सकते
  • असंगठित क्षेत्र के कामगार उन्हें कहा जाता है जो कुछ सैलून से लगातार एक जगर स्थाई रूप से कार्य करते है या फिर पावसी मजदुर के रूप में अपने क्षेत्र से बाहर एक अनुभव कार्य पर दिन-रात मेहनत करते है
  • कोई भी अंसगठित मजदुर ईपीएफओ और ईएसआईसी का मेम्बर ( सदस्य ) नही होना चाहिए
  • इस E- Shram Card Portal के अंतर्गत वो परिवार आवेदन कर सकते है जिन परिवारों के पास स्वयं की भूमि बिलकुल नही है और वे किसी दुसरे की भूमि पर अपना खेती कर जीवन यापन करते है वो किसान इसका लाभ ले सकते है कृषक किसान इस ई श्रम कार्ड से बाहर रहेंगे

ई – श्रम कार्ड के लाभ व् विशेषताएँ

  • इस ई श्रम कार्ड के माध्यम से देश का हर गरीब श्रमिक मजदुर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकता है
  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ देश के उन असंगठित मजदूरो को दिया जाएगा जिनकी आयु 16 साल से अधिक और 59 साल से कम है उन सभी को ई श्रम कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा
  • जिस लाभार्थी श्रमिक के पास E- Shram Card उपलब्ध है तो किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से 2,00,000 लाख रुपया का tream policy दिया जाएगा
  • भारत सरकार इस ई श्रम portal के जरीय देश के तमाम असंगठित मजदूरो की डेटाबेस तैयार कर रहा है जिससे आने वाले भविष्य में उनको online सभी योजनाओं की सुचना वितरण की जाएगी
  • ई श्रम कार्ड के जरीय अगर कोई भी श्रमिक मजदुर कार्य करते समय दुर्घटना में अंग विकृत हो जाता है तो उसे भारत सरकार की और से 1,00,000 रुपया की वितीय सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी
  • जो लाभार्थी श्रमिक इस ई श्रम कार्ड की उपलब्धता लेना चाहते है तो आप online ई श्रम कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे

ई – श्रम कार्ड किन श्रमिक मजदूरों का बनाया जाएगा

  • मछली पकड़ने वाले मजदुर
  • लकड़ी का कार्य करने वाले कारपेंटर
  • बिल्डिंग लाइन मजदुर
  • कृषक मजदुर
  • सड़क निर्माण कार्य वाले श्रमिक मजदुर
  • भवन निर्माण कार्य वाले श्रमिक मजदुर
  • घरेलु कामगार
  • सरिया गेट लोहार
  • बार्बर नई
  • सब्जी बेचने वाले कामगार मजदुर
  • अखबार बेचने वाले श्रमिक मजदुर
  • पत्थर काटने वाले श्रमिक
  • सीमेंट का कार्य करने वाले मजदुर
  • बिजली का कार्य करने वाले मजदुर
  • पलम्बर का कार्य वाले स्ट्रीट मजदुर
  • दूध बेचने वाले श्रमिक कामगार
  • वेल्डिंग का कार्य वाले लोहार
  • मूर्ति कला वाले कामगार मजदुर
  • शिल्पकला वाले कामगार मजदुर
  • सेटरिंग का कार्य करने वाले मजदुर
  • कलर पुटी करने वाले ( रंग-रोगन ) वाले मजदुर इत्यादि मजदुर परिवार

E- Shram Card के तहत कौन कौन सी योजनाएं उपलब्ध

1 . प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना –

इस श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की और से लाभात्र्थी उम्मीदवार को हर महीने पेंशन के रूप में 3,000 रुपया की वितीय सहायता राशी दी जाती है इसके लिय लाभार्थी को पहले 55 रुपया से लेकर आप 200 रुपया तक के बिच कोई भी उचित प्लान के अनुसार भुगतान करना पड़ता है यह भुगतान आप 18 साल से 60 साल के बिच करना होता है और जैसे ही आपकी आयु 59 साल हो जाती है उसके बाद आपको 3,000 रुपया की पेंशन दी जाती है

3.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना

4.प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना

5. प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना

6 . प्रधानमंत्री आवास योजना

7 . आयुष्मान भारत योजना

8 . प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

9 . अटल पेंशन योजना

10 . वृद्धा पेंशन योजना

11 . विकलांग पेंशन योजना

12 . राशन कार्ड योजना इंदिरा आवास योजना

13 . श्रमिक कार्ड योजना

14 . बालिका विवाह योजना

15 . कन्या सुमंगला योजना

16 . मुख्यमंत्री योजना

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पोर्टल के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से link मोबाइल number
  • बैंक अकाउंट number
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल number
  • परिवार राशन कार्ड

E Shram Card portal में न्यू पंजीकरण कैसे करें

भारत देश के जो इच्छुक श्रमिक मजदुर जो इस ई श्रम कार्ड की उपलब्धता चाहते है तो आप निचे बताए गए कुछ साधारण स्टेप्स को follow करे ताकि आवेदन करते समय फॉर्म में गलतियाँ ना हो |

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर ई श्रम पोर्टल का डैशबोर्ड open हो जाएगा जिसमे आपको ई shram कार्ड से समन्धित कुछ आवश्यक शर्ते एवं कांटेक्ट number एवं योजना के सम्पूर्ण स्ट्रक्चर के बारे में बताया है
  • इसके बाद आपको register e shram का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • अब आपके सामने फिर एक नया page open होगा इसमें आपको साइड में लॉग इन का option मिलेगा
  • इस page पर आपको लाभार्थी के मोबाइल number को enter करना है जो आधार कार्ड से link है उनको enter करना है और साथ में निचे केप्चा को भरना होता है और निचे send otp पर click करना होता है
E-Shram Portal Online Registration
  • आप जैसे ही send otp पर click करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक otp भेजा जाएगा वहा पर आपको code मिलेगा उस code को fillup करना होता है
  • उसके बाद निचे ok कर देना है
  • इसके बाद फिर एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको अपने रजिस्टर्ड आधार number को enter करना होता है और फिर आपके मोबाइल number पर एक बार फिर otp भेजा जाएगा
E-Shram Portal Online Registration
  • उस otp को enter करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन इस ई श्रम कार्ड portal पर पूर्णतया हो जाएगा

यूपी ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएँ

  • फ्रेंड्स ई श्रम कार्ड बनाने के लिय आवेदक को श्रम कल्याण विभाग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट वाले link पर click करना होगा
  • आप जैसे ही click करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का home page open हो जाएगा जिसमे आपको ई श्रम पोर्टल से समन्धित दिशा निर्देश मिलेंगे उनको पढना बहुत ही जरुरी है
  • उसके बाद आप register वाले option पर click करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पग्वे फिर से open हो जाएगा इस page में आपको आधार कार्ड number से link जो मोबाइल number है उनको enter करना होगा और साथ में केप्चा code दोनों को डालकर send otp पर click करना होता है
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर otp password मिलेंगे उनको आप निचे fillup करना होता है
  • इसके बाद फिर एक नया page open होगा जिसमे आपको आधार number और मोबाइल number दोनों को enter करना है और साथ में केप्चा भी दर्ज करना है
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर एक फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे लाभार्थी की कुछ सामान्य जानकारी को भरना होता है
  • जैसे लाभार्थी का नाम , पिता का नाम , मोबाइल number , आधार number , address , बैंक डिटेल आदि को सही तरीके से भरना होता है और आगे आपको submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा उसके बाद जैसे ही राज्य सरकार E- Shram Card जारी करेगी तब आपको भी मिल जाएगा |

श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

भारतीय मजदुर ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से भी बना सकतें है इसके लिए आपको E-SHRAM PORTAL की वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने फॉर्म पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आप आसानी से आवेदन फॉर्म को भर सकतें है |

ई श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

देश के सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदुर परिवार जो परिवार का जीवन यापन करते है उनके लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड को लोंच किया है इस कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो भी मजदुर भाइयों के लिए सरकारी योजना शुरू की जाती है उनका सीधा लाभ ई-श्रम कार्ड के माध्यम से मजदूरों के बैंक खाते में पहुचाया जाता है इस कार्ड की महत्वता इतनी है की आपके पैसे को बिच में कोई अन्य नही रख सकता है |

ई श्रम कार्ड के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर जिनकी आयु 16 साल से 59 साल के मध्य है जो युवा अपनी शिक्षा के वास्ते पढ़ाई नही करते है वे सभी योजना के अंतर्गत आवेदन कर ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है |

इस श्रम कार्ड की वेबसाइट क्या है?

भारत सरकार ने ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन बनाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को लोंच किया है जिसके माध्यम से आप मोबाइल या जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड को बना सकतें है वेबसाइट लिंक – https://eshram.gov.in