Chaff Cutter Subsidy Yojana Rajasthan 2023 ( राजस्थान चारा कटिंग सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म ) :- राजस्थान की गहलोत सरकार ने 1 जून 2023 से प्रदेश में चारा काटने वाली मशीन योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से अगर कोई भी किसान Rajasthan Chaff Cutter Machine Subsidy Yojana में आवेदन फॉर्म को भरता है तो उस किसान को 70% की सब्सिडी पर चारा काटने वाली मशीन प्रदान कर रही है |

इस चारा कटिंग मशीन ( कट्टू मशीन ) की आवेदन प्रक्रिया को 1 जून से 30 जून 2023 तक रखा है इसलिए प्रदेश के किसान राजस्थान चारा कटिंग मशीन की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकतें है आवेदन प्रक्रिया को राजस्थान ई-मित्र और जन सेवा केंद्र पर शुरू की है |
इसलिए आप जल्दी से नजदीकी ई-मित्र की दूकान से अपना नया पंजीकरण करवा सकतें है इस आर्टिकल में आपको कुतर काटने वाली मशीन पर सब्सिडी कितनी मिलेगी , चारा काटने वाली मशीन का आवेदन फॉर्म कैसे भरा जाएगा, चारा कटिंग मशीन के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से बताएँगे इसलिए आप आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढना |
Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Yojana Apply
राजस्थान चाफ कटर मशीन योजना , चाफ कटर सब्सिडी योजना राजस्थान, राजस्थान कुट्टी मशीन सब्सिडी योजना, Chaff Cutter Subsidy Yojana Apply, Chaff Cutter Subsidy Yojana Rajasthan, Kutti Machine Subsidy Yojana Rajasthan, चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी, चारा काटने वाली मशीन कितने में मिलेगी, चारा काटने वाली मशीन की रेट कितनी है, चारा काटने वाली मशीन के लिए फॉर्म कैसे भरें, चारा कटिंग मशीन पर 70% सब्सिडी, चारा काटने वाली मशीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, चाफ कटर सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म, चाफ कटर सब्सिडी योजना पीडीऍफ़ फॉर्म, chara katne vali machine par kitni subsidy milti hai ,Chaff Cutter Subsidy Yojana Rajasthan 2023,चारा काटने की मशीन पर सरकार दे रही है 70% सब्सिडी, किसान फॉर्म इस प्रकार भरें, कडबा कुट्टी मशीन के लिए आवेदन फॉर्म, कडबा कुट्टी मशीन योजना राजस्थान, Rajasthan Kadba Kutti Machine Registration, कड़बा कुट्टी मशीन योजना फॉर्म कैसे भरे, कुत्तर कटर मशीन योजना फॉर्म,
राजस्थान चाफ कटर सब्सिडी योजना क्या है | Chara Katne Vali Machine Par Subsidy )
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को अपने पशुओं को हरा भूसा खिलाने के लिए चारा कटिंग मशीन योजना को शुरू किया है इस मशीन के माध्यम से किसान अपने पशुओं को हरे चारे की कटिंग कर पशुओं की पैदावार एवं दूध में बढ़ोतरी कर सकतें है और साथ में पशुओं के स्वास्थ्य को और ज्यादा बेहतर बना सकतें है इस Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Yojana में जिन लाभार्थी किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा उनको राजस्थान सरकार द्वारा 50% से 70% की सब्सिडी प्रदान की जाती है |
यानि अगर बाजार में चारा काटने वाली मशीन की कीमत 10,000 रुपया है तो उस आवेदक किसान को 50% की सब्सिडी पर केवल 5,000 रुपया में चारा कटिंग मशीन की प्राप्ति हो जाएगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थति में सुधार होगा |
राजस्थान में चारा काटने वाली मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
राजस्थान सरकार द्वारा चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी के तौर पर कितनों को जाति विशेष के आधार पर अलग अलग सब्सिडी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर दी जाती है ताकि परेश का हर किसान अपनी जरूरतों को सब्सिडी पर खरीद कर पूरी कर सकें |
आपको बता दें कुट्टी मशीन पर राजस्थान सरकार द्वारा सामान्य और ओबीसी वर्ग के किसान परिवारों को 40% की सब्सिडी प्रदान की जाती है यानि अगर कोई ओबीसी और जनरल केटेगरी का किसान धारक राजस्थान चारा कटिंग मशीन की खरीद करता है तो उसकी बाजार में कीमत लगभग 8,000 से 10,000 रुपया दें पड़ता है |
लेकिन अगर आप Rajasthan Chaf Cutter Machine Yojana में ऑनलाइन आवेदन करते है तो उस किसान को वहीँ मशीन 40% की सब्सिडी पर मात्र 5000 से 6,000 रुपया में आसानी से मिल जाती है वहीँ आवेदक अनुसूचित जाति- जनजाति और पिछड़ा वर्ग, SC/ST समुदाय से है तो उस किसान को 50% की सब्सिडी के साथ मात्र 4,000 रुपया में कुतर काटने वाली मशीन मिल जाती है |
Chaff Cutter Subsidy Yojana Rajasthan 2023 – Highlights
पोस्ट का नाम | चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी कितनी मिलती है |
योजना की शुरुआत | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
योजना का प्रारम्भ कब हुआ | 1 जून 2023 को |
उधेश्य | प्रदेश के खेतिहर किसानों को पशु के लिए हरे चारे को काटकर खिलाना |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी किसान लाभार्थी |
चाफ कटर मशीन सब्सिडी | 50% से 70% की सब्सिडी |
योजना की लास्ट डेट | 30 जून 2023 |
सरकारी विभाग | कृषि विभाग मंत्रालय |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
चारा कटिंग मशीन की कीमत | 8,000 से 15,000 रुपया |
अधिकारिक वेबसाइट लिंक | यहाँ क्लिक करें |
चारा काटने वाली मशीन के प्रकार
राजस्थान सरकार ने Chaff Cutter Machine दो प्रकार की सब्सिडी में जारी की है जिसमे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से जो अच्छी लगे उसको खरीद कर सकता है और इन दोनों मशीनों पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी अलग-अलग प्रदान की जाती है जानते है कौन-कौनसे प्रकार की चारा काटने वाली मशीन सरकार द्वारा वितरण की जाती है –
(1) बिजली से चलने वाली चारा कटिंग मशीन ( इलेक्ट्रिक कुट्टी मशीन ) :-
इस इलेक्ट्रिक चारा काटने वाली मशीन की कीमत बाजार में करीबन 15,000 रुपया है जिसकी हरा भूसा काटने की क्षमता भी काफी ज्यादा होती है यह आपको प्रति घंटा के हिसाब से 400 से 500 किलों कुट्टी काटती है और इसमें बिजली से चलने वाली मोटर के द्वारा चलाया जाता है इस मशीन को खरीदने पर सामान्य और ओबीसी किसान को 40% की सब्सिडी मिलती है तथा अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50% की सब्सिडी प्रदान की जाती है |
(2) हाथ से चलाने वाली चारा काटने की मशीन ( हस्तचालित कुट्टी मशीन ) :-
हाथ से घुमाकर चलने वाली कुतर काटने वाली मशीन की बाजार में कीमत करीबन 8,000 रुपया है लेकिन आप अगर Chaff Cutter Machine के लिए आवेदन फॉर्म भरते है तो आपको 70% की सब्सिडी मिलती है यानि हस्तचालित चारा काटने वाली मशीन पर आपको 56,00 रुपया की सब्सिडी मिलती है आपको केवल 34,00 रुपया का भुगतान सरकार को करना पड़ता है इस मशीन की हरा भूसा काटने की क्षमता करीबन 100 किलो से 150 किलों तक होती है जी किसानों के पास कम पशु है और बिजली की उपलब्धता नही है वे किसान हस्तचालित कुट्टी मशीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
कड़बा कुट्टी मशीन योजना फॉर्म कैसे भरे
आपको बता दें राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए बहुत सी सरकारी योजना को raj kisan portal पर जारी की है जिसमे से राजस्थान कडबा कुट्टी मशीन योजना भी है इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों को राजस्थान सरकार की और से कडबा कुट्टी मशीन केवल 35,00 रुपया में दी जाती है इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना नया आवेदन फॉर्म भरना होगा यह वेबसाइट ई-मित्र और जन सेवा केंद्र पर आसानी से खुल रही है तो प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का आवेदन करें और अपने पशुओं को हरे चारे की उपलब्धता करवाए ताकि पशुओं से दूध उत्पादन की बढ़ोतरी मिले |
कुत्तर कटर मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें
राजस्थान में चाफ कटर मशीन को कुतर कटर मशीन के नाम भी जाना जाता है क्योकि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान Chaff Cutter Machine को कुतर कटर मशीन कहते है इसकी आवेदन प्रक्रिया को सरकार ने 30 जून तक रखी है इसलिए आप ऑनलाइन पोर्टल सेवा से कुतर कटर मशीन का आवेदन फॉर्म भरे उसके बाद लाभार्थी किसान को मात्र 3500 रुपया की लागत पर कुतर कटर मशीन दी जा रही है आपको बता दें कडबा कुट्टी मशीन पर वर्तमान में राजस्थान सरकार 75% की सब्सिडी प्रदान कर रही है इसलिए किसान योजना का लाभ जरुर उठाएं |
चारा काटने वाली मशीन के लिए आवेदन कैसे करें
जो किसान Rajasthan Chaff Cutter Machine के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है उनको निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार ही पंजीकरण करवाना होगा इसलिए आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को लगातार फॉलो करें –
- सबसे पहले किसान को राजस्थान किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट लिंक https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करना होगा |
- आपकी स्क्रीन पर राजस्थान किसान पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा |

- इस पेज पर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको किसान नागरिक लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Jan Aadhar Number को इंटर करना होगा |

- इसके बाद आपको निचे otp के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
- अब आपकी register मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है उन पर otp सेंड किया जाएगा |

- आपको OTP को इंटर कर देना है और ok बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पोर्टल का लॉग इन पेज खुल जाएगा |
- इस लॉग इन पेज पर आपको जितने भी प्रकार के आवेदन पहले से किये है उनकी डिटेल्स को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा |

- इस पेज पर आपको Chaf Cutter मशीन के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए दाहिने तरफ आपको आवेदन के लिए क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है |
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 3 विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको कृषि सब्सिडी सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना है |

- अब आपकी स्क्रीन पर फिर से कई सब्सिडी योजनाओं के विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको subsidy for chaf cutter के विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर चारा काटने वाली मशीन का फॉर्म खुलेगा |

- इस फॉर्म में किसान का नाम, आधार कार्ड संख्या, जन आधार संख्या, बैंक डिटेल्स और एड्रेस की पूरी जानकारी को भरना होगा |
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद पूछे गए जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा |
- और लास्ट में आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |
- अगले 20 से 40 दिनों के भीतर आपके फॉर्म की ऑनलाइन जाँच की जाएगी और उसके बाद आपको मेसेज के द्वारा योग्यता पूर्ण होने पर सुचना कर दी जाएगी |
इस प्रकार आप राजस्थान चारा काटने वाली मशीन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकतें है यह प्रक्रिया ई-मित्र और जन सेवा केंद्र पर काफी सरल तरीके से है इसलिए आप राजस्थान ई-मित्र पोर्टल से ही अपना नया रजिस्ट्रेशन करवाए |
चारा काटने वाली मशीन के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents )
- किसान का जन आधार कार्ड
- मुखिया का आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- जमीन के कागजात ( खसरा नंबर और जमाबंदी )
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Rajasthan Chaff Cutter Machine Yojana की पात्रता एवं मानदण्ड
- आवेदक किसान राजस्थान प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है |
- किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की जमीन होना जरुरी है |
- किसान का बैंक अकाउंट होना जरुरी है |
- बैंक खाता आधार कार्ड और जन आधार से लिंक होना अनिवार्य है |
- पहले से कुट्टी मशीन के लिए पंजीकरण नही होना चाहिये |
- किसान की पारिवारिक आय 2,50,000 से अधिक नही होना चाहिए |
- सरकारी कर्मचारी होने की स्थति में योजना का लाभ नही दिया जाएगा |
( FAQs ) राजस्थान चारा कटिंग मशीन योजना से समन्धित सवाल जवाब
1 . चारा काटने वाली मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
उत्तर – राजस्थान में चारा काटने वाली मशीन पर सरकार 50% से 70% की सब्सिडी प्रदान करती है |
2 . राजस्थान चारा काटने वाली मशीन कब मिलेगी ?
उत्तर – गहलोत सरकार जिन लाभार्थियों द्वारा 30 जून से पहले पंजीकरण किया जाएगा उनको 18 अगस्त के पहले चारा काटने वाली कुट्टी महीन दे दी जाएगी |
3 . चारा काटने वाली मशीन की बाजार में रेट क्या है ?
उत्तर – हमारे बाजार में चारा काटने वाली मशीन 2 से 3 प्रकार की मिलती है लेकिन जो हस्तचालित चारा कटिंग मशीन है जिसकी बाजार में कीमत करीबन 8,000 रुपया है और जो बिजली से चलने वाली चारा काटने वाली मशीन है इसकी रेट लगभग 15,000 से 20,000 रुपया मिलती है |
4 . बिजली मोटर से चलने वाली चारा कटिंग मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
उत्तर – राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति- जनजाति और पिछड़ा वर्ग के किसानों को आईएनएस चारा कटिंग मशीन पर 50% की सब्सिडी प्रदान करती है और ओबीसी और जनरल केटेगरी के किसानों को 40% की सब्सिडी प्रदान करती है |
5 . हाथ से चलाने वाली कुट्टी मशीन पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
उत्तर – हस्तचालित चारा काटने वाली मशीन पर राज्य सरकार द्वारा 70% की सब्सिडी दी जाती है |
6 . चाफ कटर / चारा काटने वाली मशीन की कीमत कितनी है?
उत्तर – चाफ कटर मशीन की कीमत बाजार में करीबन 8,000 से 20,000 रुपया लगती है इसमें तीन प्रकार की चारा कटिंग मशीन बाजार में उपलब्ध है इन सभी की अलग-अलग रेट होती है |
7 . चारा काटने वाली मशीन का नाम क्या है?
उत्तर – इस मशीन को Chaff Cutter Machine / कुट्टी मशीन दोनों नामों से जाना जाता है |
8 . भूसा काटने वाली मशीन कैसे काम करती है?
उत्तर – भूसा काटने वाली मशीन को चारा कटिंग मशीन भी कहा जाता है इसे अंग्रेजी भाषा में Chaf Cutter Machine के नाम से जाना जाता है इसके द्वारा हरे चारे को छोटे-छोटे तुक्तों में कटा जाता है ताकि पशुओं को खाने में आसानी होती है और हरे घास को व्यर्थ में जाने से बचाव किया जाता है |
9 . भूसा बनाने वाली मशीन पर कितनी सब्सिडी है?
उत्तर – राजस्थान सरकार भूसा काटने वाली मशीन पर 50% से 70% की सब्सिडी प्रदान करती है ये सब्सिडी किसान को जातियों के आधार पर अलग-अलग मिलती है |
10 . भूसा भरने की मशीन की रेट कितनी है?
उत्तर – भूसा भरने की मशीन को बाजार में करीबन 20,000 से 30,000 रुपया की रेट में बाजार में बेचा जाता है |
11 . चारा काटने वाली मशीन का रजिस्ट्रेशन कब तक होगा ?
उत्तर – चारा काटने वाली मशीन का रजिस्ट्रेशन अभी आप 30 जून तक करवा सकतें है बादमे इस योजना की डेट को बढाया भी जा सकता है |
12 . चारा काटने वाली मशीन का आवेदन करने की लास्ट डेट कब है ?
उत्तर – 30 जून 2023 तक
13 . चारा काटने वाली मशीन के लिए जरुरी दस्तावेज कौन-कौनसे है ?
उत्तर – जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , बैंक अकाउंट नंबर, जमाबंदी , खसरा नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो , मोबाइल नंबर आदि |