बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2023 – Bihar Ration Card Online Apply , Download PDF

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2023 – Bihar New Ration Card Kaise Banaye बिहार सरकार नए प्रदेश की खाद्य सुरक्षा विभाग को नोटिस दिया है की प्रदेश के जो परिवार आज भी नया राशन कार्ड से वंचित है या अभी तक उनके पास राशन कार्ड उपलब्ध ही नही है उनके लिय खाद्य सुरक्षा विभाग की online portal सेवा को फिर से शुरू कर दिया है आज हम सब को पता है की राशन कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आज इस कोरोना काल में गरीब परिवार की जरूरतों का सबसे बड़ा फायदेमंद है |

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2021
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म

क्योकि जिसके पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन्ही को राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार अनाज जैसे चावल , दाल , चीनी आदि राशन सामग्री कुछ सिमित कम मूल्य पर उपलब्ध करवाती थी इसलिय प्रदेश का हर गरीब तथा आमिर परिवार राशन कार्ड अवश्य बनाए ताकि प्रदेश की निगरानी में उनके खाद्य portal पर जानकारी उपलब्ध हो सके सरकार राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दिया है ताकि कोई भी परिवार बड़ी आसानी से घर पर ही बना सके तो चलिय फ्रेंड्स अब हम आपको राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट तथा राशन कार्ड के जरुरी दस्तावेज , पात्रता एवं गुणवता के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2023

Bihar New Ration Card Kaise Banaye बिहार राज्य के सभी परिवार जिन्होंने आज तक ही राशन कार्ड नही बनवाया है उनके लिय राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड online portal को शुरू कर दिया है और यह online राशन कार्ड बनाने की विधि भी काफी सरल है आप सरलता से अपना राशन कार्ड online portal के जरीय बना सकते है अब आप घर बेठे बड़ी आसानी से new ration card बना सकते है या फिर आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो आप उसमे नया नाम जोड़ने तथा किसी नाम को डिलीट करने के बारे में भी राज्य सरकार ने online portal को शुरू किया है आपको यह सभी सुविधाएं राज्य सरकार घर बेठे उपलब्ध करवा रही है इसलिय आप राशन कार्ड बना लिजिय क्योकि राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह आपके बहुत से जरुरी documents बनाने में जरूरत होती है |

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड फॉर्म 2023 | Bihar Ration Card Download

योजना का नामबिहार राशन कार्ड योजना 2023
शुरू की गईमुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
उधेश्यबिहार राज्य के जो परिवार राशन कार्ड से वंचित है उनको new ration card उपलब्ध करवाना है
लाभार्थीबिहार राज्य के गरीब / अमीर परिवार
online portalबिहार खाद्य आपूर्ति सुरक्षा विभाग
आवेदन प्रक्रियाonline
अधिकारिक वेबसाइटhttp://sfc.bihar.gov.in

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है

Bihar New Ration Card Kaise Banaye सामान्यतया राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है और इन राशन कार्ड को परिवार की वार्षिक आय के अनुसार विभाजित किया गया है जितनी आय ज्यादा होगी या कम होगी उसी के अधर पर वर्णित किया गया है इसलिय आप जिस केटेगरी में आते है उसी राशन कार्ड को apply करे हम आपको राशन कार्ड के प्रकार तथा उनकी योग्यता के बारे में बताने की कोशिश करेंगे |

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2023

1 . बी . पि . एल . ( BPL ) ration कार्ड : –

bpl परिवार राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत वे परिवार आते है जिनके परिवार की वार्षिक एवं सालाना आय 1 लाख या उससे कम आय है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत करते है उन्ही परिवारों को राज्य सरकार bpl की श्रेणी में न्युक्त करती है जो परिवार bpl की श्रेणी के अंतर्गत आते है उनको हर महीने खाद्य आपूर्ति विभाग की और से 25 kg गेंहू जिसकी प्रति kg दर रेट 2 रुपया है और 10 kg चावल उपलब्ध करवाती है और चावल प्रति kg से हिसाब से राशन कार्ड धारक से 3 रुपया किलो रुपया आवंटित करती है |

2 . ऐ . पी . एल . ( APL ) ration कार्ड : –

इस राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत वे परिवार आते है जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया सालन है और उस परिवार में एक सदस्य सरकारी सेवा में निवृत हो या फिर गरीबी रेखा से थोडा ऊपर जीवन यापन करता है जिनके घर की स्थति सामान्य है उन्ही परिवारों को apl की श्रेणी में शामिल किया है राज्य सरकार जो apl परिवार राशन कार्ड धारक है उनको पार्टी महीने के हिसाब से 15 kg गेहूं और चावल देने की घोषणा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दी जाती है इसकी रेट तो bpl के सामान ही रखी गई है |

3 . अन्तोदय राशन कार्ड ( AYY ) ration कार्ड : –

इस राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत वे परिवार राज्य के शामिल है जो गरीबी रेखा से भी निचे जीवन यापन करते है जिनके परिवार की वार्षिक आय केवल 50,000 रुपया सालाना है उन परिवारों को राज्य सरकार हर महीने खाद्य आपूर्ति विभाग की और से 35 किलो अनाज देती है और बदले में सरकार उन परिवारों से कुछ भी भुगतान नही करती है |

राशन कार्ड के बेनेफिट्स क्या होते है | New Ration Crad Kaise Bnaya Jata Hai

  • राशन कार्ड एक बहु मूल्यवान दस्तावेज है जिसका उपयोग हमारे सभी प्रकार नए नए documents बनाने में इसकी जरूरत पड़ती है
  • जब हम आधार कार्ड नया बनाना चाहते है तो राशन कार्ड की आवश्यकता होती है
  • गाडी का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है
  • खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जो भी सरकार राशन सामग्री प्रदान करती है तो भी राशन कार्ड के बिना संभव नही है
  • बैंक में नया अकाउंट open करना चाहते है तो हमें राशन कार्ड की आवश्यकता होती है
  • बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिय बिजली विभाग के अधिकारी उपभोगता से राशन कार्ड की मांग करते है
  • परिवार का वार्षिक आय को बनाना चाहते है तो राशन कार्ड की जरूरत होती है
  • बच्चो का school में नया एडमिशन करवाते है तो भी राशन कार्ड चाहिए

बिहार राशन कार्ड बनाने के आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या चाहिए | Bihar New Ration Card Kaise Banaye

  • एक new ration card आवेदन करने के लिय सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होने आवश्यक है
  • परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो होना जरुरी है
  • मूलनिवासी होने का स्थाई address का कोई भी दस्तावेज होना जरुरी है
  • अपनी भूमि की जमाबंदी होना आवश्यक है
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य के जिस जिले में निवास करते है वहां के गजिटेड ऑफिसर के सिग्नेचर होना भी आवश्यक है

बिहार राशन कार्ड कैसे बनाए | New Ration Online Apply Form

Bihar Ration Crad Download Kaise kare

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2022 राज्य का जो भी परिवार जिनके पास अभी तक राशन कार्ड की सेवा नही है और वे नया राशन कार्ड बनाना चाहते है तो वे बिहार राज्य की खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग ने ration card online portal को एक बार फिर से शुरू कर दिया है तो अगर आप राशन कार्ड का online apply फॉर्म को भरना चाहते है तो निचे आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गे है जिसको follow करके आप बड़ी आसानी से new ration कार्ड बनाना सकते है तो चलिय शुरू करते है राशन कार्ड बनाने की विधि के बारे में |

बिहार राशन कार्ड के लिय आवेदन कैसे करे | नया राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया 2023

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट link – http://sfc.bihar.gov.in/ पर click करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट का home page open हो जाएगा
  • इस page पर आपको ration कार्ड आवेदन करने के लिय जिन जरुरी documents या अन्य जो भी गाइड लाइन होती है उनके बारे में में बताया गया है आप ध्यान से पूरी जानकारी को पढ़ सकते है
  • उसके बाद आपको APPLICANT FOR NEW RATION CARD option पर click करना होगा
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे आपको तमाम जानकारियों को भरना होता है
  • सबसे पहले आवेदक करता का नाम , address , मोबाइल number , आधार number , और भी जो अन्य जानकरी पूछी गई है उनको भरना होता है
  • जानकरी जब पूरी तरह से भर दी जाए तब आप निचे submit button पर click करना होता है तो आपका new ration कार्ड apply हो गया है
  • उसके बाद जब खाद्य आपूर्ति विभाग इसको online सिग्नेचर करेगी और तमाम documents को check करेगी
  • और बादमे online आप CSC सेण्टर से online निकाल सकते है
  • अगर आप राशन कार्ड को online स्टेट्स check करना चाहते है तो भी आप दोबारा से वेबसाइट link पर जाना होगा उसमे आपको आवेदक फॉर्म स्टेट्स को check करने का option है उस पर click करना होता है तो आपके सामने उसी का फॉर्म नजर आएगा उसमे आप जानकरी या फॉर्म की गलती दोनों में सुधार कर सकते है

बिहार राशन कार्ड फॉर्म , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2023, Download Ration Card Online Form , बिहार  नया राशन कार्ड अप्लाई ,बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2023, Bihar Ration Card Online Apply 2023 , Bihar New Ration Card Kaise Banaye, How to Apply For Bihar New Ration Card , New Ration Card banane ka Tarika नया राशन कार्ड बनाने की प्रोसेस , ration card download , bihar ration card download pdf, ration card aavedan form bihar ,