बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म – Bihar Labour Card List , Download Labour Card

बिहार लेबर कार्ड आवेदन कैसे करें :- बिहार राज्य के श्रमिकों के लिय सरकार की और से बहुत बड़ी खुशखबरी जारी की है अब प्रदेश के जितने भी श्रमिक मजदुर जो अंसगठित क्षेत्रों में काम करते है या फिर किसी बिल्डिंग लाइन , रोड बनाने , राज मिस्त्री आदि का कार्य करते है उनके लिय बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण की शुरुआत की है अब आप अपना श्रम विभाग कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से पंजीकरण करवाए और बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है अभी प्रदेश के जिन गरीब नागरिकों ने bihar labour card के तहत online registration नही करवाया है तो आप समय रहते हुए आवेदन फॉर्म भरें |

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण 2022 : Bihar Labour Card List , Download Labour Card
बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण – Bihar Labour Card List , Download Labour Card

आज बिहार की नितीश सरकार labour card परिवार को अनेको योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है आज के इस आर्टिकल में आपको बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और online आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की प्राप्ति करें |

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण कैसे करें | Bihar Shramik Card Panjiyan Form | Bihar Labour Card Panjikaran | बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें | Bihar Labour Card List Check States | बिहार श्रमिक कार्ड के लाभ | बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण |

बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म

किसान भाइयों आपको बता दें की बिहार सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवार को दिन-दिहाड़ी की मजदूरी का कार्य करते है उनके लिय बिहार लेबर कार्ड स्कीम को शुरू किया है जिसके माध्यम से आवेदन कर आप इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की उपलब्धता करें क्योकि आज bihar shramik card के माध्यम से आपके बच्चों को स्कूल छात्रवृति दी जाती है और साथ में गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर की सुविधा , फ्री गैस कनेक्शन , बिजली आदि की सुविधा दी जाती है इसलिय आप अवश्य बनाये अभी वर्तमान में बिहार सरकार ने bihar labour card online portal की शुरुआत कर दी है आप श्रम विभाग कल्याण मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट से अपना पंजीकरण करवा सकते है |

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें

प्रदेश के जिन गरीब मजदुर परिवारों ने online bihar labour card का ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है वे अभी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने labour card को चेक कर सकते है आप ऑफिसियल वेबसाइट से labour card list suchi में नाम check कर सकते है इसके लिय आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म की स्थति को check कर सकते है और राज्य के जिन नागरिकों ने अभी तक bihar shramik card registration नही करवाया है तो आप 30 मई 2022 से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवाए ताकि सरकार द्वारा कोई भी मजदुर सहायता योजना शुरू की जाए उसका सीधा लाभ आप सभी shramik card धारकों को मिले |

bihar labour card Registration -highlights

योजना का नामबिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म
उधेश्यमजदुर परिवार को लेबर कार्ड उपलब्ध करवाना
लाभार्थीप्रदेश के सभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर परिवार
शुरू की गईमुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विभागश्रम कल्याण विभाग मंत्रालय
अधिकारिक वेबसाइट लिंकbocw.bihar.gov.in/

Bihar Labour Card List Check States

बिहार सरकार ने labour card list suchi  को जारी किया है जिसमे प्रदेश के जिन मजदुर परिवारों ने online registration करवाया है वे अभी श्रम कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से पंजीकरण को check कर सकते है इसमें आपको bihar labour card जिल्लेवर list suchi मिलेगी इसमें आपको अपना जिला को सेलेक्ट करना है और लॉग इन ईद के द्वारा labour card को ऑनलाइन check कर सकते है |

बिहार श्रमिक कार्ड के लाभ (benefits )

  • labour card के माध्यम से आपके बच्चों को सरकार स्कालरशिप वितरण करती है |
  • बिहार श्रमिक कार्ड परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाता है |
  • shramik card के माध्यम स आपके परिवार को हॉस्पिटल की 5 लाख तक का इलाज फ्री में किया जाता है |
  • बिहार लेबर कार्ड के जरीय आपको बिना राशन card के फ्री में गेहूं , चावल , दाल, केरोसिन जैसी सामग्री उपलब्ध होती है |
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ labour card के माध्यम से सम्न्भव है |

लेबर कार्ड योजना का उधेश्य क्या है

राज्य सरकार का उधेश्य है की प्रदेश में जितने भी मजदुर परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो अपने परिवार का पालन पोषण सुबह उठाकर दिन-दिहाड़ी की मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है उन सभी को भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है क्योकि आज बिहार सरकार labour card मजदूरों के बच्चों को स्कूल शिक्षा फ्री में उपलब्ध करवाती है और साथ में हॉस्पिटल , आवास , बिजली , गैस , तथा अन्य सरकारी पेंशन जैसी सुविधा फ्री में दे रही है और साथ में जिन shramik card धारकों का राशन card बना हुआ नही है उनको राशन सामग्री भी फ्री में दे रही है इन सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उधेश्य से इस bihar shramik card portal को शुरू किया है |

bihar labour card panjikaran करवाने की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी बिहार राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए |
  • shramik card बनवाने वाले परिवार के पास कृषि योग्य भूमि २ हेक्टेयर से कम होनी चाहिए |
  • आवेदन करता की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • 1 वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किसी भी असंगठित क्षेव्त्र में काम करने का प्रमाण होना चाहिए |

बिहार लेबर कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार card
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन card
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरें

राज्य के इच्छुक मजदुर परिवार जिनके पास आज भी bihar labour card / shramik card / मजदुर कार्ड उपलब्ध नही है तो वे आज के इन सभी स्टेप्स को देखकर बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आप सभी दस्तावेजों को तैयार करें |
  • उसके पश्चात् अगर आप घर बेठे आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा |
  • उसके पशचात आपके सामने श्रम विभाग portal open हो जाएगा |
  • इस online portal पर आपको new panjikaran का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया page open हो जाएगा |
  • इस page पर आपको लाभार्थी मजदुर की details को भरना होता है जैसे लाभार्थी का नाम , एड्रेस , जन्म तारीख ,मोबाइल नंबर आदि को भरना होता है |
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपको सभी दस्तावेजो को online वेरीफाई करना होता है |
  • documents upload होने के पश्चात् आपको निचे submit बटन पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा |

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस कैसे देखें

प्रदेश का कोई भी लाभार्थी अपना बिहार लेबर कार्ड की ऑनलाइन स्थति को चेक करना चाहते है तो उसके लिय bihar labour card shram portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप अपने फॉर्म का states check कर सकतें है और फॉर्म में किसी प्रकार की गलती होने पर उस लेबर कार्ड फॉर्म में आप सुधार भी कर सकतें है

  • सबसे पहले आपको श्रम विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस होम पेज में आपको states के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो अब आपको लॉग इन करने के लिय user id और password की आवश्यकता होगी |
  • अब आपकी स्क्रीन पर check states का सिक्ल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • आपकी स्क्रीन पर फॉर्म की स्थति खुल जाएगी इसमें आप अपने फॉर्म की जानकारी देख सकतें है और अधूरी जानकारी को दोबारा से सही भी कर सकतें है |

बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर

बिहार सरकार ने श्रमिक परिवारों की मदद के लिय हेल्पलाइन नंबर की सेवा को जारी कर रखा है आप इन टोल फ्री नंबर की सहायता से अपने लेबर कार्ड से समन्धित सभी सवालों के जवाब ले सकतें है यह सेवा आपको 24 * 7 उपलब्ध होगी |

Bihar Labour Card Helpline Number :-

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण कैसे करें , Bihar Shramik Card Panjiyan Form, Bihar Labour Card Panjikaran, बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें , Bihar Labour Card List Check States, बिहार श्रमिक कार्ड के लाभ , बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण, बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,Bihar Labour Card Registration,बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन , Bihar Labour Application Status ,बिहार लेबर कार्ड स्टेटस कैसे देखें , बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर, bihar labour card list, bihar labour card download, bihar labour card states, bihar labour card benefits, बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म, Bihar Labour Card List , Download Labour Card,बिहार लेबर कार्ड कैसे चेक करें ,