बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Bihar Labour Card Apply Form

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Card Apply Form) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश के जितने भी लेबर कार्ड परिवार है उनके लिय अनेको विशेष योजनाएं हर साल उपलब्ध करते है लेकिन भी बिहार जैसे राज्य में गरीब परिवारों ने लेबर कार्ड नही बनवाया है इसी कारण इन परिवारों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है ऐसे में राज्य सरकार नए इस बिहार लेबर कार्ड योजना को श्रम विभाग पोर्टल को शुरू किया है राज्य सरकार के पास labour card वाले परिवारों का ब्यौरा होता है जिससे उनके अनुसार ही राज्य के इन परिवारों को वितीय सहायता मिलती है |

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
Bihar Labour Card Yojana

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Bihar Shramik Card Online Apply Form, बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Labour Card Apply Form, Bihar Labour Card Yojana Online Registration, बिहार श्रमिक कार्ड योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Bihar Labour Card Yojana Online Application Form | Bihar Shramik Crad Scheme Online Avedan form, श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे, Labour Card List Bihar, लेबर कार्ड सूचि देखे नाम से, नाम से पता करे लेबर कार्ड सूचि, मजदुर कार्ड के फायदे, श्रमिक कार्ड नाम से देखे, मजदुर कार्ड क्या है, e Shram Card Bihar Registration, श्रमिक कार्ड फॉर्म बिहार, Bihar Shrmik Card Form PDF, बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Bihar Labour Card Apply Form,

अभी देश में जब कोरोना की स्थति का कहर काफी तेज था उस समय राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के संयुक्त योग से राज्य के इन श्रमिक कार्ड परिवारों को घर बेठे बहुत से लाभ सुनिश्चित किए थे इसलिय अगर आप भी अपना नया लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिय राज्य सरकार ने श्रम विभाग मंत्रालय का online portal सेवा को फिर से शुरू किया है ताकि प्रदेश के इन मजदुर वर्ग के गरीब व् असहाय परिवारों को वितीय अनुदान की सहायता मिल सके तो चलिय शुरू करते है की लेबर कार्ड बनाने के लिय कौन-कौन से documents की आवश्यकता होगी , किन परिवारों को Shramik Card के तहत जोड़ा जेदा और इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार के तमाम सवालों पर आज चर्चा करेंगे इसलिय जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक |

Bihar Labour Card Yojana Online Registration

प्रदेशा सरकार ने राज्य के गरीब व् असहाय परिवारों को लेबर कार्ड के तहत जोड़ने के लिय श्रम विभाग संसाधन मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से प्रदेश में बचे हुए श्रमिक कार्ड परिवारों को new labour card उपलब्ध करवाने एवं राज्य की तमाम लेबर कार्ड स्कीम का फायदा देने के लिय इस योजना की शुरुआत की है बिहार सरकार राज्य के उन गरीबों को वितीय सहायता देने के लिय हर बार वितीय सहायता प्रदान करती है यह Bihar Labor registration scheme सभी वर्ग के मजदूरों का अलग अलग व्यवसाय के हिसाब से बनाया जाता है जिसकी online avedan प्रक्रिया बिलकुल सामान है लेकिन मजदुर परिवार जिस क्षेत्र में कार्य करते है

Bihar Labor registration scheme उनके अनुसार ही इसका रजिस्ट्रेशन किया जाता है देश में चल रही इस कोरोना महामारी के चलते सभी मजदुर परिवार अपने अपने घरो में रहकर इस बीमारी से लड़ने का प्लान बना रहे है और देश के रक्षक माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के अनुग्रह का पालन भी करते है जिसके चलते इसका रोजगार बिलकुल ख़त्म हो गया है ऐसे में देश की केंद्र और राज्य सरकार इन मजदुर वर्ग के परिवारों को अनेको प्रकार के लाभ अर्जित करने के अधिकार वितरण करती है इसके लिय लेबर कार्ड मुख्य दस्तावेज हो गया है |

बिहार श्रमिक कार्ड स्कीम का मुख्य उधेश्य क्या है

bihar सरकार का इस labour card scheme को शुरू करने के पीछे उधेश्य रखा है की राज्य के तमाम परिवार जो मजदुर वर्ग का कार्य करते है वे एक कुशल कामगार है उनके पास श्रमिक कार्ड होना अनिवार्य है जिसके चलते उनको रोजगार की उपलब्धता हो और साथ में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के आर्थिक सहयोग की राशी भी मिले इसके लिय उनके पास लेबर कार्ड होना अनिवार्य है आज हमें पता है की बिहार राज्य के बहुत से ऐसे परिवार है जो दिन रात श्रमिक का कार्य करते है लेकिन इनके पास श्रमिक मजदुर होने का कोई भी सर्टिफिकेट या documents नही है |

उनके लिय राज्य सरकार ने श्रम कल्याण विभाग मंत्रालय की online portal की सेवा को एक बार फिर से शुरू किया है ताकि प्रदेश में श्रमिक कार्ड बगेर जितने भी परिवार है वो अपना बहुमूल्य दस्तावेज की उपलब्धता कर सके इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने इस bihar labour card yojana 2021 की शुरुआत की है बिहार राज्य के सभी मजदुर श्रमिक कार्ड परिवारों को राज्य सरकार की और से हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में वितीय सहायता प्रदान की जाती है लेकिन कुछ ऐसे परिवार भी है जिनको अभी तक राज्य सरकार की इस shramik card yojana का लाभ एक बार भी नही मिला है उनके लिय इस योजना को फिर से शुरू किया है |

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस bihar labour card स्कीम के तहत राज्य का जो इच्छुक नागरिक गरीब परिवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको बिहार श्रम विभाग कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा वहा से आप बड़ी आसानी से लेबर कार्ड उपलब्ध कर सकते है इसके लिय लाभार्थी परिवार के मुख्या की आयु सीमा राज्य सरकार ने 18 से 60 साल के बिच निर्धारित की है उसके बाद आपके पास योग्य श्रमिक होने का प्रमाण एवं वार्षिक आय की जरूरत होती है |

Bihar Labour Card Yojana Online Application Form

यह सभी प्रक्रिया आपके पास मोजूद होने के बाद आप केवल 7 दिनों के अंतर्गत अपना लेबर कार्ड उपलब्ध कर सकते है साथ में आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल number की आवश्यकता होती है आप online registration करने के उपरांत आप अपने मोबाइल number पर labour card रजिस्ट्रेशन number पर उपलब्ध हो जाएँगे जिनके माध्यम से आप राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है यह श्रमिक कार्ड number आपके श्रमिक कार्ड की पहचान id है यह हमेशा रहेंगे इनको चेंज नही कर सकते

Bihar Labour Card Yojana Online Registration -Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैबिहार लेबर कार्ड योजना
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
उधेश्यप्रदेश के सभी मजदुर वर्ग परिवारों को श्रमिक कार्ड की उपलब्धता करवाना
लाभार्थीबिहार राज्य के तमाम मजदुर परिवार जिनके पास लेबर कार्ड नही है
किस प्रकार की योजना हैराज्य स्तरीय योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आयु सीमा18 साल
अधिकारिक वेबसाइट linkhttps://blrd.skillmissionbihar.org
शुरू कब हुईवर्ष 2023

बिहार श्रमिक कार्ड का आवेदन कौनसे गरीब परिवार कर सकते है

  • पहाड़ को तोड़ने वाले मजदुर
  • मकान की चिनाई वाले मिस्त्री
  • खेतों की मेड बनाने वाले कामगार
  • हथकरघा मजदुर
  • सीमेंट का कार्य वाले मजदुर
  • बाजार में रेडी चलाने वाले कामगार
  • बिजली का कार्य करने वाले
  • लौह चादरों का कार्य करने वाले मजदुर
  • पलम्बर के मिस्त्री का कार्य करने वाले कामगार
  • टाइल्स का कम करने वाले
  • डिकोर का कार्य करने वाले
  • सडको का कार्य करने वाले मजदुर
  • नदियों पर बाँध बनाने वाले कुशल कामगार
  • पहाड़ो पर रास्ता बनाने वाले कामगार
  • बिल्डिंग लाइन में कम करने वाले
  • चमड़े का कम करने वाले मोची मजदुर
  • कपडा बनाने वाले मजदुर
  • हस्त शिल्पकला वाले पेन्टर वने कामगार इत्यादि मजदूरी का कार्य करने वाले सभी मजदुर भाई अपना new labour card बना सकते है इन सभी के लिय राज्य सरकार हर प्रकार की वितीय सहायता देने के प्रयास करती है जिससे उनकी आर्थिक परिस्थतियों को सुधारा जा सके आप श्रमिक कार्ड को घर बेठे भी बना सकते है लेकिन इसके लिय मजदुर परिवार कुछ शिक्षित होना अनिवार्य है क्योकि राज्य सरकार की online सर्विस पोर्टल में hindi और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में बाते है |
बिहार बाल सहायता योजना पंजीयन फॉर्म
लड़कियों के लिए सरकारी योजना
लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2022 बिहार
बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन फॉर्म
बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पंजीयन
बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए

labour card yojana bihar online avedan के मुख्य लाभ क्या है

  • बिहार राज्य के गरीब किसानो को राज्य सरकार की सभी वितीय सहायता का लाभ मिलेगा |
  • राज्य के जितने भी लेबर कार्ड परिवार है उन बच्चो को उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय राज्य सरकार 30,000 से 60,000 रुपया की वितीय सहायता राशी scholarship के रूप में वितरण करती है |
  • प्रदेश के इन गरीब श्रमिक कार्ड परिवार को हर महीने 5,00 रुपया से 15,00 रुपया की पेंशन योजना का लाभ मिलता है |
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश के हर लेबर कार्ड परिवार को सालाना 6,000 रुपया की मदद राशी भी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है |
  • बिहार राज्य के किसी भी labour card परिवार के घर में बेटी का जन्म होता है तब राज्य सरकार इन बेटियों को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिय 51,000 रुपया की वितीय सहायता भी इन श्रमिक कार्ड धारकों को वितरण करती है |
  • bihar labour card scheme के तहत ही प्रदेश में इन गरीब परिवार की बेटियों की जब शादी की उम्र होती है तब राज्य सरकार इन बेटियों के खाते में 55,000 रुपया की मदद राशी वितरण करती है |
  • देश में जब कोरोना जैसी महामारी के चलते लोक डाउन की स्थति बन जाती है तब राज्य सरकार इन labour कार्ड परिआरो को हर महीने मुफ्त में अनाज और कुछ वितीय सहायता अलग से प्रदान करती है यह सेवा तभी संभव है जब आपके पास श्रमिक/लेबर कार्ड है |

बिहार लेबर कार्ड योजना में मुख्य पात्रता क्या होनी चाहिए

  • लाभार्थी उम्मीदवार बिहार राज्य का मूलनिवासी होना बहुत ही आवश्यक है
  • आवेदन कर्ता कि आयु 18 साल से 60 साल के बिच होनी चाहिए
  • लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है
  • श्रमिक कार्ड बनाने वाले परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से कम होनी चाहिय
  • लेबर कार्ड का आवेदन कर्ता 1 साल में 3 महीने की रोजगार की प्रक्रिया पूर्ण होना अनिवार्य है

श्रमिक कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • अभियार्थी का आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार लेबर कार्ड योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार है

राज्य के जो लाभार्थी आज भी श्रमिक कार्ड से वंचित है जिन्होंने अभी तक लेबर कार्ड नही बनवाया है तो आप इसका online आवेदन करने के इच्छुक है तो आप निचे बताए गए सभी दिशा निर्देशों को follow करे ताकि आपको लेबर कार्ड की उपलब्धता लेने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े |

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को बिहार श्रम कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट link पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही उन वेबसाइट वाले link पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का deshboard open हो जाएगा |
  • इस home page पर आपको लेबर कार्ड पंजीकरण से समन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां एवं दिशा निर्देश बताए गए है उनको देखना होता है |
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे लाभार्थी डिटेल्स जैसे नाम , पिता का नाम , address , आधार number , मोबाइल number, और कुछ आवश्यक जानकारियों को भरना होता है और निचे otp वाले option पर click करना होता है |
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर 6 अंको का पिन number जनरेट होगा उसे आपको यहाँ पर दर्ज करना होता है |
  • फिर बाद एक और नया page open होगा उसमे कुछ सामान्य डिटेल्स को भरना होता है |
  • उसके बाद आपको पूछे गए documents को upload करना होता है सभी दस्तावेज ओप्लोअद करने के बाद फॉर्म को submit कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा उसके बाद डाक विभाग द्वारा बताए गए address पर पहुंचा दिया जाएगा |
  • या फिर आप 7 दिनों के बाद online एससीएस सेण्टर पर online भी निकलवा सकते है जिस्केव लिय आपको अलग से चार्ज भी देना होगा |