बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए – Bihar Kisan Credit Card Online Kaise Banaye

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए (Bihar Kisan Credit Card Online Apply) :- बिहार सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिय अनेकों सरकारी योजनाओं को शुरू कर रखी है उसी प्रकार बिहार किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी है जिसके तहत प्रदेश के हर कृषि भूमि किसान को 1,60,000 रुपया तक का बैंक लोन ऋण दिया जाता है जिसकी ब्याज दर सरकार ने केवल 4 % ही रखी ही 2016 से पहले किसान भाइयों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिय घंटों सरकारी दफ्तरों में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन जब से देश में ऑनलाइन इन्टरनेट का जमाना आया है तब से लोगों को समय और पैसो की दोनों की बचत हुई है |

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीयन 2022
बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए – Bihar Kisan Credit Card Online Kaise Banaye

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | Bihar Kisan Credit Card Online Kaise Banaye | Kisan Credit Card Online Apply Bihar | बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | bihar kisan credit card registration | bihar kisan credit card list suchi | download bihar kisan credit card |

लोग घर बैठे अपने smartphone के माध्यम से योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठा रहें है और साथ में केंद्र सरकार भी किसानों की आय को दोगुना करने के लिय अनेकों योजनाएं शुरू कर रही है जिसके जरीय किसानों को कम समय पर ज्यादा पैदावार मिले आज के इस आर्टिकल में आपको bihar kisan credit card online panjiyan 2022 के लाभ ,उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Bihar Kisan Credit Card Online Kaise Banaye

दोस्तों बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण की खरीद करने एवं किसी प्रकार के उत्तम किशम के बिच की खरीद करने या फिर फसलों की सिंचाई के वास्ते कोई भी उपकरण खरीदना है उनसके लिय राज्य सरकार बैंक के द्वारा लोन उपलब्ध करवा रही है और यह लोन उसी किसान परिवार को मिलेगा जिन किसानों के पास kisan credit card बना हुआ है अगर किसी किसान के पास अभी तक Bihar Kisan Credit Card मोजूद नही है वे अब बिहार सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट से bihar kisan credit card online registration करवा सकते है उसके बाद आपको भी सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा और लोन चुकाने का समय भी आपको काफी मिलेगा जिससे किसानों को बैंक लोन ऋण चुकाने में परेशानी नही होगी |

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उधेश्य क्या है

राज्य सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के जितने भी किसान परिवार जिनके पास कृषि करने योग्य भूमि 1.10 हेक्टेयर से अधिक है उनको bihar kisan credit card के माध्यम से बैंक लोन ऋण उपलब्ध करवाना है आज राज्य सरकार ऐसे सभी किसानों का Bihar Kisan Credit Card बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि सरकार इन सभी किसानों को एक सामान लाभ प्रदान कर सके इस Kisan Credit Card के माध्यम से जो किसान लोन लेना चाहता है उनको राज्य की बैंक 1,60,000 रुपया तक का लोन बिना किसी गारंटर के 4 % ब्याज की दर पर प्रदान करेगी जिससे किसान अपनी खेती के लिय जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी उनकी आपूर्ति कर सके जिससे बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था में लगातार इजाफा होगा |

बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पंजीयन
बिहार सोलर लाइट योजना लिस्ट
बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए
बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म
बिहार कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड को कौनसे किसान बनवा सकते है

  • कृषि करने वाले गरीब किसान परिवार
  • मत्स्य पालन करने वाले मजदुर किसान
  • पशुपालन किसान
  • फसल कटाई करने वाले किसान
  • मुर्गी पालन वाले किसान
  • जिन किसानन की भूमि 1.10 हेक्टेयर से अधिक है वे किसान बनवा सकते है |
  • जिन किसानो की आय 1,50,000 रुपया से कम है वे किसान

Kisan Credit Card Yojana Bihar – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैबिहार किसान क्रेडिट कार्ड योजना
उधेश्यप्रदेश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना
किस प्रकार बनाया जाएगाऑनलाइन और ऑफलाइन
लोन राशी1,60,000 रुपया
ब्याज दर4 %
लाभार्थीराज्य के सभी किसान जिनके पास 1.10 हेकड़ से अधिक भूमि वाले
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://pmkisan.gov.in/
शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा

bihar kisan credit card application form

जैसा की दोस्तों आपको पता है की राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर किसानों की आय को वर्ष 2025 तक दोगुना करने का फैसला किया है इसमें राज्य सरकार किसानों की छोटी -छोटी समस्याओं को दूर करने के लिय हर प्रकार की सरकारी योजना लागु कर रखी है उसमे से एक योजना bihar kisan credit card yojana है इसमें प्रदेश का कोई भी किसान अगर online application form को भरना चाहते है तो सरकार उस परिवार को बैंक के माध्यम से 1,60,000 रुपया तक का लोन दे रही है |

जिसके माध्यम से किसान अपनी खेती करने के तरीके को बदल सके किसान कम समय में ज्यादा पैदावार ले सके | इसके लिय इस Bihar Kisan Credit Card योजना को प्रदेश में शुरू किया है अब प्रदेश का कोई भी kisan परिवार इस kisan credit card yojana bihar application form को भरना चाहते है उनको दो तरीके से आवेदन करने का मौका दिया गया है राज्य सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो को शुरू किया है आपको इस आर्टिकल में दोनों तरीके बताये जाएँगे |

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • कृषि भूमि के कागजात
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

किसान क्रेडिट कार्ड के लिय कितनी जमीन चाहिए

बिहार सरकार ने जिस प्रकार kisan credit card scheme को शुरू किया है इसमें प्रदेश के उन सभी किसानों को Bihar Kisan Credit Card दिया जाएगा यानि उन किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा जिन किसानों के पास कम से कम 1.10 हेक्टेयर भूमि है और वे किसान पहले से ही अपनी भूमि पर किसी प्रकार का लोन नही ले रखा है उनको राज्य सरकार bihar kisan credit card के माध्यम से बिना गारंटर के 1.60.000 रुपया तक का लोन प्रदान करेगी इस लोन को लेने के बाद आपको केवल 4 % ब्याज की दर से चुकता करनी होगी |

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ऑनलाइन

अब देश का कोई भी किसान परिवार इस kisan credit card को ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो उनको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको new register के विकल्प पर क्लिक करना होगा वहां पर आपको पंजीयन फॉर्म मिलेगा उसमे आपको जानकारी भरनी होगी या फिर आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिय जहाँ पर आपका बैंक अकाउंट है वहां के मेनेजर अधिकारी द्वारा bihar kisan credit card बनाया जाएगा |

Bihar Kisan Credit Card कैसे देखें?

प्रदेश के जिन किसानों ने Bihar Kisan Credit Card को ऑनलाइन बनवाया है और वे अपने kisan credit card को ऑनलाइन लिस्ट सूचि में देखना चाहते है तो आपको बता दें की अगर आपके आवेदन करने के बाद 30 दिन का समय हो गया है तभी आप Kisan Credit Card को ऑनलाइन लिस्ट देख सकते है इसके लिय भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर लॉग इन करना होगा उसके बाद आपको चेक states के विकल्प पर क्लिक करना है उसमे आपको check list दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है तो आपके सामने जिलेवार लिस्ट ओपन हो जाएगी |

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए

  • सबसे पहले आपको बता दें की आप kisan credit card को ऑनलाइन दो तरीके से बना सकते है जिसमे से बैंक द्वारा जो किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है वो काफी साधारण प्रक्रिया है |
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाने के बाद वहां के मेनेजर अधिकारि से किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेनी होती है |
  • वे आपको kisan credit card के बारे में पूरी जानकारी बताएँगे उसके पश्चात् आपको वहां से पंजीयन फॉर्म को लेना है | उस पंजीयन फॉर्म में आपको लाभार्थी किसान की details को भरना होता है |
  • पूरी जानकारी भरने के पश्चात् सभी कागजात की एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना है |
  • अब आपको फॉर्म मेनेजर अधिकार को जमा करवा देना है उसके पश्चात् आपको अगले 30 दिनों में पूरी जानकारी लोन तक की मिल जाएगी और पैसा सीधा बैंक खाते में पहुँच जाएगा |

बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, Kisan Credit Card Online Apply Bihar , Bihar Kisan Credit Card Online Panjiyan, बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण , बिहार किसान क्रेडिट कार्ड को कौनसे किसान बनवा सकते है , bihar kisan credit card application form , किसान क्रेडिट कार्ड के लिय कितनी जमीन चाहिए , बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ऑनलाइन , बिहार किसान क्रेडिट कार्ड लिस्ट कैसे देखें? , बिहार किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए ,bihar kisan credit card registration , bihar kisan credit card list suchi, download bihar kisan credit card, बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए, Bihar Kisan Credit Card Online Kaise Banaye,