बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म – Fasal Bima Yojana Online Apply

बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन पंजीयन फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply Form | बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन पंजीयन | Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Application Form | बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Fasal Bima Yojana Online Apply Form | Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana |

बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म (Fasal Bima Yojana Online Apply) – बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय राज्य में फसल बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानो के लिय 226 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है जिसका लाभ प्रदेश के हर गरीब किसान को दिया जाएगा जिनकी फसलो का नुकसान बाढ़ राहत , अकाल , ओलावृष्टी जिससे किसानो की फसल नष्ट हो जाती है उनको राहत पहुँचाने के लिय सरकार ने इस फसल बिमा स्कीम को राज्य में लोंच किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे किसान भाई शामिल किए जाएँगे |

Fasal Bima Yojana Online Apply Form
बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म – Fasal Bima Yojana Online Apply

बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म

जिनकी फसलो में बाढ़ या ओलावृष्टी होने से फसल टूटकर नष्ट हो जाती है तब उन किसानो को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी लेकिन यह सहायता राशी तब वितरण की जाएगी जब आप अपने खेतो की फसल की बिमा करवाएंगे इसके बाद जैसे ही कोई भी प्रकार की आपदा होगी तब राज्य सरकार आपके बैंक अकाउंट में सहायता राशी सीधे ट्रान्सफर करेगी चलिय किसान भाइयों अब हम जानते है की फसल सहायता बिमा योजना क्या है , उधेश्य , लाभ , पात्रता और online registration इस सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana

राज्य सरकार ने प्रदेश के किसान भाइयों को आर्थिक सहायता प्रदान करेने के उधेश्य से इस बिहार फसल बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से जिन किसान भाइयों की फसल किसी प्राकृतिक आपदाओं एवं बाढ़ की स्थति होने पर राज्य सरकार इन किसानो की फसलों की भरपाई की जिम्मेदारी लेगी जिससे किसान ज्यादा कर्जदार नही होंगे उनकी आर्थिक जरुरतो में सहारा मिलेगा इसके लिय राज्य सरकार इन किसानो की दयनीय दशा को देखते हुए यह कदम उठाया है इस फसल बिमा योजना में जिन किसानो का नुकसान प्राकृतिक आपदाओं की वजह से 20 % से अधिक हुआ है तो उन्हें राज्य सरकार की और से प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 10,000 रुपया की वितीय सहायता वितरण की जाएगी और जिन किसान भाइयों की फसलो का नुकसान 20 % से कम हुआ है |

Fasal Bima Yojana Online Apply

उन किसानो को राज्य फसल बिमा निगम की और से 75,00 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाएँगे जिससे किसानो की आर्थिक स्थति में काफी सुधार देखने को मिलेगा अभी राज्य सरकार ने फसल बिमा योजना को शुरू कर दिया है आपका फसल बिमा रबी और खरीफ दोनों फसलो का करवा सकते है राज्य सरकार ने bihar fasal bima yojana को 12 सितम्बर 2022 से शुरू कर दिया है आप जब चाहे इसका ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है इसके बाद आप भी फसल बिमा की राहत राशी के हक़दार हो जाएँगे |

बिहार फसल सहायता योजना का मुख्य उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार चाहती है की प्रदेश के गरीब किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं इन किसानो को प्राकृतिक आपदाओ की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिय आर्थिक मदद प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से इन प्रदेश के किसानो को अगर आपदाओं की वजह से 20 % से कम नुकसान होता है तो उन्हें सरकार की और से 75,00 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता प्रदान की जाएगी और जिन किसान भाइयो की फसल 20 % से अधिक नुकसान होता है तो उन्हें प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 10,000 रुपया की सहायता प्रदान की जाएगी |

यह योजना प्रदेश के हर ग्रामीण तथा शहरी किसान परिवार को दिया जाएगा और यह खरीफ और रबी दोनों फसलो पर बिमा उपलब्ध करवाई जाती है जिसमे किसान भाई को पहले फसल की बिमा करवानी होगी जिसकी भुगतान राशी बिलकुल कम है राज्य सरकार ने फैसला किया है की बिहार के करीब 70,000 हजार किसान भाइयो को फसल बिमा योजना का लाभ अभी 25 सितम्बर 2021 से पहले दिया जाएगा |

बिहार फसल बिमा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिसकी वितरण राशी को अभी बाँटना शुरू कर दिया है राज्य सरकार ने इस किसानो को अब तक करीब 186 करोड़ रुपया की राशी को वितरण कर दिया है और बाकि रकम अगले 3 महीनो के अंदर वितरण कर दिय जाएँगे |राज्य सरकार ने किसानो की आर्थिक स्थति को सुधारने एवं उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के लिय 226 करोड़ रुपया का बजट 2022 -23 का तैयार किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के किसान परिवारों को सामान रूप से वितरण किया जाएगा और ना ही इसमें किसी प्रकार का जाती विशेष भेदभाव रखा जाएगा |

Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैबिहार फसल सहायता बिमा योजना
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
उधेश्यप्रदेश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीप्रदेश के सभी किसान परिवार जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हुई है
राज्य सरकार बजट राशी226 करोड़ रुपया
कितने किसानो को लाभ प्रदान किया जाएगाराज्य के करीब 70,000 किसानो को
कितनी राशी वितरण की जाएगी75,00 से 10,000 रुपया के बिच
शुरू कब हुईजनवरी 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट linkhttp://rcdonline.bih.nic.in

बिहार खरीफ फसल बिमा योजना प्रक्रिया

राज्य सरकार ने प्रदेश के किसान परिवारों को online फसल बिमा को दो भागों में विभाजित किया है जिसमे कहा गया है की जो किसान खरीफ फसल की बुआई करता है उनको 31 जुलाई 2021 से online आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और यह online पंजीकरण की प्रक्रिया 28 सितम्बर 2021 तक की जाएगी इसमें प्रदेश के किसानो को अपने खेतो की फसल का बिमा करवाना होगा उसके बाद जैसे ही राज्य में कोई भी अकाल या किसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल का नुकसान होगा तो आपको 15 जनवरी 2023 तक राज्य सरकार आपके बैंक अकाउंट में सहायता राशी ट्रान्सफर करेगी |

इसमें जिन किसान परिवारों की फसल का नुकसान 20 % से कम होगा उनको प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 75,00 रुपया की सहायता प्रदान की जाएगी और जिन किसानो की फसलो का नुकसान काफी ज्यादा 20 % से अधिक होगा उनको सरकार की और से अनुदान के रूप में 10,000 रुपया की मदद राशी आमंत्रित की जाएगी जिससे प्रदेश का हर किसान भाई अपनी जरुरतो को पूर्ण कर सकेगा |

बिहार रबी फसल बिमा योजना प्रक्रिया

रबी की फसलो का समय होता है तब किसान परिवार को सबसे बड़ी प्रोबलम होती है की उस समय पानी का आभाव होता है या फिर फसलो में खतरनाक रोग उत्पन्न हो जाते है जिससे फसल की पैदावार बिलकुल जीरो के बराबर होती है उस समय अगर कोई किसान भाई अपने खेत की फसल की बिमा कर्वार्खी है तो वे अपने क्षेत्र के सहायक ग्रामसेवक से अपने खेत की बिमा करवाएं यह बिमा आप csc सेण्टर में जाकर फसल बिमा करवाएं |

इसकी शरुआत राज्य सरकार ने दिसम्बर माह से की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया अगले एक माह तक चलेगी और इसकी सहायता राशी लगभग 31 मार्च 2021 के आसा पास मिलेगी यह फसल बिमा सहायता खरीफ फसल के सामान है सबको सामान रूप से लाभ प्रदान किया जाएगा खरीफ फसल की बुआई के किसान परिवार ज्यादा होते है और रबी की फसल बहुत कम किसान करते है |

Bihar Fasal Bima Yojana Apply Form

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बिहार फसल बिमा सहायता योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो किसान भाइयो पहले आप अपनी फसल का बिमा करवाए राज्य सरकार ने इस फसल बिमा की online portal सेवा को शुरू कर दिया है आप अपने नजदीकी बैंक या csc सेण्टर में जाकर आवेदन करवा सकते है इसके जो मुख्य दस्तावेज है वो निचे बताए गए है यह सभी दस्तावेज आपको साथ एकर जाना है उनके बाद राज्य सरकार इन किसानो को वीतय सहायता प्रदान करेगी राज्य सरकार की इस योजना का लाभ बिहार के कुल 38 जिलो के किसान वर्ग लाभ ले सकते है जिसमे हर साल करीब 70,000 किसानो को फसल बिमा की राहत पहुंचाई जाती है |

अभी जिन किसान परिवारों ने अपनी फसल का बिमा करवाया है उनको 15 मार्च 2022 के आस-पास फसलो का बिमा उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे किसानो की आर्थिक स्थति ख़राब नही होगी लोगों की जरुरतो में कुछ आर्थिक सहायता मिलेगी अगर आप अभी तक बिहार फसल बिमा योजना के अंतर्गत online आवेदन नही करवाया है तो जल्दी करे यह योजना सिमित समय के लिय है |

बिहार फसल बिमा सहायता योजना के लाभ व् विशेषताएँ

  • राज्य सरकार की इस फसल बिमा योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसान परिवाओ को दिया जाएगा
  • जिन किसान परिवारों ने अपने खेतो की फसलो का बिमा करवाया है उनको राहत प्रदान की जाएगी
  • इसके लिय बिहार सरकार ने इन किसानो को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिय 226 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के किसानो को दिया जाएगा
  • जिन किसान परिवारों की फसलो का नुकसान 1 % से 20 % के बिच हुए है उन किसानो को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 75,00 रुपया की मदद राशी वितरण की जाएगी
  • और जिन किसानो की फसलो का नुकसान किसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से 20 % से अधिक हुआ है उन किसानो को राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 10,000 रुपया की वितीय सहायता प्रदान करेगी
  • इस बिहार फसल बिमा योजना का लाभ प्रदेश के 38 जिलो के किसान परिवारों को दिया जाएगा इसमें बिना किसी जाति विशेष का भेदभाव रखे सबको सामान रूप से अधिकार दिया जाएगा
  • राज्य के जो किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिय राज्य सरकार ने किसान फसल बिमा online portal को शुरू कर दिया है आप इसका पंजीकरण करवा सकते है |

फसल बिमा योजना की विशेषताएँ

  • इसमें राज्य के किसान रबी और खरीफ दोनों फसलो का बिमा पंजीकरण करवा सकते है सभी फसलो के नुकसानकी भरपाई ले सकते है बस आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है
  • राज्य सरकार ने बिहार फसल बिमा योजना की खरीफ फसल की बिमा के लिय 13 सितम्बर 2021 को लास्ट डेट रखा है
  • तथा रबी की फसल के अंतर्गत जो किसान online आवेदन करना चाहते है तो उसके लिय लास्ट डेट आवेदन करने की सरकार ने 25 दिसम्बर 2021 रखा है इससे पहले आप online portal के जरीय करवा सकते है
  • राज्य सरकार इन किसानो को आर्थिक फसल राहत के लिय खरीफ की फसल की सहायता राशी 15 जनवरी 2022 को दिया जाने का ऐलान किया है
  • और रबी की फसलो का अनुदान अगले वर्ष मार्च 2022 में देने का फिअसला किया है

बिहार फसल बिमा योजना की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • जिन किसान परिवारों ने अपने खेतो की फसलो का बिमा करवाया है उन्ही किसानो को राज्य सरकार की और से अनुदान राशी मिलेगी
  • इसके लिय किसान की वार्षिक आय राज्य सरकार ने 3 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए
  • प्रदेश के जिस किसान भाई ने अपनी फसल का बिमा करवाया है उन्ही किसानो को लाभ प्रदान किया जाएगा
  • किसान भाई के पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नही होनी चैये
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी न्हीहोना चैये
  • जिस किसान की फसलो का नुकसान प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुआ है उन किसानो को बिहार फसल बिमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा

बिहार फसल सहायता बिमा योजना के मुख्य दस्तावेज ( documents )

  • अभियार्थी किसान का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 3 लाख रुपया से कम )
  • परिवार राशन कार्ड ( APL / BPL )
  • लाभार्थी किसान के पास बैंक अकाउंट number
  • पहचान पत्र / वोटर कार्ड
  • भूमि की जमाबंदी / खसरा number / खतौनी number
  • फसल बिमा documents
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • registred मोबाइल number

बिहार फसल बिमा योजना online रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Bihar प्रदेश का कोई भी किसान जिन्होंने फसल बिमा के अंतर्गत online पंजीकरण करवाने की सोच रखी है वे निचे बताए गए कुछ साधारण स्टेप्स को फोलो करे ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलतियाँ ना हो क्योकि राज्य सरकार फसल बिमा के अंतर्गत online आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित की है इसके बाद आपको योजना का लाभ नही दिया जाएगा |

  • सबसे पहले लाभार्थी किसान को बिहार फसल बिमा सहायता की अधिकारिक वेबसाइट के link पर click करना होगा
  • आप जैसे ही link पर लिक्क करेंगे तो आपके सामने योजना का home page open हो जाएगा |
बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • इस home page पर फसल बिमा की कुछ साधारण दिशा निर्देश बताए गए है आप इनको पढना है
  • उसके बाद लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन के लिय आपको id और password की आवश्यकता होगी यह सब करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक नया page open हो जाएगा |
  • इस page पर आपको new register का option मिलेगा उस पर click कर देना है |
बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • इसके बाद फिर एक नया page open हो जाएगा इस page पर आपको एक फॉर्म page दिखाई देगा उसे download कर लेना है |
  • इस आवेदन फॉर्म में लाभार्थी का नाम , पता , आधार number , बैंक डिटेल्स , और मोबाइल number आदि को सही से enter करना होता है |
  • यह सब प्रक्रियापूर्ण होने के पश्चात् फॉर्म को submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन हो जाएगा
  • लेकिन हमारी सलाह है की फ्रेंड्स आप ऊपर बताए गए सभी द्स्तेजो को लेकर अपने क्षेत्र में जो csc सेण्टर है वहा के अधिकारी से अपना फसल बिमा आवेदन करवाएं वे आपके आवेदन को सफलता पूर्वक कर देंगे जिसके बाद जैसे ही राज्य में आपात की स्थति का बाढ़ की स्थति से फसलो का नुकसान होगा तो आपको राहत पहुंचाई जाएगी |

बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन पंजीयन, फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन पंजीकरण, Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply Form, बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन पंजीयन, Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Application Form, बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Fasal Bima Yojana Online Apply Form, Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana, बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म, Fasal Bima Yojana Online Apply,