बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए – Bihar E-Shram Card Kaise Banaye

( बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए ) bihar e-shram card kaise banaye :- बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब मजदुर परिवारों के लिय बिहार ई-श्रम कार्ड portal को शुरू किया है जिसके माध्यम से इन श्रमिक मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे इन ई-श्रम कार्ड परिवार को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिससे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजना शुरू की जाएगी उन सभी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा इस बिहार ई-श्रमिक कार्ड का लाभ प्रदेश के वे सभी युवा साथी उठा सकते है जिनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है तो फिर आप इस सरकारी दस्तावेज को प्राप्त कर सकते है |

बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए 2022 | Bihar E-Shramik Card Kaise Banaye
बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए | Bihar E-Shram Card Kaise Banaye

bihar e-shram card kaise banaye | e-shram card banane ka online tarika | बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए | Bihar E-Shramik Card Kaise Banaye | download e-Shram card list | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | e-shramik card online panjiyan | बिहार में ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाये | How to Make Bihar e-shram Card Online |

bihar e-shram card kaise banaye

इसमें ऐसा नही है की गरीब परिवार के पुरुष ही आवेदन कर सकते है नही दोस्तों आप सभी इसका आवेदन कर सकते है सरकार ने देश के सभी गरीब परिवार की महिला एवं पुरुष दोनों के लिय सामान रूप से आवेदन करने के लिय portal को लोंच किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए , बिहार ई-श्रमिक कार्ड के फायदे तथा बिहार ई-श्रम कार्ड डाउनलोड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ |

बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए

bihar e-shram card kaise banaye :- राज्य सरकार ने प्रदेश के जितने भी मजदुर जो रोजमर्रा के कार्य के लिय दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है वे दिन रात किसी फेक्ट्री , दूकान या बिलिडिंग पर दिहाड़ी करते है और उनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है उनको ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है उसके बाद इन मजदुर परिवारों को सरकार दुर्घटना में 2 लाख तक की बिमा पालिसी दी जाती है और साथ में केंद्र सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2 रुपया किलो गेहूं चावल , चीनी जैसी जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है |आज अगर आप bihar e-shram card kaise banaye इस सवाल से काफी परेशान है तो दोस्तों आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड को आप मोबाइल के माध्यम से भी बना सकते है जिसकी प्रक्रिया आगे आपको बताई जाएगी |

Bihar E-Shramik Card Kaise Banaye

अगर आप बिहार ई-श्रमिक कार्ड बनाना चाहते है तो आपकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच होनी चाहिए और आपके पास कृषि योग्य भूमि 5 हेक्टेयर से अधिक नही होनी चाहिए तो फिर आप bihar e-shram Card का ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है उसके बाद सरकार द्वारा इन श्रमिक मजदूरों को भरण पोषण समन्धि कोई भी सरकारी योजना शुरू की जाएगी उनका लाभ सीधा आपके बैंक खातों में पहुँच जाएगा |

बिहार ई-श्रमिक कार्ड का आवेदन स्टूडेंट्स भी कर सकते है अगर स्टूडेंट्स लगातार शिक्षा को ग्रहण नही करते है और उनकी आयु 16 साल पूर्ण हो गई है तो फिर आप bihar इ-श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है उसके बाद कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते आपको भी हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 500 रुपया की राशी सीधे बैंक खातों में पहुँच जाएगी |

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

( bihar e-shram card kaise banaye ) बिहार सरकार की इस ई-श्रमिक कार्ड योजना के तहत प्रदेश का कोई भी गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,20,000 रुपया से कम है तो वे श्रम विभाग पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है बिहार ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिय आपके पास आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरुरी है और साथ में आधार कार्ड से जुदा हुआ मोबाइल नंबर इन तीनों दस्तावेजो के माध्यम से मोबाइल से bihar e-shramik card online apply कर सकते है यह portal सेवा सभी के लिय निशुल्क है आप जब चाहे कभी भी इसका ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है |

बिहार में ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाये ( e-shramik card bihar )

केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड को लोंच करने के पीछे उधेश्य रखा की राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा इन श्रमिक मजदूरों के लिय जो भी सरकारी योजना शुरू की जाए या फिर कोई भी आर्थिक मदद के रूप में बेरोजगारी भत्ता पोषण दिया जाए उनका सीधा लाभ इन ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक खातों में सीधा पहुँच जाए इन गरीब परिवारों को सरकारी दफ्तरों में चक्कर नही लगाने पड़े इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय सरकार ने bihar e-Shramik card portal को लोंच किया है इसका आवेदन बिहार राज्य के महिला एवं पुरुष तथा बच्चे भी कर सकते है जिनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है और वे किसी भी विभाग में नौकरी नही करते है तो फिर आप बिहार ई-श्रम कार्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

How to Make Bihar e-shram Card Online

दोस्तों आप सभी को पता होगा की देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जो बेरोजगार है जो अपने जीवन यापन के लिय दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते है जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन जब से देश में कोरोना का कहर आया है उसके बाद इन मजदूरों का जीवन नर्क सा हो गया है इन मजदूरों का कार्य करने के लिय कहीं पर जाने से पबंध कर दिया है जिसके कारण इन गरीब परिवारों का जीवन जीना काफी मुश्किल हो गया है ऐसे में बिहार सरकार ने इस बार बिहार ई-श्रम कार्ड को शुरू किया है |

इस कार्ड को जो परिवार बनायेगे उनको सरकार की और से फ्री में राशन दिया जाएगा , किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज भी फ्री में किया जाएगा और साथ में काम करते वक्त मजदुर का अंग विकृत हो जाता है या फिर मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में सरकार इन ई-श्रम कार्ड धारकों के अभिभावकों को 2 लाख रुपया की आर्थिक मदद प्रदान करती है |

इ-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन बिहार

बिहार ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिय आपके पास आधार कार्ड और एड्रेस के रूप में दस्तावेज होना जरुरी है और आपकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है उनको बिहार सरकार का e-shram card online panjiyan में आवेदन कर सकते है क्योकि सरकार इन गरीब मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार के साथ -साथ भरण पोषण भत्ता योजना का लाभ देने के लिय शुरू की है जो लाभार्थी आवेदन करना चाहते है उनको csc portal की दूकान जाना होगा |

Bihar E-Shram Card ke Fayde ( Benefits of bihar e-shram card )

  • बिहार ई-श्रम कार्ड परिवार को सरकार की और से 2 रुपया किलों राशन सामग्री दी जाती है |
  • ई-श्रम कार्ड के माध्यम से आपके बच्चों को स्कूल स्कालरशिप दी जाती है |
  • ई-श्रम कार्ड के जरीय गरीब परिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन , वृधा पेंशन इन तीनों योजनाओं का लाभ दिया जाता है |
  • अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को 3,000 रुपया की पेंशन दी जाती है |
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपया तक का फ्री में इलाज किया जाता है |
  • अगर किसी e-shramik card मजदुर को कार्य करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो सरकार 2 लाख की आर्थिक मदद प्रदान करती है |
  • गरीब परिवातों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की सुविधा दी जाती है |

Bihar e-shram card बनवाने के आश्वयक दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड

अगर आप बिहार ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको श्रम विभाग portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहा से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उससे ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

e-shram card list | ई-श्रमिक कार्ड लिस्ट

ई-श्रमिक कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट सूचि 2022 में अगर आप अपना नाम चेक करना चाहते है तो उसकी लिस्ट भी सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट पर दे रखी है वहा पर आप अपने क्षेत्र की ई-श्रमिक कार्ड लिस्ट सूचि को चेक कर सकते है |

इ श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

देश का कोई भी परिवार अपना ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन मोबाइल के द्वारा करना चाहते है तो देश के सभी किसान परिवारों को ऑनलाइन ई- श्रम कार्ड बनाने के लिय आप निचे दिए गए वीडियों को देखें काफी साधारण तरीके से बताया है |

bihar e-shram card kaise banaye , e-shram card banane ka online tarika, बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए, Bihar E-Shramik Card Kaise Banaye , download e-Shram card list, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार, e-shramik card online panjiyan , बिहार में ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाये , How to Make Bihar e-shram Card Online, इ-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन बिहार, ई-श्रम कार्ड डाउनलोड, ई-श्रमिक कार्ड लिस्ट, इ श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?, Bihar E-Shram Card ke Fayde ,Benefits of bihar e-shram card ,बिहार ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन, bihar e-shram card apply online,

बिहार ई-श्रम कार्ड से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे चेक करें ?

उत्तर – प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मदुर परिवार जिन्होंने अपना e-shram card का आवेदन किया है और अब वे ओनली चेक करना चाहते है तो इसके लिय आपको श्रम विभाग पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप लॉग इन करके ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकतें है |

प्रश्न 2 . bihar e-shram card update kaise kare?

उत्तर – कोई भी लाभार्थी अपना ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन update करवाना चाहते है इसके लिय आपको ई-श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक states के विकल्प पर क्लिक करना होगा वहीँ से आपको edit का विकल्प मिलेगा वहां से आप इसमें बदलाव कर सकतें है |

प्रश्न 3 . श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है?

उत्तर – असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मदुर परिवारों के लिय सरकार ने श्रम card को लोंच किया है जिसके माध्यम से आपको सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन सीधा मिलेगा और साथ में आपको आर्थिक श्रमिक भरण पोषण भत्ता भी दिया जाएगा |

प्रश्न 4 . बिहार का लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

उत्तर – प्रदेश सरकार ए लेबर कार्ड परिवार को हर महीने 1000 रुपया देने का निश्चय किया है यह पैसा राज्य सरकार हर मही श्रमिक मजदूरों के बैंक खाते में जारी किया गया है अभी वर्तमान में जिन श्रमिकों के बैंक खाते में पैसा नही आया है उनको बिहार सरकार जल्द ही ट्रान्सफर करने वाली है |

प्रश्न 5 . लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर – बिहार प्रदेश के श्रमिक परिवार अपना लेबर कार्ड/श्रम कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप e-shram vibhag portal से download कर सकतें है या फिर जन सेवा केंद्र से अपना shram card download करवा सकतें है |

प्रश्न 6 . बिहार ई-श्रम कार्ड पर कितना पैसा मिलेगा?

उत्तर – बिहार सरकार ई-श्रम कार्ड वालों को हर महीने 1000-1000 रुपया की मदद राशि प्रदान करती है |

प्रश्न 7. बिहार लेबर कार्ड में किते पैसे मिलते है?

उत्तर – प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बिहार सरकार प्रत्येक माह 1,000-1000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान करती है और इसके अलावा राज्य सरकार 2,000 -2,000 रुपया की अलग से किस्ते भी वितरण करती है |

प्रश्न 8 . बिहार ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर – बिहार प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कमजोर परिवार के मजदुर जिनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के मध्य है और वे बेरोजगार है वे e-shram portal से अपना new रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है इसके लिय आप जन सेवा केंद्र / csc portal से पंजीकरण करवा सकतें है |