Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana : देशी गौपालन किसान को मिलेगा 10 लाख रू लोन, अनुदान ऐसे करें आवेदन

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration ( देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म ) :- बिहार सरकार ने प्रदेश के छोटे किसान जिनके पास रोजगार के साधन नही है उनके लिए राज्य में बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से किसान को देशी गाय पालना करने के लिए किसान को अधिकतम 10 लाख रुपया तक का लोन सरकार द्वारा दिया जाता है ये लोन बिहार प्रदेश का हरेक किसान ले सकता है जो बेरोजगार है |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana : देशी गौपालन किसान को मिलेगा 10 लाख रू लोन, अनुदान ऐसे करें आवेदन

इस Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana में किसान को 50% से 75% की सब्सिडी दी जाती है जिसमे किसान कम से कम 4 देशी गायों से अपने रोजगार की शुरुआत कर सकता है आज के इस आर्टिकल में आपको बिहार देशी गौपलान योजना का आवेदन कैसे करें, गौपलाना के लिए जरुरी दस्तावेज, पात्रता और लाभ कैसे लिया जाएगा इन सभी तथ्यों पर पूरा विचार करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2023

बिहार देशी गौपालन योजना आवेदन फॉर्म, Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration, Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Apply Online, Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Form Kaise Bhare, Desi Gaupalan Protsahan Yojana Bihar 2023, Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Last Date, Desi Gaupalan Protsahan Yojana Status Check, देशी गौपालन किसान को मिलेगा 10 लाख रू लोन, देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म, देशी गौपलान में 75% की सब्सिडी किसान को मिलेगी, देशी गौपालन प्रोत्सहान योजना रजिस्ट्रेशन कब किया जाएगा ,

बिहार देशी गौपलान प्रोत्साहन योजना क्या है

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश की बेरोजगारी की दर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में देशी गौपलाना प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर गाय पालना के लिए 10 लाख रुपया तक का लोन ले सकता है और इस लोन पर राज्य सरकार द्वारा 50% से 75% की आर्थिक सब्सिडी भी दी जाती है ताकि हरेक गरीब किसान अपने पशुपलाना व्यवसाय की शुरुआत कर सकें आपको बता दें बिहार की नितीश सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को लाभ प्रदान करने के उधेश्य से योजना को लागु किया है |

आप अगर Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो आप 1 अगस्त 2023 से 1 सितम्बर 2023 के बिच इसका आवेदन फॉर्म भर सकतें है पैसा बैंक द्वारा सीधे खाते में भेजा जाएगा | इस योजना की घोषणा बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2023 के बजट में जारी की है जिसके बाद 1 अगस्त से आवेदन फॉर्म भरने की प्रोसेस को शुरू करने जा रही है |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration

बिहार प्रदेश के ग्रामीण किसानों के लिए सरकार की और से विशेष मौका दिया है जिसके माध्यम से किसान अपने रोजगार की शुरुआत कर सकतें है ये रोजगार तभी शुरू किया जाएगा जब किसान Desi Gaupalan Protsahan Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे आज वर्तमान में बिहार सरकार गायों के व्यवसाय को शुरू करने के लिए हरेक किसान को 1,60,000 से 10,00000 रुपया तक का लोन बिलकुल कम ब्य्जा पर दे रही है इसमें राज्य सरकार द्वारा sc/st समुदाय के नागरिकों को 75% की सब्सिडी प्रदान करेगी वहीं ओबीसी और जनरल समुदाय के नागरिकों को 50% का अनुदान प्रदान करेगी |

यानि sc/ st समुदाय के लोग 5,00000 रुपया का देशी गौपालन प्रोत्साहन लोन लेना चाहते है तो उस किसान को 3,50,000 रुपया की सब्सिडी मिलेगी और ओबीसी और जनरल समुदाय के लोन 10 लाख रुपया का लोन लेते है तो उस किसान को 5,00000 रुपया का अनुदान मिलेगा ये लोन वैसे गायों पर निर्भर करता है जितनी संख्या में आपके पास देशी गाय है तो उसी के आधार पर लोन मिलेगा |

देशी गौपालन किसान को मिलेगा 10 लाख रू लोन

मुख्यमंत्री सरकार ने देशी गौपालन के लिए किसानों को 10 लाख रुपया तक का लोन देने का फैसला किया है इसमें किसान के पास जितनी गाय होगी उसी के आधार पर लोन की राशी दी जाएगी इसमें हर जाती वर्ग के गरीब किसान लाभ ले सकतें है जो बेरोजगारी की दर-दर ठोकरे खा रहा है अब बिहार के किसानों के लिए विशेष अवसर राज्य सरकार द्वारा दिया गया है जिसके माध्यम से कोई भी किसान बेरोजगार नही होगा सभी के पास रोजगार होंगे और बिहार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की क्षमता में भी इजाफा होगा अब अगर कोई भी जरूरतमंद किसान Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आप पहले पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाए तभी आपको बिहार देशी गाय पालन के लिए लोन दिया जाएगा |

बिहार हर घर बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बिहार में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए 

कन्या उत्थान योजना आवेदन फॉर्म

बिहार बालिका बालक साइकिल योजना पंजीयन शुरू

देशी गौपलान में 75% की सब्सिडी किसान को मिलेगी

आपको बता दें बिहार सरकार ने देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों को 50% से 75% की सब्सिडी देने का ऐलान किया है इसमें किसान को जब सरकार द्वारा अधिकतम 10 लाख रुपया तक का पशु लोन दिया जाएगा तो इसमें sc/ st वर्ग के किसानों को 75% की सब्सिडी मिलेगी वहीँ OBC , General समुदाय के किसानों को 50% की सब्सिडी मिलेगी इस सब्सिडी के साथ किसान लोन की किस्तों को समय पर भुगतान करेंगे तो बैंक द्वारा अलग से सब्सिडी या छुट देने का प्रावधान भी जारी कर सकती है वैसे सरकार बैंक लोन को आप जितना जल्दी और समय पर चुकता करेंगे उतना ही आपको फायदा होता है वरना नुक्सान भी इतना होता है की लोन की पेनेल्टी इतनी हो जाती है की किसान को चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है |

Details of Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration

पोस्ट का नाम बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
उधेश्य प्रदेश के ग्रामीण किसानों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना
लाभार्थी सभी किसान परिवार
बजट राशी 2000 करोड़ रुपया ( अनुमान के हिसाब से )
लोन अमाउंट 10,00000 रुपया अधिकतम
डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर आदि
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
वेबसाइट लिंक https://dairy.bihar.gov.in/

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन 2023 – उधेश्य

नितीश सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार किसान जिनके पास जमीन काफी कम है उनको देशी गौपालन योजना के अंतर्गत जोड़ना और उनको 10 लाख रुपया तक लोन उपलब्ध करवाना जिससे किसान अपने स्वरोजगार की शुरुआत गौपालन से कर सकें और किसान अपने घर पर ही रहकर अपने पशुपलाना की शुरुआत कर सकें इसमें राज्य सरकार डेरी उद्योग को बढ़ावा देने का भी साथ में उधेश्य रखा है ताकि दूध उत्पादन की क्षमता में भी लगातार बढ़ोतरी रहें यही उधेश्य पूरा करने के लिए इस योजना को लागु किया है ये योजना पूरा बिहार राज्य के किसानों के लिए है जो भी लाभ लेना चाहते है वे जल्दी से Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Portal पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकतें है |

देशी गौपालन प्रोत्सहान योजना रजिस्ट्रेशन कब किया जाएगा

प्रदेश वासियों के लिए बिहार सरकार की Desi Gaupalan Protsahan yojana को शुरू किया है जिसकी आवेदन प्रक्रिया को सरकार ने 1 अगस्त 2023 से शुरुआत कर दी है और देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना लास्ट डेट की बात करें तो 1 सितम्बर 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिस्क्जे बारे में निचे चार्ट में देख सकतें है |

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना आवेदन की तारीख 1 अगस्त 2023
देशी गौपालन की लास्ट डेट 1 सितम्बर 2023

5 देशी गौपालन पर कितना प्रोत्साहन अनुदान मिलेगा

आपको बता दें की बिहार सरकार ने जो देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना का लाभ प्रदेश के हर जाती धर्म के किसान को मिलेगा इसमें किसी जाती विशेष को लाभ नही दिया जाएगा सभी को सम्मान रूप से दिया जाएगा लेकिन अगर अनुदान की बात की जाती है तो sc/st समुदाय के किसानों को बिहार सरकार 75% की सब्सिडी प्रदान करती है और ओबीसी और जनरल केटेगरी के किसानों को 50% की सब्सिडी प्रदान करती है अब बात करते है की अनुदान कितना मिलेगा अगर हम 5 गायों पर लेना चाहते है |

गायों की कुल संख्या गाय खरीदने की लागत ओबीसी की अनुदान सब्सिडी राशी sc/ st वर्ग की अनुदान राशी
दो देशी गायों पर 2,42,000 रुपया 50% सब्सिडी ( 1,21,000 रुपया छुट )1,81,000 ( 75% सब्सिडी )
5 गायो पर 5,40,000 रुपया 50%सब्सिडी ( 2,72,000 रुपया छुट )3,84,000 रुपया ( 75% सब्सिडी )
10 गायों पर 10,42,000 रुपया 50% सब्सिडी ( 5,21,000 रुपया छुट )7,12,000 रुपया ( 75% सब्सिडी )

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के जरुरी दस्तावेज ( Required Documents )

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की आवश्यक पात्रता

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना जरुरी है
  • किसान की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य होना जरुरी है |
  • लाभार्थी किसान का बैंक खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है |
  • आवेदक किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना अनिवार्य है |
  • पहले से ही किसान किसी भी बैंक का कर्जदार नही होना चाहिए |
  • आवेदक किसान के पास रोजगार नही होना चाहिए |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration 2023 – विशेषताएँ एवं लाभ

  • मुख्यमंत्री नितीश सरकार द्वारा शुरू की गई देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानों को मिलेगा |
  • जिस किसान के पास 2 हेक्टेयर कम से कम भूमि है वहीँ किसान योजना का लाभ उठा सकतें है |
  • बिहार सरकार ने छोटे बेरोजगार किसानों को देशी गाय पालन के लिए 10 लाख रुपया तक लोन देने का फैसला किया है |
  • इस योजना में किसानों को 75% तक की आर्थिक सब्सिडी दी जाएगी |
  • जो किसान sc/st समुदाय से है उनको बिहार सरकार की और से 75% का अनुदान दिया जाएगा |
  • ओबीसी और जनरल केटेगरी के किसानों को 50% की अनुदान राशी छुट के तौर पर दी जाएगी |
  • बिहार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है |
  • जो किसान देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन करवाए |

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

राज्य के जो किसान देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार अपना पंजीकरण करवाए ताकि आवेदन में त्रुटी ना हो –

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Registration
  • सबसे पहले लाभार्थी किसान को Desi Gaupalan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/ पर जाए |
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात् होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको login के विकल्प पर क्लिक करना है |
बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  • इसके पश्चात् आपको होम पेज पर ही ”आवेदक के लिए लॉग इन करें” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • login के लिए आपको register मोबाइल नंबर और केप्चा कोड को इंटर करना है |
बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  • इसके बाद फिर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ” registration Form” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म पेज खुल जाएगा |
  • इस फॉर्म पेज में आपको किसान का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को भरना है |
  • इसके पश्चात् आपको निचे ok बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको डाक्यूमेंट्स को upload करना होगा |
  • दस्तावेज upload करने के पश्चात् निचे सुब्सिद्त बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपका आवेदन देशी गौपालन योजना में सफलतापूर्वक हो जाएगा |
  • इस पारकर आप ” बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना ” में रजिस्ट्रेशन कर सकतें है |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Status Kaise Check Kare

जिन किसान भाइयों ने देशी गौपालन योजना में रजिस्ट्रेशन किया है वे अपने फॉर्म की स्थति को देख सकतें है और अपने आवेदन फॉर्म के स्टेटस को चेक कर सकतें है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको user id और password की जरूरत होगी |
  • लॉग इन होने के पश्चात् आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को इंटर करना होगा |
  • निचे चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • आपकी स्क्रीन पर पहले से किये गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • इस पारकर आप अपने देशी गौअपलं प्रोत्साहन योजना स्टेट्स को चेक कर सकतें है |
बिहार के खेतों की मेड़ पर पेड़ – पौधे लगाने पर मिलेंगे 60000 रूपये
बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना आवेदन फॉर्म

( FAQs ) Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2023

1 . बिहार देशी गौपालन योजना कब शुरू की गई?

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2023 में की गई |

2 . देशी गौपालन योजना की लास्ट डेट कब है?

बिहार देशी गौपालन योजना की लास्ट डेट 1 सितम्बर 2023 है इससे पहले-पहले किसान अपना पंजीकरण करवा सकतें है |

3 . बिहार देशी गौपालन योजना आवेदन कब शुरू होगा?

नितीश सरकार ने बिहार देशी गौपलान योजना की आवेदन प्रक्रिया को 1 अगस्त 2023 से शुरुआत कर दी है |

4 . Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana में लोन कितना मिलेगा?

बिहार सरकार किसानों को देशी गौपालन योजना में 10 लाख रुपया तक लोन प्रदान करेगी |

5 . बिहार देशी गौपालन योजना की आवेदन प्रोसेस कैसे होगी?

देशी गौपालन योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल से की जाएगी जो किसान रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे आज ही https://dairy.bihar.gov.in/ लिंक पर जाकर अपना आवेदन कर सकतें है |

Leave a comment