बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म – Balak-Balika Protsahan Yojana Apply Online

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म (Balak-Balika Protsahan Yojana Apply Online) :-बिहार सरकार ने प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ने एवं प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के उधेश्य से इन मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य के कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को राज्य सरकार की और से 10,000 रुपया की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और जो बच्चे अनुसूचित जाति एवं जनजाति , पिछड़ा वर्ग से है और वे अग्रे 10 वीं की परीक्षाओं में द्वितीय स्थान की प्राप्ति करते है उनको बिहार सरकार की और से 8,000 रुपया की सहायता राशी देने की घोषणा की है |

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म - Balak-Balika Protsahan Yojana Apply Online
बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म – Balak-Balika Protsahan Yojana Apply Online

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म

Balika Protsahan Yojana Apply Form | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड | बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply | बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना | Balika Protsahan Yojana Panjiyan Form | बिहार बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना लिस्ट | बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म |

Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply

प्रदेश सरकार ने बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं गरीब परिवार के बेरोजगार युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिय शुरुआत में 840 करोड़ रुपया का बजट बनाया था लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार ने प्रदेश की बढती जनसँख्या को देखते हुए इस बजट राशी में 14,00 करोड़ रुपया का और इजाफा किया है जो की टोटल राशी अब 2240 करोड़ रुपया हो गया है यह राशी राज्य सरकार इन गरीब बच्चो को हर साल वितरण करेगी जिससे बिहार राज्य के युवा बच्चे शिक्षा की और अगसर होंगे इससे बिहार राज्य की साक्षरता दर में भी निरंतर सुधार देखने को मिलेगा युवाओं को रोजगार के अवसर भी काफी मिलेंगे |

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार पंजीयन फॉर्म

जिससे वे अपने परिवार की जीवन जरुरतो को आसानी से पूर्ति कर सकते चलिय आज हम जानते है की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोतसाहन योजना क्या है , योजना का उधेश्य , लाभ , विशेषताएँ , गुणवता एवं online registration प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करने आले है इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Mukhyamantri Balak Balika Protasahan Yojana List Suchi

राज्य सरकार ने बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिय इस बल बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में शिक्षा का माहोल बढ़ता जाएगा बच्चे school जाने से घबराएंगे नही बच्चे शिक्षा को अपनी आदत बनाएँगे जिससे प्रदेश की साक्षरता दर वृद्धि की और अग्रसर होगी इसके लिय बिहार सरकार ने इन बच्चो के भविष्य को संवारने के लिय बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के मध्यम से प्रदेश के जो युवा छात्र छात्राएं कक्षा 10 th में प्रथम स्थान की प्राप्ति करेंगे |

उनको राज्य शिक्षा बोर्ड की और से 10,000 रुपया की प्रोत्साहन राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी और जो लाभार्थी बालक बालिकाएं अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग से है और अपनी 10 वीं परीक्षा में second division से पास हुए है उनको राज्य सरकार की और से 8,000 रुपया की प्रोत्साहन राशी वितरण की जाएगी प्रदेश सरकार राज्य के इन बेरोजगार गरीब परिवारों के युवाओं को रोजगार क और अग्रसर करने एवं उच्च शिक्षा एवं काम्पिटिशन परीक्षाओं की तैयारी के लिय आवश्यक धनराशी की उपलब्धता कराने के लिय राज्य सरकार तरह तरह की योजनाओं को प्रदेश में चलाई जा रही है |

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की बिहार राज्य के वे गरीब परिवार के बच्चे जिनके परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रुपया से कम है और उनके बच्चे राज्य की सरकारी school में शिक्षा ग्रहण करते है उन बच्चो को उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय कुछ आर्थिक राहत पहुँचाने के उधेश्य से इस bihar balak balika protsahan yojana को शुरू किया है बिहार सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के हर ग्रामीण तथा शहरी परिवार के बच्चो को दिया जाएगा जोकि शिक्षा में रूचि रखते है उनके लिय सरकार ने 2240 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है जिसका लाभ प्रदेश के हर छात्र वर्ग को दिया जाए इसमें किसी प्रकार का जाती विशेष भेदभाव नही रखा जाएगा सबको सामान रूप से अवसर प्रदान किए जाएगे |

जिन बच्चो ने 10 th की परीक्षाओं में frist division से पास की है और वे आगे की शिक्षा को ग्रहण करना चाहते है उन बच्चो को शिक्षा विभाग की और से 10,000 रुपया की मदद राशी वितरण की जाएगी और जो बच्चे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग या दलित परिवार के बच्चे कक्षा 10 वीं में second division से पास आउट होते है उनको राज्य सरकार 8, 000 रुपया का विशेष सहायता राशी देने की घोषणा की है जिससे प्रदेश के बच्चो को शिक्षा की और रूचि होगी और प्रदेश की शिक्षा दर निरंतर वृद्धि होगी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे |

बिहार बाल सहायता योजना पंजीयन फॉर्म
लड़कियों के लिए सरकारी योजना
लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2022 बिहार
बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन फॉर्म
बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पंजीयन
बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए 
बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए

मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

बिहार राज्य के बच्चे इस बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत online रजिस्ट्रेशन करवाने की सोच रहे है तो आवेदन के लिय राज्य सरकार ने online shiksha portal को शुरू कर दिया है यह योजना प्रदेश के हर युवाओं के भविष्य को सुधारने के उधेश्य से शुरू की गई है इसका आवेदन बिहार के सभी युवा छात्र छात्राएं कर्र सकती है राज्य सरकार चाहती है की बिहार के बच्चे शक्षा की और रूचि रखे और इससे बिहार की साक्षरता दर भी पढ़े इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार नए online पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया है आएदन करने से पहले लाभार्थी बच्चों के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जोकि आधार कार्ड से link हो तभी आप mukhyamantri balika protsahan yojana का लाभ उठा सकते है

Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana – Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के अभी छात्र छात्राएं
उधेश्यबिहार राज्य की साक्षरता दर में सुधार करना
योजना typesराज्य स्तरीय योजना
वितीय बजट राशी2240 करोड़ रुपया
वितीय सहायता राशीअनुसूचित जाति एवं जनजाति को 8,000 रुपया , frist division के बच्चों को 10,000 रुपया
योजना विभाग का नामबिहार ई कल्याण शिक्षा विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट linkhttp://edudbt.bih.nic.in/

Bihar Balik Protsahan Yojana के लाभ व् विशेषताएँ

  • बिहार सरकार ने bihar balak balika protsahan yojana का लाभ प्रदेश के हर छात्र छात्राओं को देने का ऐलान किया है
  • इस मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिय राज्य सरकार ने 2240 करोड़ रुपया का बजट वितरित किया है जिससे राज्य की साक्षरता दर को सुधार जा सके |
  • जिन छात्र छात्राओं ने कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान ( frist division ) से पास की है उन बच्चो को शिक्षा विभाग की और से 10,000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
  • जो बच्चे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय से है उन बच्चो को 10 वीं की परीक्षा में second division आने पर भी राज्य सरकार 8,000 रुपया की विशेष सहायता राशी देने की घिओश्ना की है
  • इस बिहार बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदेश के उन परिवारों के बच्चो को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से कम है
  • जो बच्चे mukhyamantri balak balika protsahan yojana का लाभ लेना चाहते है वे अविवाहित होने आवश्यक है
  • बिहार राज्य के बच्चे बिहार की सरकारी school से अध्ययन करने वाले होने जरुरी है

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी छात्र छात्राएं बिहार राज्य के मूलनिवासी होने अनिवार्य है
  • बच्चो के परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए
  • युवा साथी कक्षा 10 वीं में frist division से पास आउट होने चाहिए तभी आपको 10,000 रुपया मिलेंगे
  • जिन बच्चो नए कक्षा 10 वीं में second division से पास की है वे बच्चे अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से होना आवश्यक है
  • लाभार्थी युवा छात्र छात्राओं के पास किसी प्रकार का रोजगार नही होना चाहिए
  • लाभार्थी बच्चो की आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बिच होना अनिवार्य है
  • बच्चो के पास राजकीय school में शिक्षा ग्रहण करने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के documents

  • अभियार्थी युवा का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
  • मुलनिवास पत्रमण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 1.50 लाख रुपया से कम )
  • बैंक अकाउंट number
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • माता-पिता आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें

राज्य के जो इच्छुक अभियार्थी इस बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप निचे बताए गए कुछ simple steps है उनको follow करें ताकि फॉर्म भरने में गलतियां ना हो |

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022
बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
  • आप जैसे ही वेबसाइट के link पर click करेंगे तो आपकेसामने स्क्रीन पर योजना का home page open हो जाएगा |
  • जिसमे आपको योजना के कुछ दिशा निर्देश एवं आंकलन के बारे में डेटा बताए गए है |
  • इसके बाद आपको लॉग इन वाले option पर click करना होता है |
बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022
बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
  • इसमें आपको अपनी registred id और password को enter करना होता है और ok कर देना है |
  • फिर आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको स्क्रीन को निचे की और स्क्रॉल करना होता है |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2021
बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

bihar balak balika protsahan yojana list kaise dekhe

  • जैसे ही निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको निचे new registration का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है |
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म open हो जाएगा |
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको लाभार्थी बच्चे का नाम , पिता का नाम , आधार number , शेक्षणिक योग्यता रजिस्ट्रेशन number , बैंक डिटेल्स और address को भरना होता है |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2021
  • उसके बाद बताए गए documents को verify करना होता है सभी दस्तावेज जब verify कर दिए जाए तो उसके बाद आप submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |

Balika Protsahan Yojana Apply Form ,  (10वी पास) प्रोत्साहन योजना आवेदन , मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड,बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म , Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply , बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना, Balika Protsahan Yojana Panjiyan Form , बिहार बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना लिस्ट, बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म , bihar balak balika protsahan yojana list kaise dekhe, बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म, Balak-Balika Protsahan Yojana Apply Online,