भैंस पर लोन कैसे मिलेगा : bhains / beffalo Loan Yojana 2022

भैंस पर लोन कैसे मिलेगा :- किसान भाइयों आप सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है इसमें पौराणिक काल से किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय करते थे जिसके सहारे अपने परिवार का जीवन यापन बड़ी आसानी से कर लेते थे इसी पौराणिक परम्परा को जारी रखने के लिय मोदी सरकार ने देश में पशु लोन योजना को शुरू किया है इस योजना में आप गाय , भैंस , बकरी , सूअर और ऊंट जैसे सभी पशुओं पर लोन ले सकते है सरकार किसानों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिय देश में Pashu Loan Yojana 2022 को लोंच किया है |

अब देश के किसान अपनी इच्छा के अनुसार पशुओं पर लोन लेना चाहते है तो उनके दिमाग में सवाल उत्पन्न होते है की एक गाय पर पशु लोन कितना मिलेगा या फिर एक भैंस पर पशु लोन कितना मिलेगा इस प्रकार के कई सरे सवाल दिमाग में चलते रहते है तो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आपको सभी पशुओं पर लोन लेने की पूरी प्रोसेस बताने वाले है आप लगातार जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

भैंस पर लोन कैसे मिलेगा
भैंस पर लोन कैसे मिलेगा

Bhains Loan Scheme 2022

Pashu loan scheme क्या है , pashu Kisan credit card scheme ऑनलाइन कैसे करे, kisan credit card Yojana कैसे मिलेगा, pm kisan Samman Nidhi Yojana , pashu beema yojana , भैंस पर लोन कैसे मिलेगा ,Pashu Loan Yojana 2022 , गाय भैंस पर लोन कैसे मिलेगा , Bhains Loan Scheme 2022 , गाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन पंजीयन , Pashu Loan Kaise Milega 2022 , Sarkari pashu loan Yojana registration, भैंस लोन के लिए आवेदन कैसे करे , Cow Buffalo Loan Scheme Registration , गाय भैंस लोन योजना पंजीयन , पशुपालन लोन कैसे लिया जाता है?,  Pashu Kisan Credit Card, gaay Loan Yojana Form, भैंस लोन योजना, पशु क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए, पशु पर लोन कैसे मिलता है?,एक भैंस पर कितना लोन मिलता है ?,

पशु लोन कैसे लें 2022 में

फ्रेंड्स आपको बता दें जिस दिन से देश में मोदी सरकार ने पशु लोन योजना को शुरू किया है उसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों के लगभग 4 करोड़ से अधिक किसानों से अभी तक पशु लोन लिया है और उनको सरकार की और से अच्चा खासा लोन दिया गया है और वे अपने पशु व्यवसाय को अच्छी तरह चला रहें है अब आपको भी 2022 में पशु लोन लेना है तो उसके लिय आपके पास कम से कम 5 पशु होना जरुरी है और आप किसी भी सरकारी बैंक के कर्जदार नही होने चाहिए तब तो आपको भी बहुत आसानी से pashu loan मिल जाएगा |

एक भैंस पर कितना लोन मिलेगा

किसान भाइयों आपको बता देतें है की देश के किसी भी राज्य का किसान अगर एक भैंस पर पशु लोन लेना चाहते है तो सरकार प्रत्येक किसान परिवार को एक भैंस पर 60,249 रुपया का लोन उपलब्ध करवा रही है यानि आपको एक भैंस पर लगभग 60,000 रुपया का लोन मिलेगा लेकिन किसान भाइयों लोन उसी किसान परिवार को मिलेगा जिनके पास कम से कम 5 भैंस है तभी आप भैंस पर लोन ले सकतें है यानि अगर आपके पास 5 भैंस है तो सरकार की और से आपको 2,50,000 रुपया से 3,00000 रुपया तक का लोन बैंक द्वारा आसानी से मिल जाएगा |

पशु लोन की ब्याज रेट कितनी होगी

केंद्र सरकार ने पशु लोन की ब्याज दर को वैसे तो सरकार ने पशु लोन की ब्लयाज रेट को 7 % कर रखा है जोकि बिलकुल कम कर रखा है लेकिन आपको दो तरीके की ब्याज दर देनी होगी यानि अगर आपके पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड है तो फिर आपको ब्याज की दर मात्र 4 % की रेट से देना होगा और अगर आप इसी ब्याज की राशि को समय पर किश्तों में जमा करवाते है तो सरकार अलग से आपको 15 % तक की आर्थिक सब्सिडी भी प्रदान करती है वाही अगर आपके पास pashu kisan credit card उपलब्ध नही है तो फिर आपको मात्र 7 % की ब्याज रेट जमा करवानी होगी |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

भारत सरकार ने देश के किसान परिवारों के लिय पशु किसान क्रेडिट कार्ड पोर्टल को लोंच किया है जिसमे जो किसान पशुपालन व्यवसाय से रोजगार करते है उनको विशेष छुट देने का प्रावधान रखा है यह Credit card राज्य की नजदीकी बैंक शाखा में बनाया जाता है इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड को देश का कोई भी किसान परिवार बनवा सकता है बस शर्त इतनी है की जो किसान जिस बैंक से Pashu Kisan Credit Card बनवाना चाहता है |

उस बैंक में किसान का बैंक अकाउंट होना चाहिए इस कार्ड के माध्यम से कोई भी किसान पशुओं की खरीद करता है या फिर पशुओं पर लोन लेता है तो भारत सरकार भारतीय रिजर्व बैंक की और से ब्याज और सब्सिडी में भारी छुट दी जाती है |

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये | Apply For Pashu Kisan Credit Card

इस बहुमूल्य कार्ड को बनवाने के लिय आपको नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क करना होगा जहाँ पर आपका पहले से ही बैंक अकाउंट खुलवा रखा है आपको बता देते है की भारत की सभी सरकारी बैंकों में पशु किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया जाता है लेकिन जो व्यापारीक बैंक जैसे – SBI , Punjab National , HDFC , Kendra bank , ICICI आदि बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बनवाया जाता है |

भैंस पर लोन कैसे लें

जो किसान भाई गाय पर लोन लेना चाहते है तो उसके लिय किसान के पास मिनिमम 5 भैंस का होना आवश्यक है और साथ में सभी दुधारू पशु होने अनिवार्य है तभी आप गाय पर लोन ले सकतें है आपको बता दें जब आप भैंस पर लोन लेने के लिय बैंक जाएँगे तो बैंक मेनेजर अधिकारी आपके पशुओं का healths certificate भी मांगते है क्योकि पशु लोन केवल स्वस्थ पशुओं पर ही दिया जाता है क्योकि दोस्तों जब किसान किसान का पशु किसी बीमारी के कारण मर जाता है तो उस किसान का पशु लोन माफ़ कर दिया जाता है |

पशु लोन की आवश्यक पात्रता

  • किसान भारत देश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है |
  • किसी पर किसी प्रकार का पहले से ही कर्ज नही होना चाहिए |
  • लाभार्थी किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की भूमि होना अनिवार्य है |
  • किसान की आयु 18 साल से 40 सक ए मध्य होना जरुरी है |
  • किसान के पास कम स कम 5 पशु होने अनिवार्य है |

भैंस लोन लेने के लिय क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

  • किसान का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पशु का healths certificate
  • किसान की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • भूमि के कागजात

भैंस पर लोन कैसे लिया जाता है

देश के किसी भी राज्य का किसान अगर एक भैंस पर लोन लेना चाहते है तो आप निचे बताये गए कुछ साधारण दिशा निर्देश उनको फॉलो करें ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो |

  • किसान भाई सबसे पहले आपके पास ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है |
  • उसके पश्चात आपके नजदीक में जो बैंक शाखा है जिसमे आपका बैंक अकाउंट है वहां पर जाना होगा |
  • इसके बाद बैंक मेनेजर को आप पशु लोन योजना के बारे में पूछना होगा |
  • जानकारी मिलने के पश्चात् आपको पशु लोन योजना आवेदन फॉर्म को लेना है |
  • उस फॉर्म में आपको किसान की डिटेल्स जैसे किसान का नाम , पिता का नाम , एड्रेस , मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , आधार कार्ड , नंबर , मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स को अच्छी तरीके से ध्यान से भरें |
  • अब आप पूछे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कोपी को फॉर्म के साथ अटेच करना है |
  • अब आप इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
  • अगले 10 से 15 दिनों में आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी उसके बाद आपको लोन की राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी |