20 Bakri Par Kitna Loan Milega – 20 बकरियों से किसान हर महीने लाखों की कमाई करें, पूरी जानकारी हिंदी में

बकरी लोन योजना रजिस्ट्रेशन, Bakri Loan Yojana Apply Online, Bakri Loan Yojana Download Form, Bakri Loan Yojana Online Apply Process, बकरी लोन सब्सिडी योजना राजस्थान, बकरी लोन सब्सिडी योजना उत्तरप्रदेश 2023, बकरी लोन सब्सिडी योजना क्या है?, बकरी पालन लोन योजना आवेदन फॉर्म, 10 बकरियों पर कितना लोन मिलेगा, 20 बकरियों पर कितना लोन मिलेगा, बकरी लोन योजना के जरुरी दस्तावेज, बकरी लोन योजना के फायदे क्या है, 20 Bakri Par Kitna Loan Milega, बकरी लोन सब्सिडी योजना 2023, Bakri Loan Benefits in Hindi बकरी लोन योजना फॉर्म, बकरी लोन बैंक ,

20 Bakri Par Kitna Loan Milega – ( 20 बकरी पर कितना लोन मिलेगा ) :- आज के दिन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के किसान परिवार जिनके पास जमीन नही है उनके लिए बकरी पालन लोन योजना को शुरू किया है ताकि देश का कोई भी किसान बेरोजगार नही रहें इस बेरोजगारी की दर को कम करने एवं किसानों को स्वरोजगार की और प्रोत्साहित करने के लिए नए सिरे से देश में बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना को शुरू कर रखा है जिसमे किसानों को 1,50,000 से 4,00000 रुपया तक का लोन दे रही है |

20 Bakri Par Kitna Loan Milega - 20 बकरियों से किसान हर महीने लाखों की कमाई करें , पूरी जानकारी हिंदी में
20 Bakri Par Kitna Loan Milega – 20 बकरियों से किसान हर महीने लाखों की कमाई करें , पूरी जानकारी हिंदी में

इसके साथ-साथ इस लोन पर किसान लाभार्थियों को 50% की सब्सिडी भी प्रदान करती है आज के इस आर्टिकल में 20 बकरी पर कितना लोन मिलेगा, बकरी लोन के लिए जरुरी दस्तावेज कौनसे होंगे तथा बकरी पालन लोन कहाँ से मिलेगा और कितना मिलेगा इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे ताकि हर किसान के सवालों के जवाब इस एक आर्टिकल में मिल जाए आप लगातार इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना |

20 Bakri Par Kitna Loan Milega | बकरी लोन सब्सिडी योजना 2023

जो किसान बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो उनके लिए आज सरकार की और से 4 लाख रुपया तक का लोन प्रदान करती है अब अगर आप 20 बकरी पर लोन लेना चाहते है तो सरकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक कीओर से आपको 1,50,000 रुपया तक का लोन आसानी से मिल सकता है क्योकि केंद्र सरकार हर ग्रामीण क्षेत्र के किसान को खुद का रोजगार देने के उधेश्य से ही देश में बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना को शुरू किया है यह योजना भारत के सभी राज्यों में चालू है कोई भी किसान इसका आवेदन फॉर्म भर सकता है |

इस योजना में किसान को 50% की आर्थिक सब्सिडी भी मिलती है तो आप जरुरी Bakri Palan Loan Yojana की शुरुआत करें अब ज्यादातर किसान यह सोच रहें है की 20 बकरी पर लोन कैसे मिलेगा तो आपको निचे पूरी जानकारी मिलेगी आप लगातार आर्टिकल को पढतें रहें |

बकरी लोन सब्सिडी योजना 2023 का उधेश्य

सरकारी का उधेश्य है की देश के सभी राज्यों के किसान परिवार जिनके पास जमीन नही है और जिनके पास जमीन होने के बावजूद भी बेरोजगारी है उन सभी ग्रामीण किसान परिवारों को खुद का रोजगार देना है इसी लक्ष्य को लेकर केंद्र सरकार ने अभी पशुपालन योजना के अंतर्गत Bakri Palan Yojana को लागु किया है |

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले किसान को सरकारी बैंक की और से 1,50,000 से 4,00000 रूपया का लोन दिया जाता है और जो किसान समय पर बकरी लोन की राशी को किस्तों में भुगतान करेगा उसको 50% की सब्सिडी भी सकरी बैंक की और से मिलेगी ध्यान रहें बकरी लोन सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा |

20 Bakri Par Kitna Loan Milega 2023 Me – Highlights

पोस्ट का नाम 20 बकरी पर कितना लोन मिलेगा
योजना का शुभारम्भ किया मोदी सरकार द्वारा
शुरुआत कब हुई 1 अप्रेल 2023 को
विभाग कृषि विभाग मंत्रलय
उधेश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को स्वरोजगार प्रदान करना
लाभार्थी भूमिहीन किसान परिवार
लोन राशी 1,50,000 – 4,00000 रुपया
पीडीऍफ़ फॉर्म online download
लोन सब्सिडी 50% – 60% सब्सिडी
योजना का सञ्चालन भारत सरकार
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन / ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट लिंक https://sbi.co.in/

20 बकरी लोन लेने के मुख्य लाभ क्या है | Bakri Loan Benefits in Hindi

  • बकरी पालन लोन योजना का लाभ देश का कोई भी किसान परिवार उठा सकता है |
  • इस बकरी लोन योजना के अंतर्गत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन किसान परिवारों को देने का निश्चय किया है |
  • भारत सरकार की बकरी लोन योजना में प्रत्येक किसान को 1,50,000 से 4,00000 रुपया तक का लोन सम्मान ब्याज दर पर दिया जाएगा |
  • प्रत्येक किसान को बकरी लोन सब्सिडी योजना में 50% – 60% की सब्सिडी दी जाती है |
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार के किसानों को 60% की सब्सिडी सरकार द्वारा वहन की जाती है |
  • सामान्य वर्ग के किसान लाभार्थियों को 50% की सब्सिडी दी जाती है |
  • बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 7% ब्याज दर पर लोन दिया जाता है |
  • Bakri Loan Yojana में ब्याज दर को 4% देने के लिए आवेदक किसान के पास Pashu Kisan Credit Card होना अनिवार्य है |
  • पशु पालन लोन योजना से किसान बेरोजगार नही होगा सभी किसान हर महीने लाखो की कमाई कर सकतें है |
  • 20 बकरी पर किसान हर महीने 1 लाख रुपया आसानी से बना सकतें है |
Madhypradesh Pashupalan Loan Yojana
MP Ucch Shiksha Rin Guarantee Yojana
महिला समूह लोन कैसे मिलेगा, पूरी जानकारी
किसानों को मिलेगा बिना गारंटर के 1.80 लाख का लोन
पीएम  मुद्रा लोन योजना पंजीयन फॉर्म
अब छोटे दुकानदारों को मिलेगा 50000 से 200000 का लोन फ्री में
पशु लोन उत्तर प्रदेश 2023
पशु लोन योजना राजस्थान
2023 में मुर्गी पालन लोन कैसे ले
बकरी लोन योजना 2023
2023 में डेयरी लोन कैसे ले

बकरी लोन सब्सिडी योजना की पात्रता एवं मानदण्ड | Bakri Loan Yojana Eligibility in hindi

  • आवेदक किसान परिवार भारत देश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • लाभार्थी किसान के पास 5 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नही होना चाहिए |
  • किसान के पास पहले से ही किसी अन्य प्रकार का सरकारी बैंक लोन नही होना चाहिए |
  • लाभार्थी की आयु सीमा 18 साल से 55 साल के मध्य होना चाहिए |
  • आवेदक किसान के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |
  • बकरी पालन लोन योजना में आप भेड़, बकरी दोनों का व्यवसाय कर सकतें है |
  • सरकारी नौकरी में कार्यरत लाभार्थी किसान को बकरी लोन नही दिया जाएगा |

बकरी लोन सब्सिडी योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना जरुरी है |
  • अगर पहले से ही पशु लोन ले रखा है तो आपको लोन नही दिया जाएगा |
  • बकरी लोन योजना में आपको 20 बकरी पर 4 लाख रुपया का लोन मिल सकता है |
  • बकरी लोन की ब्याज दर सरकार ने 4% से 7% रखी है सभी को समान रूप से देनी पड़ेगी |
  • आवेदक को बकरी लोन लेने के लिए कम से कम 10 बकरी होना अनिवार्य है |

Bakri Loan Yojana Documents | बकरी लोन सब्सिडी योजना के जरुरी दस्तावेज

  • किसान का राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र ( वोटर id कार्ड )
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आपकी शिक्षा के जरुरी डाक्यूमेंट्स
  • पैन कार्ड
  • बकरी का स्वास्थ्य सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • register मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी के जमीन के कागजात ( खसरा नंबर , जमाबंदी )
  • आभियार्थी किसान के पास बकरियों की संख्या का स्टेटमेंट

बकरी लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Bakri Loan Registration Prosess

देश के किसान बकरी लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो अभी वर्तमान में ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस को शुरू किया है आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को लगातार फॉलो करें ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो वैसे यह प्रक्रिया सरकारी बैंक के द्वारा पूरी की जाएगी और वहीँ से ही आपको बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा –

  • step 1. सबसे पहले आवेदक लाभार्थी को अपनी बकरियों की पशु चिकित्सालय डॉक्टर्स से स्वास्थ्य के बारे में चेक करवाना होगा बकरी कितनी स्वस्थ है |
  • step 2. इसके पश्चात् आपको बकरी लोन लेने के लिए पशु चिकित्सा केंद्र कार्यलय ऑफिस में जाना होगा |
  • step 3. वहां की ऑफिस से आपको बकरी लोन फॉर्म को लेना होगा |
  • step 4. बकरी लोन फॉर्म में लाभार्थी का नाम , आधार नंबर, बैंक डिटेल्स , जिला, तहसील , गाँव आदि को सही तरीके से भरना होगा |
  • step 5. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी दस्तावेजों की एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करनी होगी |
  • step 6. फॉर्म और दस्तावेज होने के पश्चात् फॉर्म को बैंक में लेकर जाना होगा |
  • step 7. बैंक अधिकारिक ओ फॉर्म चेक करवाना होगा |
  • step 8. इसके पश्चात् अधिकारी द्वारा फॉर्म की जाँच की जाएगी और आपको लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी |
  • step 9. इसके बाद आपको अगले 15 दिनों का समय दिया जाएगा उसके बाद आपके बैंक खाते में बैंक द्वारा आपको जरूरत के हिसाब से लोन दे दिया जाएगा |

बकरी लोन योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी | Bakri Loan Subsidy

देखीय किसान भाइयों बकरी लोन योजना में सब्सिडी सरकार द्वारा जाति विशेष के आधार पर अलग-अलग दी जाती है यानि अगर किसान पशुपालक अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार से है तो फिर आपको 60% की आर्थिक सब्सिडी दी जाती है यानि अगर आप 4,00000 रुपया का बकरी लोन 20 बकरियों पर लेते है तो आपको मात्र 1,80,000 रुपया का ही भुगतान वापिस बैंक में करवाना है वहीँ अगर आप सामान्य जाती वर्ग जैसे ओबीसी , सामान्य वर्ग आदि समुदाय से है तो फिर आपको 50% की सब्सिडी दी जाएगी उस कैश में आपको 2,00000 रुपया की सब्सिडी मिलेगी और 2 लाख ही वापिस लोन को चुकाना होगा इस प्रकार लोन को वापिस चुकाने के लिए गरीब किसान को ज्यादा दिक्कत नही होती है |

जाती वर्गमिलने वाली सब्सिडी
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग60 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रति बकरी
अन्य वर्ग ( ओबीसी, सामान्य वर्ग )50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रति बकरी

20 बकरी पर लोन लेने की ब्याज दर कितनी है

अगर कोई किसान 20 बकरी पर लोन 3,00000 रुपया का लेता है तो उस किसान को ब्याज दर के रूप में 7% ब्याज दर देनी पड़ती है यह ब्याज दर सामान्य तौर पर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है लेकिन अगर लाभार्थी किसान के पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो फिर किसान को केवल 4% ब्याज दर ही देनी पड़ती है इसलिए किसान आवेदकों से अनुरोध है की आप बकरी लोन लें से पहले Pashu Kisan Credit Card अवश्य बनवा लें |

(FAQs) बकरी लोन योजना 2023

प्रश्न 1 . बकरी लोन योजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर – वर्ष 2023-24 के बजट के बाद सुचारुरूप से लागु कर दी है |

प्रश्न 2 . बकरी लोन सब्सिडी योजना में कितना लोन दिया जाता है?

उत्तर – प्रत्येक आवेदक किसान को बकरियों के आधार पर ही लोन दिया जाता है लेकी आप न्यूनतम 1,50,000 से 4,00000 रुपया तक का लोन ले सकतें है |

प्रश्न 3 . बकरी लोन सब्सिडी योजना की ब्याज दर कितनी है?

उत्तर – बकरी लोन योजना में ब्याज दर सामान्य तौर पर 7% देनी पड़ती है और अगर पशु किसान क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो फिर आपको 4$ ब्याज दर देनी होगी |

प्रश्न 4 . बकरी लोन कहाँ से मिलता है?

उत्तर – देश की सभी सरकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की और से आपको लोन मिल सकता है |

प्रश्न 5 . 50 बकरी पर कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर – अगर कोई किसान 50 बकरियों पर लोन लेना चाहते है तो आप 4 लाख रुपया तक का पूरा लोन ले सकतें है और यह लोन आपको 4% ब्याज की दर पर आसानी से मिल जाएगा |

प्रश्न 6 . बकरी लोन कौन-कौनसी बैंक देती है?

उत्तर – बकरी लोन – SBI, PUNJAB NATIONAL, बड़ोदा , ICICI HDFC आदि बैंक द्वारा लोन मिल सकता है |

प्रश्न 7. बकरी पालन में सब्सिडी कितना मिलता है?

उत्तर – अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को 60% की सब्सिडी मिलती है और सामान्य वर्ग के किसानों को 30% से 50% की सब्सिडी मिलती है |

प्रश्न 8 . एक बार में कितने बकरे के बच्चे पैदा होते हैं?

उत्तर – बकरी अगर सामान्य तौर पर औसतन निकाले तो प्रति बकरी 2 बच्चों को जन्म देती है अब इसमें कुछ बकरिया तीन बच्चों को जन्म देती है लेकिन कुछ बकरिया 1BCHCHE को जन्म भी देती है |